इन 4 कारणों की वजह से करें कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल- 4 reasons to Use Compact Powder in Hindi
स्किन टोन को करें ईवन
कॉम्पैक्ट पाउडर आपको ईवन स्किन टोन (Even Skin Tone) देता है। अगर आप अपने मेकअप को मिनिमल रखना चाहती हैं या फिर स्किन टोन को ईवन करना चाहती हैं तो केवल थोड़े से कॉम्पैक्ट पाउडर को अपनी स्किन पर डैब करें। वहीं दूसरी ओर अगर आप हैवी मेकअप कर रही हैं तो भी आप अपनी स्किन को लेयर करने के लिए इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन अधिक सॉफ्ट और स्मूथ लगती है।
मेकअप फिक्स का करें काम
कई बार अपना मेकअप करते वक्त हम बहुत सी गलतियां कर देते हैं, जैसे बहुत ज्यादा ब्लश लगा लेना या फिर ऐसे फाउंडेशन का इस्तेमाल करना जो हमारी स्किन टोन को मैच नहीं करता। ऐसे में थोड़ा सा कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने से आप करेक्शन कर सकती हैं और अपने मेकअप को ठीक कर सकती हैं।
मेकअप को अधिक दर तक टिके रहने में करे मदद
अगर आप चाहती हैं कि आपका मेकअप अधिक वक्त तक टिका रहे तो आपको कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। ये आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए सभी प्रोडक्ट्स को सेट करता है और बेस को हिलने से रोकता है। कॉम्पैक्ट पाउडर (Compact Powder Benefits in Hindi) आपके मेकअप को अधिक वक्त तक टिकाए रखता है। इसका मतलब है कि आपको अपने मेकअप को बार बार सेट करने या री टच करने की जरूरत नहीं है।
तेल को सोखे
ऑयली स्किन पर मेकअप को अधिक वक्त तक टिकाए रखना आसान नहीं होता है। तेल आपके मेकअप को खराब करता है और अगर आपकी स्किन ऑयली है और आपने कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल नहीं किया है तो आपका लुक बहुत ही खराब हो सकता है। ऑयल आपके पूरे मेकअप को खराब कर सकता है। इस वजह से कॉम्पैक्ट पाउडर एक्सेस ऑयल को सोख लेता है। साथ ही कॉम्पैक्ट पाउडर आपके चेहरे को मैट फिनिश भी देता है जो अधिक समय के लिए चेहरे पर टिकी रहती है।
कॉम्पैक्ट पाउडर लगाने का सही तरीका
टिप्स
Read More From Make Up Products
Must Have: 40+ हो गई हैं तो इन लिपस्टिक शेड्स को अपनी मेकअप किट में जरूर से कर लें शामिल
Archana Chaturvedi
Eyeliner Lagane ka Tarika | जानिए आईलाइनर लगाने का तरीका और सबसे अच्छा आईलाइनर कौन सा है
Supriya Srivastava