20s की उम्र बहुत ही hectic होती है। आप अपने करियर और लाइफ दोनों को लेकर confused रहती हैं। इस उम्र में आपको सबसे ज्यादा भागदौड़ भी करनी पड़ती है। ऐसे में अगर आपकी स्किन भी patience खो दे तो क्या गलत है? पर यही वो उम्र भी है जब आपकी स्किन सबसे glowing होनी चाहिए। तो इस उम्र में होने वाली स्किन problems और उनका solution आपको हम बताते हैं।
Problem #1 – Adult Acne
Problem #2 – बड़े Pores
ये बढ़ते pores आपकी स्किन के ज़िद्दी दुश्मन हैं। ज्यादातर तैलीय त्वचा वाले लोगों में यह समस्या होती है। जब स्किन से बहुत ज्यादा तेल निकलता है तो वो skin cells के pores को ब्लॉक कर देता है जिसके बाद pores को अपना साइज़ बढ़ाना पड़ता है। इसलिए चेहरे पर कोई भी greasy product न लगाएं और fragrance cream जैसी ड्राय चीज़ें भी न लगाएं क्योंकि अगर आपकी स्किन ड्राइ फील करती है तो वो automatically ज्यादा तेल produce करना शुरू कर देती है। हफ्ते में एक बार मुलतानी मिट्टी का मास्क लगाएं। Greasiness और बड़े pores से निज़ात पाने के लिए ऐसे exfoliator का इस्तेमाल करें जिसमें salicylic acid भी हो।
Problem #3 – काले घेरे
Problem #4 – Dehydration
ये चीज़ seasonal भी हो सकती है या रेग्युलर भी, ये सब आपकी स्किन पर निर्भर करता है। अगर नमी की कमी के कारण आपकी त्वचा खिंची-खिंची सी लगती है तो ये dehydration कहलाता है। इससे बचने के लिए हमेशा foaming cleanser का इस्तेमाल करें और दिन में कम से कम दो बार त्वचा को moisturize करें। और खूब सारा पानी पीना बिल्कुल न भूलें।
Problem #5 – Dull Skin
Read More From ब्यूटी
‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
Archana Chaturvedi
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
बर्फ या ठंडा पानी – सुबह चेहरे को किससे करना चाहिए साफ, जानें क्या है ज्यादा फायदेमंद
Megha Sharma