एंटरटेनमेंट

दिशा परमार ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए रेड स्विमसूट में शेयर की Pic, एक्ट्रेस का प्रेगनेंसी ग्लो है देखने लायक

Garima Anurag  |  Jul 19, 2023
Disha Parmar

दिशा परमार और राहुल वैद्य अपनी दूसरी वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए गोआ में थे। दोनों के लिए ये समय बहुत स्पेशल है क्योंकि कपल अपनी पहली प्रेगनेंसी के दिनों को एंजॉय कर रहा है। दिशा परमार भी अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट के बाद से ही जब भी लोगों के सामने आती है तो फैन्स के लिए मैटरनिटी फैशन गोल्स सेट करती नजर आती हैं।

अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट गोआ ट्रिप से कई तस्वीरें शेयर की हैं और इनमें से एक स्विमसूट में भी है। इस आउटफिट में दिशा का बेबी बंप तो साफ दिख ही रहा है, एक्ट्रेस का प्रेगनेंसी ग्लो भी देखने लायक है। तस्वीर में दिशा रफल नेकलाइन वाला वन पीस स्विमसूट में पूल के पास बैठी दिख रही हैं। एक्ट्रेस के नो मेकअप लुक में उनका प्रेगनेंसी ग्लो ध्यान खींचने वाला है।

साभार- इंस्टाग्राम

बेबीमून और एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने गोआ पहुंचे कपल ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें लगाई हैं और एक दूसरे को एनिवर्सरी विश किया है। एनिवर्सरी गिफ्ट के तौर पर राहुल ने दिशा को 12 लाख की रोलेक्स की घड़ी भी गिफ्ट की है और दिशा ने ये भी बताया है कि ये उनकी पहली रोलेक्स वॉच है। 

कपल ने 17 जुलाई 2021 के दिन धूमधाम से शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी की बात करें तो दिशा और राहुल की लव स्टोरी तब ऑफिशियल हो गई जब सिंगर ने एक्ट्रेस को बिग बॉस के घर में प्रपोज किया। दिशा घर में राहुल से मिलने फैमिली वीक के दौरान आई थी। इसके कुछ महीनों बाद ही कपल ने शादी करने का निर्णय लिया था।

Read More From एंटरटेनमेंट