एंटरटेनमेंट
दीपिका पादुकोण की Casual Date से पहले Koffee With Karan में 5 एक्ट्रेस ने अपनी बातों से लोगों को दिया था शॉक
करण जौहर के शो कॉफी विद करण का नाम सुनते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहले कुछ आता है तो वो है गॉसिप। हालांकि शो में एक बार नहीं कई बार करण ने अपने गेस्ट को वो मौके दिए हैं जब उन्होंने अपनी प्रोग्रेसिव सोच से सोसाइटी को झटका दिया है। हालांकि सोसाइटी के लिए उनकी बातों को पचाना जरूर मुश्किल हो, लेकिन हर महिला जानती हैं कि सेलेब्स की ये बातें स्ट्रॉन्ग सिस्टरहुड, महिलाओं के राइट्स और सम्मान से जुड़ी हैं और ये बेहद जरूरी हैं। पढ़िए किन एक्ट्रेस ने करण जौहर के शो पर ग्लास सीलिंग को तोड़ा है-
1. जब दीपिका पादुकोण ने कैजुअल डेटिंग के बारे में की बात
कॉफी विद करण सीजन 8 के पहले एपिसोड में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह कॉफी काउच पर नजर आए। दीपिका ने बताया कि शादी से पहले वे कैसे एक-दूसरे को डेट कर रहे थे। क्योंकि वो रिलेशनशिप को ओपन रखना चाहती थी और अगर कोई और पसंद आए तो उससे भी मिलना चाहती थी। हालाँकि, उनकी टिप्पणी से कई लोगों ने उनका मजाक बनवाया और उन्हें ट्रोल भी किया, क्योंकि लोगों को ये बर्दाश्त नहीं हुआ कि एक महिला ये सोच सके कि वो किसी को कैजुअली डेट कर सकती है।
2. जब दीपिका ने अपने एक्स के साथ दोस्ताना रिश्ते के बारे में बात की.
लोगों को लगता है कि जब दो लोग अपने रास्ते अलग करते हैं तो उन्हें एक दूसरे से न बात करनी चाहिए, न ही उन्हें एक दूसरे से दोस्ती रखनी चाहिए। लेकिन लोगों को दीपिका पादुकोण ने खुलकर बताया था कि वो अपने एक्स रणबीर कपूर के साथ दोस्ताना रिश्ते रखती हैं और ये कुछ ऐसा नहीं है जिसे हाइप किया जाए।
3. जब विद्या बालन ने महिलाओं के डिजायर के बारे में
रैपिड फायर राउंड में विद्या से जब करण जौहर ने पूछा कि ऐसा क्या है जो पुरुषों को महिलाओं के बारे में जाननी चाहिए। एक्ट्रेस ने बेबाक जवाब देते हुए कहा था, ‘महिलाओं को सेक्स पसंद है, उन्हेंं इसकी जरूरत है और वे इसे उतना ही चाहती हैं जितना कि कोई पुरुष चाहता हैं।’ लोगों के लिए विद्या का ये स्टेटमेंट बहुत अधिक टफ था, लेकिन किसी सेलेब को तो इस बारे में बात करनी ही चाहिए थी।
4. जब करीना कपूर ने अपने परिवार के बारे में की बात
जब करीना कपूर से सारा और इब्राहिम से उनके रिलेशनशिप के बारे में पूछा गया था तो एक्ट्रेस ने कहा था, ‘हम एक परिवार हैं और अगर प्यार और सम्मान है तो सब सही है। वे सैफ के बच्चे हैं, वे उनकी प्राथमिकता हैं। मैंने उनसे कहा है कि उनकी मां ने उनकी बहुत अच्छी परवरिश की है और मैं उनकी मां नहीं, बल्कि दोस्त की तरह हमेशा उनके लिए हूं।
करीना की ये बात काफी प्रोग्रेसिव है और लोगों को समझाती है कि जरूरी नहीं है कि महिला अपने पति के पहले के रिलेशनशिप या उस रिश्ते से हुए बच्चों के प्रति नेगेटिव फीलिंग रखेगी।
5. जब सुष्मिता सेन ने अपने रिलेशनशिप स्टेटस पर बात की थी
ऐसे समय में जब सोसाइटी आज भी ये सोचता है कि वुमन को अपने पहले रिलेशनशिप में जो मिले उसमें ही खुश रहना चाहिए, ऐसे में सुष्मिता सेन का ये कहना कि जो उन्हें चाहिए वो पाना मुश्किल है लोगों के लिए किसी शॉक सा था। जब करण जौहर ने उनसे रिश्तों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, ”मैं यहां राहत की सांस ले रही हूं। मुझे निश्चित रूप से अपनी जगह बनाने की आवश्यकता थी। मैं यह भी सोचती हूं कि अब मैं 16 साल की उम्र से भी बड़ी हूं, जब डेटिंग करना मजेदार था। मुझे लगता है कि एक आदमी से मुझे बहुत कुछ चाहिए होता है और इसे पाना आसान नहीं है।”
6. जब अनन्या पांडे ने अर्जुन रेड्डी पर उठाए थे ,सवाल
महिलाओं से हमेशा ऐसी बातें कहना चाहते हैं कि वो कुछ ऐसा न बोले कि पुरुषों के अहंकार को ठेस पहुंचे । अनन्या पांडे से भी यही उम्मीद की जा रही थी जब वह विजय देवरकोंडा के साथ करण जौहर के शो में आई थी। जब करण जौहर ने उनसे अर्जुन रेड्डी पर उनके विचार पूछे, तो लोगों को उम्मीद थी कि वह सब कुछ अच्छा-अच्छा ही बोलेंगी। लेकिन अनन्या ने फिल्म को लेकर तब नकारात्मक प्रतिक्रिया दी जब विजय उसके ठीक बगल में बैठे थे।
एक अच्छे प्लेटफॉर्म पर सही बात रखने में भला डरना क्यों, फिर ट्रोल्स चाहे कुछ भी बोले।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma