Care

एलोवेरा से बने ये 3 हेयर मास्क, आपके बालों की हर समस्या को कर देंगे छूमंतर

Archana Chaturvedi  |  Oct 5, 2020
एलोवेरा से बने ये 3 हेयर मास्क, आपके बालों की हर समस्या को कर देंगे छूमंतर

एलोवेरा को ‘वन मैन आर्मी’ कहा जाता है। क्योंकि यह आपको एक बेहतर दिखने वाली त्वचा और हेल्दी बाल, दोनों ही पाने में मदद कर सकता है। एलोवेरा (Aloe Vera Hair Mask Recipe in Hindi) स्कैल्प को हाइड्रेट रखने में मदद करता है और बालों की ग्रोथ को भी बढ़ाता है। इसमें मौजूद गुण बालों को घना व खूबसूरत बनाते हैं। यह बालों की जड़ों के पीएच संतुलन बनाये रखने में भी मदद करता है। एलोवेरा बालों का झड़ना रोकता है, बालों की ग्रोथ बढ़ाता है, रूसी को दूर भगाता है, स्कैल्प की समस्याओं को दूर रखता है और बालों को कंडीशन भी करता है। अब इतने गुण होंगे तो ये बालों को स्वस्थ तो बनाएगा ही!

बेस्ट एलोवेरा हेयर मास्क रेसिपी DIY Aloe Vera Hair Mask Recipe in Hindi

अगर आपको भी लगता है आपके बालों का मेकओवर करने की जरूरत है तो आप इन 3 आसान एलोवेरा हेयर मास्क (DIY Aloe Vera Hair Mask Recipe) का इस्तेमाल कर, घर बैठे अपनी इच्छा पूरी कर सकती हैं। इनमें से कोई भी एलोवेरा हेयर मास्क को हफ्ते में एक बार लगाने से बाल घने, मुलायम व खूबसूरत बनते हैं। यही नहीं बालों की तमाम समस्या जैसे – डैंड्रफ, दो मुंहें बाल, बालों का झड़ना, बाल न बढ़ना और स्कैल्प इंफेक्शन आदि से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है। तो आइए जानते हैं कैसे बनाएं एलोवेरा हेयर मास्क –

https://hindi.popxo.com/article/diy-face-packs-for-uneven-skin-tone-in-hindi

एप्पल साइडर विनेगर औ रएलोवेरा का हेयर मास्क Apple Cider Vinegar and Aloe Vera Hair Mask

जिन लोगों के स्कैल्प में एलर्जी या रैशेज की समस्या है, बालों में खुजली होती है, ड्रैंडफ से परेशान हैं तो एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर का हेयर मास्क ट्राई करें। एलोवेरा जहां स्कैल्प को ठंडक पहंचा है और बालों को पोषण देता है वहीं एप्पल साइडर विनेगर में कैल्शियम, पोटेशियम, क्लोरीन, सोडियम और आयरन जैसे तत्व होते हैं, जो स्किन के साथ-साथ आपके बालों और स्कैल्प को क्लींज करता है। साथ ही स्कैप्ल का पीएच लेवल बैलेंस कर स्किन संबंधित परेशानियों से छुटाकार मिलता है। तो आइए जानते हैं कि एलोवेरा और एप्पल साइडर विनेगर हेयर मास्क (Aloe Vera And Apple Cider Vinegar Hair Mask) कैसे बनाएं – 
स्टेप 1- एक कटोरी में 4 टेबलस्पून एलोवेरा जेल लें और उसमें 2 टेबलस्पून एप्पल साइडर विनेगर मिलाएं।
स्टेप 2 – अगर आपके बाल ज्यादा ड्राई हैं तो इसमें एक चम्मच शहद भी मिलाकर एक पतला पेस्ट बना लें।
स्टेप 3 – इस मिक्सचर को बालों में कम से कम 30 मिनट तक लगा कर छोड़ दें और फिर बाल धो लें। ऐसा हफ्ते में कम से कम 2 बार करें।
https://hindi.popxo.com/article/facts-and-myths-about-hair-in-hindi

अंडा और एलोवेरा का हेयर मास्क Egg and Aloe Vera Hair Mask

अगर आपके बाल दो मुंहें हैं और बालों की ग्रोथ नहीं हो रही है तो एलोवेरा और अंडे से बाल बढ़ाने का तरीका बहुत लाभदायक है। अंडे और एलोवेरा में मौजूद पोषक तत्व आपके बालों और स्कैल्प को पोषण देते हैं, जबकि एलोवेरा के एंटीइंफ्लेमेटरी, एंटीसेप्टिक और मॉइश्चराइजिंग गुण स्कैल्प को स्वस्थ रखते हैं। इससे बाल बाउंसी दिखते हैं और इनकी ग्रोथ भी तेजी से होती है। जानिए अंडा और एलोवेरा हेयर मास्क (Egg and Aloe Vera Hair Mask) बनाने की विधि –
स्टेप 1 – दो अंडों का सफेद हिस्सा लें और इसमें एलोवेरा जेल डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
स्टेप 2 – अब इस पेस्ट को पूरे बालों पर अच्छी तरह से लगाएं।
स्टेप 3 – इस मास्क को कम से कम 1 घंटा बालों पर लगा रहना दें और फिर ठंडे पानी से धोने के बाद शैंपू कर लें।

एलोवेरा और दही का हेयर मास्क Yogurt and Aloe Vera Hair Mask

एलोवेरा जेल से बालों को चमक और नमी मिलती है, जिससे उनका झड़ना व टूटना कम हो जाता है। वहीं, ड्राई और डल बालों के लिए दही अमृत समान है। दही बालों की कंडीशनिंग करता है। एलोवेरा और दही दोनों की ही साथ में इस्तेमाल करने से आपको मिलेंगे हेल्दी, घने और चमकदार बाल। जानिए एलोवेरा और दही का हेयर मास्क (Yogurt and Aloe Vera Hair Mask) बनाने की रेसिपी –
स्टेप 1 – एलोवेरा की ताजा पत्ती से उसका गूदा निकालें और फिर उसे मिक्सी में पीस लें। 
स्टेप 2 – अब इसे एक कटोरी दही में अच्छी तरह से मिलाएं। अगर बाल ड्राई हैं तो थोड़ा-सा शहद भी मिला लें।
स्टेप 3 – इस पेस्ट को बालों व उनकी जड़ों में अच्छी तरह से लगा लें।
स्टेप 4 – मास्क सूखने के बाद गर्म पानी से भिगोए हुए तौलिए को निचोड़कर बालों पर लपेट लें और 20 मिनट तक लगाए रखने के बाद शैंपू से बाल धो लें।
https://hindi.popxo.com/article/hair-coloring-tips-at-home-in-hindi

Read More From Care