Festival

Karwa Chauth 2020: बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स ने इस बार खास अंदाज में मनाया करवा चौथ

Archana Chaturvedi  |  Nov 5, 2020
Karwa Chauth 2020, Bollywood Karwa Chauth 2020, clebes Karwa Chauth 2020, Karwa Chauth

 

 

देशभर में करवा चौथ के त्योहार की रौनक देखने को मिली। इस फेस्टिव के खास मौके पर टीवी जगत से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने भी अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। कोरोना काल में भी बॉलीवुड और टीवी जगत के कई सेलेब्स इस बार अलग अंदाज में करवाचौथ मनाते नजर आये। कई सेलेब्स ने करवा चौथ (Karwa Chauth 2020) की फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर भी की है। 
करवा चौथ के मौके पर सभी एक्ट्रेसेज ट्रेडिशनल लुक में बेहद स्टनिंग दिखीं। कोरोना काल का असर इस बार करवा चौथ फेस्टिवल पर भी दिखा। किसी ने वीडियो कॉल कर पति को देखा तो किसी ने कोरोना टेस्ट कराकर अपने दोस्तों के साथ इकट्ठा होकर विधि-विधान से पूजा की। तो आइए देखते हैं बॉलीवुड और टीवी सेलेब्स के करवा चौथ (Karwa Chauth 2020) की खूबसूरत तस्वीरें …. 

 

करवा चौथ के मौके पर शिल्पा ने रेड साड़ी पहनी है और काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं। इंट्रेस्टिंग बात ये थे कि राज कुंद्रा ने भी उनके लिए व्रत रखा था।
इन शुभकामना संदेश के जरिए दें करवाचौथ की शुभकामनाएं

 

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने अपने सोशल मीडिया पर एक करवा चौथ का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”आज का दिन उस इंसान को समर्पित जो कि एक सच्चा प्रतिनिधि है कि सच्चा साधी कैसा होना चाहिए। वह मेरे साथ व्रत रखते हैं, मेरे साथ हर मुश्किल में खड़े हैं, मेरी जिंदगी को बहुत खूबसूरत बना दिया है। राज कुंद्रा हर चीज के लिए शुक्रिया।” 

 

वहीं शिल्पा शेट्टी और उनकी फ्रेंड्स कोरोना टेस्ट कराकर अनिल कपूर के घर इकट्ठी हुई थीं। यहां सभी ने विधि-विधान के साथ करवा चौथ की पूजा की।

अनिल कपूर की पत्नी सुनीत कपूर ने अपने घर पर करवा चौथ की पूजा रखी, जिसमें शिल्पा शेट्टी, महिप कपूर, नीलिमा और भावना पांडे सहित कई सेलेब्स शामिल हुए। 

रवीना टंडन ने हर बार की तरह इस बार भी करवा चौथ पर बेहद खूबसूरत नजर आईं। रवीना टंडना रेड कलर के शरारा में दिखीं। 

इस बार रवीना ने मोबाइल फोन से ही पति को देखकर पानी पिया और अपना व्रत खोला। इसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है।

वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी करवा चौथ के मौके पर अपने पति गोल्डी बहल के साथ फोटो शेयर की। इसके साथ ही उन्होंने सभी को करवा चौथ की बधाई दी।

एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति करण सिंह ग्रोवर ने भी करवा चौथ सेलिब्रेशन की फोटो शेयर की है। बिपाशा बसु का करवा चौथ लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है। बिपाशा ने करवाचौथ पर मरून कलर सूट और ऑरेंज दुपट्टा पहना था, जिसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं।

वहीं काजोल ने भी करवा चौथ पर अपने लुक की तस्वीर शेयर की है। करवा चौथ के मौके पर प्लेन रेड साड़ी और नूडल स्ट्राईप ब्लाउज के साथ गोल्डन नेकपीस और झुमके पहने काजोल माथे पर काली बड़ी सी बिंदी लगाए पोज देती दिखीं। 

नेहा कक्कड़ का शादी के बाद ये पहला करवा चौथ रहा। उन्होंने रेड कलर सूट पहना हुआ था और उनके पतिदेव ने ड्रेस से मैच करते हुए कलर की पगड़ी। दोनों ने एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।

टीवी एक्टर प्रिंस नरूला और युविका चौधरी, दोनों ने ही एक-दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। प्रिंस नरूला ने इस बात का ऐलान करते हुए एक खूबसूरत फोटो शेयर की है जिसमें कपल एक खाली प्लेट पकड़े है और उस पर- ‘बीवी के लिए व्रत रखा’ लिखा हुआ है।

करवा चौथ के खास मौके पर दिव्यांका त्रिपाठी छलनी से चांद और अपने पति विवेक का दीदार करती हुईं नज़र आईं। आप भी देखिए दिव्यांका और विवेक का यह प्यार भरा करवा चौथ।

वहीं पहली बार हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की पूर्व प्रतियोगी सपना चौधरीसपना चौधरी अपने पति के साथ करवा चौथ मनाती दिखीं। जी हां, उन्होंने पहली बार पति के साथ फोटोज शेयर की हैं। बता दें कि सपना हाल ही में मां भी बन गई हैं और तब ही फैंस उनकी शादी के बारे में पता भी चल था।

POPxo की सलाह : सेलेब्स जैसा परफेक्ट मेकअप लुक पाने के लिए ट्राई करें MYGLAMM ये शनदार मेकअप प्रोडक्ट्स –

Read More From Festival