बॉलीवुड

Bigg Boss OTT Winner दिव्या अग्रवाल ने ब्रेकअप के बाद अपूर्व पडगांवकर से की सगाई, देखें PICS

Megha Sharma  |  Dec 6, 2022
Bigg Boss OTT Winner दिव्या अग्रवाल ने ब्रेकअप के बाद अपूर्व पडगांवकर से की सगाई, देखें PICS

Bigg Boss OTT की विनर दिव्या अग्रवाल ने करण जौहर द्वारा होस्ट किए गए इस रियलिटी शो में अपनी परफॉर्मेंस से सबका दिल जीत लिया था। प्रतीक सेजपाल के साथ उनकी नियमित रूप से होने वाली लड़ाइयां हमेशा फैंस का ध्यान आकर्षित करती थीं। इसी बीच हाल ही में दिव्या ने अपना 30वां जन्मदिन मनाया है। एक्ट्रेस ने अपने जन्मदिन के मौके पर लैविश बर्थडे पार्टी का आयोजन किया था और उनकी इस पार्टी में कई सेलेब्स शामिल हुए थे। इसके बाद बीती रात को दिव्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी सगाई की घोषणा की है। एक्ट्रेस ने एनजीनियन जो बाद में बिजनेसमैन बन गए अपूर्व पडगांवकर से सगाई की है।

अपूर्व ने अपनी लेडी लव को उनके 30वे जन्मदिन के मौके पर रिंग के साथ प्रपोज किया। एक्ट्रेस ने अपने रोमांटिक एंगेजमेंट की पिक्स सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इनमें से एक तस्वीर में दिव्या और अपूर्व एक दूसरे को गले लगाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अन्य तस्वीर में दिव्या अपनी अंगूठी फ्लॉन्ट करते हुए नजर आ रही हैं। अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल करते हुए दिव्या ने लिखा, ”क्या मैं कभी हंसना बंद करूंगी? मुझे लगता है कि नहीं। लाइफ अधिक स्पार्कली हो गई है और मुझे सही इंसान मिल गया है, जिसके साथ मैं अपनी जर्नी शेयर कर सकती हूं। उसकी #BaiCO एक वादा हमेशा का। इस खास दिन से मैं कभी अकेले नहीं चलूंगी।”

दिव्या के इस तस्वीर को शेयर करने के कुछ वक्त के अंदर ही फैंस ने कमेंट्स करना शुरू कर दिया। हालांकि, बता दें कि दिव्या की अपूर्व के साथ एंगेजमेंट की जानकारी एक्स वरुण सूद से ब्रेकअप के 9 महीने बाद आई है। बिग बॉस ओटीटी से बाहर आने के बाद दिव्या ने एक स्टेटमेंट जारी करते हुए बताया था कि वह और वरुण अब साथ में नहीं है। अपनी स्टेटमेंट में उन्होंने लिखा था, ”लाइफ एक सर्कस जैसी है! कोशिश करो और सबको खुश रखो और कुछ भी एक्सपेक्ट मत करो लेकिन जब सेल्फ-लव ही कम होने लगे तब क्या? नहीं, मैं इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं मानती हूं… मुझे लगता है कि मैं वर्कड अप हूं… और यह ठीक है। मैं बस सांस लेना चाहती हूं और खुद के लिए जीना चाहती हूं… यह भी सही है। मैं सबको बताना चाहती हूं कि मैं इस लाइफ में अकेली हूं और अब मैं ये वक्त लेना चाहती हूं खुद के मुताबिक जीने के लिए।”

वर्क फ्रंट की बात करें तो दिव्या का हाल ही में रिलीज हुआ गाना रेशम का रुमाल काफी पसंद किया जा रहा है। इसके अलावा दिव्या ने स्प्लिट्सविला 10 में हिस्सा लिया था। इसके बाद वह एस ऑफ स्पेस 1 और फिर बिग बॉस ओटीटी में नजर आई थीं। यहां तक कि उन्होंने ‘रागिनी एमएमएस: रिटर्न 2’ से एक्टिंग में भी डेब्यू किया था।

Read More From बॉलीवुड