एंटरटेनमेंट

शिवांगी जोशी से लेकर रूपाली गांगुली तक, देखिए 10 TV एक्ट्रेसेस की बचपन की Super Cute फोटोज

Archana ChaturvediArchana Chaturvedi  |  Oct 19, 2023
Childhood Photos of TV Actress

आपने टीवी पर अपनी फेवरिट एक्ट्रेसेस के खूबसूरत अवतार तो देखे होंगे, लेकिन उनके बचपन के अवतार आपने नहीं देखे होंगे। जब भी टीवी पर अपने पसंदीदा सितारों को देखते हैं तो मन में आपके भी ये उत्सुकता तो रहती ही होगी कि आखिर ये बचपन में भी इतने खूबसूरत दिखते थे या अब हो गये हैं? वैसे पॉपुलर स्टार्स अपनी बचपन की फोटोज इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते है। तो आपकी सहूलियत के लिए चलिए टीवी की 10 पॉपुलर एक्ट्रेसेस की बचपन की ऐसी फोटोज दिखाते हैं, जिन्हें देखकर आपका पहचाना मुश्किल हो जायेगा। हां लेकिन ये सभी तस्वीरें क्यूटनेस से ओवरलोडेड हैं, इस बात की तो गारंटी है।

टीवी एक्ट्रेसेस के बचपन की तस्वीरें | Childhood Photos of TV Actress

टीवी एक्ट्रेसेस के बचपन की तस्वीरें देखकर शायद आपको भी बहुत ही अच्छा लगेगा। वैसे पहले ये देखिए कि इस लिस्ट में आपकी फेवरिट टीवी एक्ट्रेस है या नहीं।

1. दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi childhood pic)

फेमस टीवी एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी को उनके रील और रियल लाइफ आकर्षण दोनों के लिए पसंद किया जाता है। उन्होंने अपनी बचपन की एक तस्वीर पोस्ट की थी जिसमें उन्होंने लिखा था, नन्हा गुंडा। पीले रंग की शर्ट और लाल हाफ पैंट पहने दिव्यांका वाकई बहुत प्यारी लग रही हैं।

2. रुपाली गांगुली (rupali ganguly childhood pic)

ये हैं आपकी फेवरिट टीवी की बहु अनुपमा यानि कि रुपाली गांगुली। बता दें, कोलकाता में जन्मी रुपाली ने अपना करियर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था। उन्होंने 7 साल की उम्र में बॉलीवुड में कदम रख दिया था। उनके पिता अनिल गांगुली एक जमाने के जाने-माने फिल्ममेकर थे।

3. निया शर्मा (Nia Sharma childhood pic)

आज के समय टीवी की सबसे बोल्ड एक्ट्रेस की लिस्ट में शुमार निया शर्मा बचपन से ही काफी मस्तमौली अंदाज की रही हैं। फोटो में देखिए जरा उनकी स्माइल, आज भी सेम टू सेम है।

4. ऐश्वर्या शर्मा (aishwarya sharma childhood pic)

‘गुम है किसी के प्यार में’ नेगेटिव किरदार निभाने वाली ऐश्वर्या शर्मा टीवी का जाना माना चेहरा हैं। एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा बचपन में बेहद क्यूट दिखती थीं लेकिन अब वो काफी अट्रैक्टिव हो गई हैं। देखिए जरा उनकी बचपन की ये फोटो… पहचाना मुश्किल हो रहा है।

5. सनाया ईरानी (Sanaya Irani childhood pic)

सबसे खूबसूरत दिखने वाली टीवी एक्ट्रेस में से एक सनाया ईरानी जो एट्रेक्टिव शाई पर्सनैलिटी के लिए जानी जाती हैं। ‘मिले जब हम तुम’ में गुंजन का किरदार निभा कर फेमस हुई सनाया बचपन में भी उतनी ही खूबसूरत दिखती थी जितनी की आज।

6. शिवांगी जोशी (shivangi joshi childhood pic)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता..’ की नायरा के नाम से जाने जानी वाली एक्ट्रेस शिवांगी जोशी की बचपन की फोटो जब सोशल मीडिया पर आई तो लोगों ने उन्हे खूब पसंद किया। वैसे शिवांगी जोशी की ये बचपन वाली तस्वीर बड़ी ही क्यूट लग रही है।

7. तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash childhood pics)

टीवी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश  के बचपन की इन फोटोज को बार-बार देखना पसंद करेंगे आप। क्योंकि वो बचपन से ही बेहद चुलबुली, नटखट और पोज देने में माहिर थी। अब उनकी आप ये बचपन वाली तस्वीर ही देख लीजिए।

8. मदालसा शर्मा (madalsa sharma childhood pics)

‘अनुपमा’ फेम काव्या यानी मदालसा शर्मा अपनी बचपन की फोटो और भी ज्यादा मासूम नजर आ रही है। बता दें, मदालसा फिल्मी बैकग्राउंड से हैं। उनकी मां 90s की जानी मानी एक्ट्रेस शीला शर्मा हैं, जिन्होंने फिल्मों में कई निगेटिव रोल किये हैं। वैसे मदालसा की खूबसूरती बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस को टक्कर देती है।

9. सुंबुल तौकीर खान (sumbul touqeer childhood pics)

इस समय तो टीवी जगत में सुंबुल तौकीर खान ने लोगों के दिलों पर राज कर रखा है। उन्होंने बाल कलाकार के तौर पर बेहद कम उम्र में ही करियर की शुरूआत की थी। बचपन की तस्वीरों में तो ये और भी क्यूट नजर आ रही है। इनकी मुस्कान मासुयमियत भरी है। वैसे बचपन से लेकर अब तक सुंबुल बिल्कुल भी नहीं बदली हैं।

10. सुरभि ज्योति (surbhi jyoti childhood pic)

पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस सुरभि ज्योति ने अब तक छोटे परदे पर कई हिट शोज दिए हैं।  सुरभि कुबूल है, कोई लौट के आया है, देव, इश्कबाज, नागिन-3, ये जादू है जिन्न का में नजर आ चुकी हैं। सुरभि ने कम समय में काफी अच्छी पहचान बनाई है। बचपन में क्यूट दिखने वाली सुरभि आज काफी हॉट हो गई हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट