एंटरटेनमेंट

क्या नमक न खाने की वजह से हुई थी श्रीदेवी की मौत? बोनी कपूर ने बताई पूरी सच्चाई

Archana Chaturvedi  |  Oct 3, 2023
boney kapoor opens up about sridevi death reason

बॉलीवुड में अपने अभिनय से लोगों का दिल जीतने वाली श्रीदेवी उन एक्ट्रेस में शामिल हैं जिनके जाने के कुछ साल बाद  भी लोग न तो उनकी स्माइल को भूल पाए हैं, न ही उनके अभिनय को। अचानक हुए श्रीदेवी का निधन की खबर ने बॉलीवुड से लेकर उनके फैंस तक को अंदर से झकझोर दिया था। 

श्रीदेवी की मौत की खबर उनके फैंस को मिली तो किसी के लिए भी इस पर यकीन करना बहुत मुश्किल था कि श्रीदेवी अब नहीं रहीं। ये फैंस के लिए ऐसी खबर थी, जिसपर विश्वास करना मुश्किल था। जिसने इस खबर को सुना दो पल के लिए उसे विश्वास करना मुश्किल था, लेकिन ये खबर सच थी।

कैसे हुई थी श्रीदेवी की मौत? Boney Kapoor on Sridevi’s death

24 फरवरी 2018 में दुबई में एक होटल के बाथटब में डूबने से श्रीदेवी की मौत हो गई थी। उनको इस दुनिया से 5 साल हो गये हैं। लेकिन आज भी एक सवाल लोगों के मन में हमेशा उठता है कि आखिर ऐसा क्या हुआ था जिसकी वजह से अचानक ही श्रीदेवी की मौत हो गई और वो भी अपने देश से दूर दुबई में? वैसे इस सवाल का जवाब खुद उनके पति बोनी कपूर ने दिया है। वो काफी समय से इस सवाल पर चुप्पी साधे हुए थे लेकिन उन्होंने अब दुबई में हई श्रीदेवी की मौत का पूरा वाक्या सिलसिलेवार से बताया है।

खाने में नहीं लेती थीं नमक

एक इंटरव्यू में बोनी कपूर ने श्रीदेवी की मौत में खुलकर बात की है। उन्होंने बताया, ‘श्रीदेवी अक्सर नमक के बिना बहुत स्ट्रिक्ट क्रेश डाइट ले लेती थीं जिससे अक्सर ब्लैकआउट हो जाता था। उन्होंने एक इंसीडेंट भी शेयर किया जिसमें एक्टर नागार्जुन ने एक्ट्रेस के साथ अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया था कि बेहोशी के कारण श्रीदेवी का एक दांत भी टूट गया था।’

नेचुरल नहीं एक्सीडेंटल डेथ थी

बोनी ने कहा, ”यह नेचुरल डेथ नहीं बल्कि एक्सीडेंटल डेथ थी। मैंने इसके बारे में ना बोलने का फैसला किया था क्योंकि जब मुझसे जांच और पूछताछ की जा रही थी तब मैंने लगभग 24 या 48 घंटों तक इसके बारे में बात की थी। दरअसल, अधिकारियों ने हमसे कहा था कि उन्हें इतनी पूछताछ इसलिए करनी पड़ी क्योंकि इंडियन मीडिया का बहुत प्रेशर था, और अंत में उन्हें पता चला कि इसमें कोई झूठ नहीं था। इस दौरान मैं सभी तरह के टेस्ट से गुजरा, जिसमें लाई डिटेक्टर टेस्ट तक शामिल था। और फिर, निश्चित रूप से जो रिपोर्ट आई उसमें स्पष्ट रूप से कहा गया कि यह एक्सीडेंटल था।’

क्रेश डायटिंग बनी मौत की वजह Boney Kapoor on Sridevi’s diet

श्रीदेवी की डेथ तो एक्सीडेंटल थी। लेकिन उसकी वजह उनकी क्रेश डाइटिंग हो सकती है। बोनी कपूर ने कहा, ” श्रीदेवी अक्सर अपने आपको भूखा रखती थी। वो क्रेश डाइट करती थी। उसे अच्छा दिखने की चाहत थी। वो चाहती थी कि वो हमेशा शेप में रहे। वो यह सुनिश्चित करना चाहती थीं कि वह अच्छी स्थिति में रहे, ताकि स्क्रीन पर अच्छी दिखें। जब से हमारी शादी हुई थी, तब से कुछ मौकों पर उन्हें ब्लैकआउट की समस्या हुई थी और डॉक्टर कहते रहे कि उसे लो बीपी की समस्या है।”

नमक न खाएं तो क्या होगा What happens if I eat no salt?

नमक में मौजूद सबसे जरूरी तत्व सोडियम होता है, जिसकी कमी से शरीर में कई बीमारियां लग सकती हैं. सोडियम शरीर में पानी का स्तर सही बनाए रखने में मदद करता है. सिर्फ इतना ही नहीं, ये पोषक तत्वों और ऑक्सीजन को शरीर के दूसरे अंगों तक पहुंचाने का काम भी करता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि नमक न खाना और ज्यादा खाना दोनों ही तरह से नुकसानदायक है। एक्सपर्ट के मुताबिक, कुछ लोग ज्यादा नमक खाने के नुकसान जानकर इसको खाना ही पूरी तरह से बंद कर देते हैं। जबकि ऐसा करना जानलेवा साबित हो सकता है।

(तस्वीरें – इंस्टाग्राम, फ्रीपिक)

Read More From एंटरटेनमेंट