एंटरटेनमेंट
ऐसी 9 पार्टीज़ जो गलत वजहों से बन गई सुर्खियां, इनमें Rave Party से लेकर Bday Party तक हैं शामिल
जब भी किसी रेव पार्टी की जानकारी मिलती है तो पहला ख्याल यही आता है कि इसमें कौन-कौन से सेलेब्स शामिल होंगे। बॉलीवुड के फॉलोअर्स भली भांति जानते हैं कि ग्लैमर दुनिया में रेव पार्टी कितने कॉमन हैं और कुछ सेलेब्स के लिए ये कितने मुसीबत भरे रह चुके हैं। अब बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यू ट्यूबर एल्विस यादव का नाम रेव पार्टी से जुड़कर सामने आया है। वैसे एल्विस यादव की ही तरह और भी बॉलीवुड सेलेब्स ऐसी पार्टियों का हिस्सा रहे हैं जो किसी न किसी वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में आ गई हो। इसमें सेलेब्स की ड्रग पार्टी भी शामिल है और सिंपल लेट नाइट पार्टी भी। आइए जानते हैं ऐसी ही कॉन्ट्रोवर्सियल बॉलीवुड पार्टियों के बारे में-
1. एल्विश यादव की वेनम वाली रेव पार्टी
एल्विस यादव का नाम एक ऐसे रेव पार्टी के ऑर्गनाइजर के रूप में सामने आया है जिसमें तस्करी किए गए सांपों के जहर को यूज करने की बात सामने आई है। नॉएडा पुलिस ने एल्विस के खिलाफ केस भी दर्ज की है। पार्टी से 9 जहरीले सांप बरामद किए गए हैं। साथ ही एल्विस व 5 और अन्य लोगों पर पार्टी में विदेशी महिलाएं बुलाने का इल्जाम भी लगा है।
2. रेव पार्टी से गिरफ्तार हुए थे आर्यन खान
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के लिए ऐसी ही एक पार्टी मुसीबत बन चुकी है। एक्टर को एनसीबी (नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो) ने मुंबई तट पर एक शिप में हो रहे रेव पार्टी से गिरफ्तार किया था। इस पार्टी के दौरान अधिकारियों ने कई युवाओं को ड्रग्स लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा था। आर्यन का इस शिप में होना उनके लिए मुसीबत का कारण बन गया और पूछताछ के लिए उन्हें जेल भी जाना पड़ा।
3. करण जौहर की सेलेब्स वाली ड्रग्स पार्टी
2019 में करण जौहर के घर की एक हाउस पार्टी की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और लोगों का कहना था कि पार्टी में मौजूद सभी सेलेब्स ड्रग्स के नशे में थे। हालांकि बाद में इस वीडियो की छानबीन के बाद एनसीबी ने इसे क्लीन चिट दिया था। इस वीडियो में विक्की कौशल, वरुण धवन, शाहिद कपूर, रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, मलायका अरोड़ा, अर्जुन कपूर, अयान मुखर्जी और जोया अख्तर नजर आ रहे थे। करण जौहर ने ड्रग्स को लेकर सफाई भी दी थी कि वो इस वीडियो को क्यों पोस्ट करते जब उन्हें ये पता होता कि वो कुछ गलत कर रहे हैं।
4. संजय दत्त की पार्टी में शाहरुख खान ने किया था बवाल
संजय दत्त की बर्थडे पार्टी पर शाहरुख खान ने फराह खान के पति शिरीष कुंदर को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद ये जानकारी कई दिनों तक सुर्खियों में रही थी।
5. जब पार्टी में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा आपस में गए थे भिड़
चाहे कुछ भी हो करण जौहर की पार्टियां हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। करण की एक पार्टी में वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के बीच मजाक से शुरु हुई एक बातचीत तीखी बहस में बदल गई थी।
6. कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में शाहरुख-सलमान के बीच हुई थी लड़ाई
हालांकि इस लड़ाई का कारण अब तक ठीक से सामने नहीं आया है, लेकिन कैटरीना के बर्थडे पर शाहरुख और सलमान की लड़ाई सुर्खियों में छो गई थी।
इस लड़ाई की मुख्य वजह तो लोगों को आज तक नहीं पता चली, लेकिन Scoopwhoop की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने शाहरुख खान पर उनकी फिल्म मैं और मिसेज खन्ना में कैमियो न करने के लिए कटाक्ष किया था। ये बात शाहरुख को पसंद नहीं आई थी और उन्होंने भी सलमान को उनकी फ्लॉप फिल्मों पर कुछ कहा था। ये भी जानकारी है कि इस पार्टी में दोनों के बीच मारपीट तक हो गई थी।
6. जब मिका सिंह ने राखी सावंत को किया था किस
साल 2006 में मिका सिंह ने राखी सावंत को अपने बर्थडे पार्टी में बिना पूछे किस कर लिया था। इसके बाद राखी ने इसे अपने विरोध से सुर्खियों में ला दिया था। इसके लिए मिका को जेल की हवा भी खानी पड़ी थी।
7. सिगरेट पर शाहरुख और ऋतिक के बीच आई थी खटास
करण जौहर की एक पार्टी में सिगरेट पर शाहरुख और ऋतिक के बीच कोल्ड वाइब्स शुरू हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार शाहरुख जब स्मोकिंग एरिया में सिगरेट पी रहे थे तो ऋतिक भी वहां पहुंचे। उन्हें सिगरेट देते हुए शाहरुख ने कहा कि ये एक्टिंग वाली सिगरेट है। इसपर ऋतिक ने उन्हें कहा कि अब जब ये तुमने मुझे दी है तो तुम भी ये कर पाओगे। ये कहकर ऋतिक ने एक्टर को अपना सिग्नेचर स्टाइल दिखाया था।
8. रवीना टंडन ने पति के एक्स वाइफ से की थी लड़ाई
साल 2006 में रितेश सिद्धवानी के न्यू ईयर पार्टी में रवीना टंडन की उसके पति अनिल थडानी की एक्स वाइफ नताशा सिप्पी से लड़ाई कर ली थी। एक्ट्रेस को इस बात से एतराज थी कि नताशा उनके पति के इर्द गिर्द क्यों है। फिर जब एक्ट्रेस ने एक समय पर नताशा को अनिल के पैर के पास बैठे देखा तो उन्हें इतना गुस्सा आया कि उन्होंने अपनी वाइन की गिलास नताशा पर फेंक दी थी।
9. महीप कपूर की पार्टी में सोहेल-शाहरुख ने मोजेज सिंह से की थी लड़ाई
Scoopwhoop की रिपोर्ट के अनुसार जब महीप कपूर की पार्टी में राइटर डायरेक्टर मोजेज सिंह ने सोहेल खान की पत्नी पर अभद्र टिप्पणी की थी। पहले तो सोहेल ने इसे इग्नोर किया लेकिन बाद में उन्होंने सिंह को धक्का दे दिया। इसी पार्टी में कुछ देर बाद मोजेज ने शाहरुख खान पर भी भद्दे कमेंट्स करना शुरू कर दिया और फिर किंग खान ने भी उनका कॉलर पकड़ लिया था।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma