एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 17 Promo: निमृत और शिव के बीच हुई ऐसी तकरार कि टूटा एक्ट्रेस का हौंसला, देखें Video
बिग बॉस 16 को शुरू हुए दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं और बिग बॉस ने पूरी जिम्मेदारी के साथ दर्शकों का एंटरटेनमेंट करने का वादा पूरा किया है। बिग बॉस 16 में बिग बॉस खुद भी पूरी भागीदारी निभा रहे हैं और सभी कंटेस्टेंट्स की बेस्ट रियल साइड्स को सामने लाने की कोशिशों में लगे हुए हैं। इतना नहीं घर में अब शुक्रवार, शनिवार और रविवार का वार आने लगा है और रविवार के वार में शेखर सुमन ने घरवालों के साथ-साथ दर्शकों का भी फुल ऑन एंटरटेनमेंट किया। शेखर सुमन ने ऑडियंस को हफ्ते भर में हुई सभी चीजों की समरी दी और इसी के साथ अब डे 17 का पहला प्रोमो भी रिलीज हो गया है।
बिग बॉस 16 के Day 17 के प्रोमो में शिव ठाकरे और निमृत कौर आह्लूवालिया की काफी भयंकर तकरार देखने को मिली है। इतना ही नहीं, निमृत एक बार फिर काफी रोते हुए नजर आईं और यह भी कहते दिखीं कि उन्हें एन्जाइटी की दिक्कत है और फिर सभी घरवाले उन्हें शांत करते हुए भी नजर आए। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि शिव और निमृत के बीच किस वजह से बहस शुरू हुई।
शो के बारे में अधिक डिटेल्स के लिए आप भी बिग बॉ 16 का एपिसोड देखना ना भूलें। हम तो शो के आज के एपिसोड के लाइव होने का इंतजार नहीं कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
Bigg Boss 16 Day 16 Highlights: जनता ने पूछे घरवालों से तीखे सवाल और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma