भारत एक ऐसा देश है जहां आप हर कुछ किलोमीटर पर नए कल्चर और ट्रेडिशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं और हमारे देश के कल्चर दुनिया के सबसे पुराने कल्चर में से एक हैं। दुनियाभर से लोग यहां स्थित खूबसूरत जगहों को देखने आते हैं। इतना ही नहीं हमारे देश की एक खासियत ये भी है कि यहां पर आप कम कीमत में शानदार हनीमून डेस्टिनेशन्स पर जा सकते हैं। वैसे भी शादी में पहले ही बहुत खर्चा हो जाता है और इसके बाद कपल्स अपने लिए भी सुकून के कुछ पल तो डिजर्व करते ही हैं।
ऐसे में हम यहां आपके लिए कुछ अफॉर्डेबल हनीमून लॉकेशन लेकर आए हैं जो बहुत रोमांटिक तो हैं ही लेकिन साथ ही आप चाहें तो अपने पार्टनर के साथ इन जगहों पर कुछ एडवेंचर एक्टिविटीज भी कर सकते हैं।
1. कुन्नूर
कुन्नूर, वेस्टर्न घाट का दूसरा सबसे बड़ा हिल स्टेशन है। ये ऊटी से 19 किलोमीटर दूर स्थित है और ये 1930 मीटर की हाइट पर बसा हुआ है। रोमांटिक गेटअवे के लिए कुन्नूर एक परफेक्ट जगह है क्योंकि यहां आप टी प्लांटेशन देख सकते हैं और इसके अलावा भी यहां एक्सप्लोर करने के लिए बहुत सारी जगह हैं। इतना ही नहीं ये हनीमूनर्स के लिए बजट फ्रेंडली ऑप्शन भी है क्योंकि यहां आपको 2000 रुपये पर नाइट में आराम से होटल मिल जाएगा।
2. अंडमान आइलैंड
अंडमान और निकोबार को हनीमून पर जाने वाले लोगों के लिए बेस्ट माना जाता है। कई न्यूलीवेड्स को यहां की बीच, साफ पानी, एक्जोटिक नेशनल पार्क, एडवेंचर्स वॉटर स्पोर्ट्स और स्वादिष्ट खाना बहुत लुभाता है। ये आपको मालदीव घूमने जैसा ही एक्सपीरियंस देता है लेकिन इसके लिए आपको अपना बजट बढ़ाने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। अंडमान के हनीमून टूर पर आपको कंफर्ट के साथ-साथ पीस भी मिलेगा। साथ ही यहां की सी ब्रीज आपको रिफ्रेश भी महसूस कराएगी। इसके अलावा आप यहां स्कूबा डाइविंग कर सकते हैं या फिर आइलैंड पर सनसेट देख सकते हैं। इसके अलावा भी आप कई सारी एक्टिविटीज यहां कर सकते हैं।
3. त्रियुंड
त्रियुंड पर ट्रेक करना पीसफुल और एंसाइटिंग है। ये आपको धौलाधार हिल्स के ब्रेथटेकिंग व्यूज देता है और दूसरी तरफ आपको कांगड़ा वैली नजर आती है। त्रियुंड धर्मशाला से 18 किलोमीटर स्थित है। त्रियुंड ट्रेक को एडवेंचर पसंद करने वाले लोग काफी पसंद करते हैं लेकिन अगर ये आपका पहला ट्रेक है तो भी आप इसे कर सकते हैं क्योंकि ये बिगिनर फ्रेंडली ट्रेक ऑप्शन है। साथ ही आप चाहें तो हनीमून पर अपने पार्टनर के साथ कैंपिंग भी कर सकते हैं।
4. मुन्नार
पैशेनेट कपल्स के लिए मुन्नार सही में हनीमून पैराडाइस है। हनीमूनर्स, मुन्नार की एवरग्रीन टी प्लांटेशन एक्सप्लोर कर सकते हैं। साथ ही आपको यहां मुन्नार के शानदार पहाड़ देखने को मिलेंगे, जो इसे फोटोग्राफी के लिए भी बहुत अच्छी जगह बनाते हैं। इसके अलावा शहर में एराविकुलम नेशनल पार्क भी है। यहां पर आप अलग-अलग गोट्स आदि को देख सकते हैं।
Read More From ट्रैवल
Places to Visit in Ayodhya: राम जन्मभूमि के दर्शन के बाद अयोध्या की इन 5 जगहों पर भी जा सकते हैं
Archana Chaturvedi
भारत के ऐसे हिल स्टेशन्स जहां के लिए आप ले सकते हैं डायरेक्ट फ्लाइट और बचा सकते हैं अपना वक़्त
Megha Sharma
विदेश घूमना चाहते हैं तो जाइए थाईलैंड, जानें कहां-कहां घूम सकते हैं और कितना होना चाहिए आपका बजट
Megha Sharma