सेक्स एक ऐसी चीज़ है, जिसका अनुभव लेने के पहले ही नहीं, बाद में भी लोगों को इसके बारे में जिज्ञासा बनी ही रहती है। हालांकि जिन्हें इसका अनुभव नहीं है, ऐसे ज्यादातर लोग सोचते होंगे कि जिसे इसका अनुभव हो गया, वह इसके बारे में सबकुछ जान गया, लेकिन ऐसा नहीं है। रोजाना सेक्स करने वाले लोग भी सेक्स के बारे में सबकुछ जानते हों, यह जरूरी नहीं है। ऐसे में हमने कुछ लड़कियों से बात करके हमने यह पता लगाने की कोशिश की कि लव मैरिज और अरेंज मैरिज के सेक्स में आखिर अंतर क्या होता है और इसके जवाब में हमें काफी इंटरेस्टिंग बातें सुनने को मिलीं। यहां हम इन लड़कियों का नाम बदलकर उनके विचार आपके साथ शेयर कर रहे हैं।
सेक्स ड्राइव पर निर्भर
इस बारे में निधि जायसवाल का कहना था कि सेक्स का लव या अरेंज मैरिज से कोई लेना- देना नहीं है। यह तो अपनी- अपनी सेक्स ड्राइव पर निर्भर करता है कि आप सेक्स की इच्छा को अपने अंदर कैसे ज्यादा से ज्यादा समय तक के लिए जीवित रखा जाए।
बेड पर सही केमिस्ट्री होनी जरूरी
एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली रुचि का कहना है कि अरेंज मैरिज में सेक्स रिलेशनशिप ज्यादा इंटेन्स हो सकती है जबकि लव मैरिज में यह बोरिंग हो सकती है। इसका ठीक उलट भी हो सकता है। इससे कुछ खास अंतर नहीं पड़ता कि आपकी मैरिज लव है या अरेंज, क्योंकि अच्छे सेक्स के लिए आपको और आपके पार्टनर की बेड पर सही केमिस्ट्री होनी सबसे ज्यादा जरूरी है।
अरेंज मैरिज में धीरे- धीरे बढ़ता है सेक्स
पोस्टग्रेजुएशन कर रही लीना का मानना है कि लव मैरिज में आप अपने पार्टनर को अच्छी तरह से जानते हैं और हो सकता है कि आपने शादी से पहले से ही सेक्स ट्राई किया हो, जबकि अरेंज मैरिज में आप अपने पार्टनर को ज्यादा अच्छी तरह से नहीं जानते, इसलिए सेक्स एक्टिविटीज़ भी धीरे- धीरे ही गति पकड़ती हैं। जैसे- जैसे आप अपने पार्टनर के ज्यादा करीब आते जाते हैं, वैसे- वैसे आपका सेक्स एक्सपीरिएंस भी बेहतर होता जाता है।
बॉडी, फीलिंग्स और जरूरतों को समझना जरूरी
पत्रकार प्रीति विजय का मानना है कि सेक्स तो सेक्स है, इसका लव मैरिज और अरेंज मैरिज से कोई वास्ता नहीं है। यह अच्छा तभी लगता है जब आप एकदूसरे की बॉडी को, फीलिंग्स को और जरूरतों को जानते और समझते हों।
इसके अलावा करीब 15 लड़कियों से हुई बातचीत के आधार पर हम अरेंज मैरिज और लव मैरिज के सेक्स की कुछ बातों को पहचानने में सफल रहे हैं, जिन्हें अब आपके साथ शेयर भी कर रहे हैं।
लव मैरिज का सेक्स
- यह फन है पर इसमें प्रोटेक्शन या कंडोम का इस्तेमाल बहुत जरूरी है।
- इसमें ऑर्गैज्म बहुत अच्छा लगता है।
- इसमें दोनों जानते हैं एक दूसरे को कब इसकी जरूरत है।
- शादी से पहले छिपकर करना पड़ता है, क्योंकि समाज इसकी इजाजत नहीं देता।
- लव मैरिज का सेक्स उतना कंफर्टेबल नहीं होता जितना अरेंज मैरिज का सेक्स
- लड़कियों को इंकार करने की आजादी होती है।
- किसी भी खेल की तरह से सेक्स पर खुलकर बात की जा सकती है।
- काफी एडवेंचरस होता है।
अरेंज मैरिज का सेक्स
- यह फन तो है, लेकिन एक तरह की रेस्पॉन्सिबिलिटी भी है क्योंकि दोनों जानते हैं कि उन्हें एक-दूसरे की जरूरत का ख्याल रखना है।
- फोरप्ले, कडलिंग और अपने भविष्य के बारे में देर रात तक बातें करना इसका हिस्सा है, ऑर्गैज्म काफी बाद में आता है।
- अगर एक दूसरे के साथ अंडरस्टैंडिंग न बने तो रिलेशनशिप में हमेशा समस्या बनी रहती है।
- कोई सीक्रेसी नहीं होती और प्रोटेक्शन या कंडोम का इस्तेमाल जरूरी नहीं होता।
- सेक्स पर खुलकर बातचीत नहीं कर सकते, जब तक आपस में कंफर्टेबल न हों।
- आपकी ना का अर्थ हां में लिया जाता है और आप मन न होते हुए भी मजबूर होते हैं।
- अरेंज मैरिज में पति के पास ज्यादा पावर होती है, लेकिन सिर्फ शुरूआत में।
- तब तक एडवेंचरस नहीं होता, जब तक कि पत्नी अपने पति को बहुत ज्यादा प्यार न करती हो।
यह भी पढ़ें –
Read More From लाइफस्टाइल
वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
Archana Chaturvedi
सुहाना खान ने बताया कैसे करती हैं Overthinking की आदत को मैनेज, आप भी कर सकते हैं ट्राई
Garima Anurag
फिट रहना चाहते हैं तो दीया मिर्जा का Fitness Mantra करें फॉलो, एक्ट्रेस पीती हैं कई तरह का पानी
Garima Anurag