एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 17: बिग बॉस के घर में होने जा रही है Orry की एंट्री, अब आएगा असली मजा

Archana ChaturvediArchana Chaturvedi  |  Nov 23, 2023
Bigg Boss 17 Orhan Awatramani

बिग बॉस 17 के घर में अब हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलने वाला है। इस समय शो में अंकिता लोखंडे, विक्की जैन, ऐश्वर्या शर्मा, नील भट्ट, ईशा मालवीय, अभिषेक कुमार, सनी आर्या, अनुराग डोभाल, जिग्ना वोहरा, मुनव्वर फारुकी, फिरोजा खान, मन्नारा चोपड़ा, समर्थ जुरैल, रिंकू धवन, अरुण श्रीकांत, सना रईस खान जैसे स्टार्स नजर आ रहे हैं। हाल ही में नवेद सोल का शो से एलिमिनेशन हुआ है। वहीं खबर ये भी है कि शो में जल्द ही 3-4 एलिमिनेशन होने वाले हैं और साथ नई वाइल्ड कार्ड एंट्री भी। 

जी हां, बिग बॉस के घर में एक ऐसे कंटेस्टेंट की एंट्री होने जा रही है जो बिना कुछ किए सिर्फ अपनी फोटो की वजह से सुर्खियों में रहता है। बॉलीवुड का हिस्सा न होने के बावजूद वह इंडस्ट्री के लगभग सभी सुपरस्टार्स के सबसे अच्छे दोस्त हैं। वो शख्स सोशल मीडिया सेंशेशन है। आपका अंदाजा एकदम सही है क्योंकि हमें पता चला है कि ओरी उर्फ ​​ओरहान अवत्रामानी (Orhan awatramani) जल्द ही BIGG BOSS 17 के घर में एंट्री कर सकते हैं।

ओरी का होगा बिग बॉस 17 में वेलकम

बिग बॉस 17 में ओरी बतौर वाइल्ड कार्ड जाने के बाद कंटेस्टेंट्स की तरह अंदर रुकने वाले हैं या फिर गेस्ट की तरह एंट्री करेंगे, अभी ये बात साफ नहीं हुई है। बिग बॉस 17 में ओरी के जाने की खबर ईटाइम्स ने शेयर की थी। खबर के अनुसार, ओरी जल्द सलमान खान के साथ बिग बॉस 17 के लिए शूटिंग करने वाले हैं। इस दौरान होस्ट उन्हें बिग बॉस के कंटेस्टेंट्स और दर्शकों से इंट्रोड्यूस करवाएंगे। आने वाले वीकेंड के वार में ओरी बिग बॉस के घर वालों के साथ क्वालिटी टाइम बिताते भी नजर आयेंगे। 

कौन है ओरी?

ओरी का पूरा नाम ओरहान अवत्रामानी (Orhan Awatramani) है। ओरहान कोई स्टार किड नहीं हैं लेकिन ज्यादातर सेलेब्स किड्स के साथ ग्रुप में ही रहते हैं। ये तो आपको पता ही है कि सारा और जान्हवी भी बहुत अच्छे दोस्त हैं। ओरहान को कई मौकों पर जान्हवी, सारा के अलावा बाकि के स्टार किड्स के साथ भी स्पॉट किया जाता है। अब तो पैपराजी के भी फेवरेट स्टार बन चुके हैं।

ओरी की नेटवर्थ

ओरी ने अपने लिंक्डइन बायो में बताया गया है कि वो रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटिड के लिए स्पेशल प्रोजेक्ट मैनेजर हैं। वो 2017 से रिलायंस में काम कर रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर ने न्यूयॉर्क के पार्सन स्कूल से फाइन आर्ट्स और कम्यूनिकेशन में डिग्री की हुई है। वहीं अपने शानदार फोन कलेक्शन, मैसिव क्लोथिंग कलेक्शन और पोश लाइफस्टाइल के साथ ओरहान अवतारमानी की नेटवर्थ 2 से 8 करोड़ रुपये है। ओरी को इंस्टाग्राम पर 498K लोग फॉलो करते हैं और फैंस को उनकी डे टू डे लाइफ देखना काफी पसंद है। कई बड़ी हस्तियों के साथ ओरी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर हमेशा वायरल होते रहते हैं।

वैसे इस बात में तो कोई शक नहीं है कि मेकर्स बिग बॉस सीजन 17 को दिलचस्प और रोचक बनाने के लिए हर पैतरे इस्तेमाल करके देख रहे हैं। अब देखना ये होगा कि ओरी बिग बॉस 17 का हिस्सा बनते हैं या फिर गेस्ट के तौर पर ही नजर आयेंगे।

Read More From एंटरटेनमेंट