एंटरटेनमेंट

दिशा पाटनी ने पहनी बोल्ड ब्लैक ड्रेस, Rumoured बॉयफ्रेंड के साथ दिखी एक्ट्रेस 

Garima Anurag  |  Dec 23, 2022
disha patani black dress

दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ के ब्रेकअप के बाद से ही एक्ट्रेस का नाम उनके दोस्त अलेक्जेंडर एलेक्स एलिक के साथ जोड़ा जा रहा है। अब एक बार फिर दिशा और एलेक्स को एक साथ पार्टी में  पहुंचते देखा गया है। इस मौके पर पहनी गई दिशा की बोल्ड ड्रेस और साथ में एलेक्स का होना, पैपराजी द्वारा लिए गए एक्ट्रेस के वीडियो सोशल मीडिया में लोगों का ध्यान भी खींच रहे है। दिशा पाटनी ने बताई बॉलीवुड में अपने स्ट्रगल की कहानी, नाम का सही उच्चारण भी समझाया

दिशा की बोल्ड ब्लैक ड्रेस

साभार- इंस्टाग्राम

दिशा ने पार्टी के लिए ब्लैक कलर की शॉर्ट ड्रेस पहनी थी जिसमें नेकलाइन के नीचे बने पीप होल्स और वेस्ट और बैक में बने कटआउट्स थे। इस फिगर हगिंग बोल्ड ड्रेस में दिशा का लुक काफी गॉर्जियस दिख रहा है। दिशा ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।

पार्टी में जाते हुए एक्ट्रेस ने इस ड्रेस के साथ फेदर फ्रिंज वाला स्टोल स्टाइल किया था।

अलेंक्जेंडर के साथ रिलेशनशिप का सच

साभार- इंस्टाग्राम

कुछ समय पहले मॉडल और एक्टर अलेक्जेंडर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने इंटरव्यू में कहा था,”दिशा मेरे लिए परिवार की तरह है।यहां की कॉम्पिटीशन भरी दुनिया में जब भी हमें लो महसूस हुआ है हम एक दूसरे से बात करते हैं। मैं देख रहा हूं कि यह अनुमान लगाने का खेल कुछ हफ्तों से कैसे चल रहा है। बात यह है कि हम सच्चाई जानते हैं। मुझे समझ नहीं आता कि लोगों को यह अनुमान लगाने की आवश्यकता क्यों है कि क्या हो रहा है? वे दूसरे लोगों को शांति से अपना जीवन जीने क्यों नहीं दे सकते? हम इन कहानियों पर हंसते हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट