एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 80 December 20 Highlights: एम सी स्टैन ने किया टीना दत्ता को नॉमिनेट और जानिए कल बिग बॉस में क्या हुआ
एक्सटेंशन की घोषणा होने के बाद से बिग बॉस 16 इस सीजन के आखिरी पड़ाव पर नहीं, बल्कि फिर से बीचों बीच है। शो में हर खिलाड़ी अब अपना-अपना पर्सनल गेम खेल रहा है। एक तरफ साजिद की मंडली में थोड़ी खटपट बढ़ रही है, तो दूसरी तरफ अकेली आई हूं, अकेले खेलती हूं कहने वाली अर्चना गौतम प्रियंका और अंकित को अलग करने के लिए मंडली से दोस्ती करते भी नजर आ रही हैं। इन्हीं सबके बीच जानिए कल बिग बॉस में क्या हुआ-
सुबह-सुबह अर्चना को आया गुस्सा
सुबह के एंथम के बाद अर्चना जो कि बाहर गार्डन एरिया में सोते दिखती हैं वो काफी नाराज होती हैं कि क्यों बिग बॉस वाले सुबह 4 बजे ड्रिल मशीन चला रहे थे। वो नाराज होकर फिर से अपने कमरे में सोने में चली जाती हैं।
शालीन टीना पर डिसकशन
निमृत, शिव और स्टैन तीनों शालीन और टीना के बारे में बात करते हैं और इनकी दोस्ती और प्यार पर बात करते हैं। निमृत बोलती हैं कि शालीन पूरी तरह से 180 डिग्री पलट जाता है।
सफाई पर हुई बहस
पॉवडर रूम के साफ न होने पर शालीन, प्रियंका, टीना सभी श्रीजिता और सौंदर्या को बोलते हैं। लेकिन दोनों ही कैप्टन कहती हैं कि वो अच्छा काम करती है और बाद में पॉवडर रूम साफ करेगी। बाकी घरवालों ने श्रीजिता को दिखाया भी कि बाथरूम जितना अर्चना कहती हैं उतना सफाई उन्होंने नहीं किया है।
सौंदर्या और श्रीजिता को लगी डांट
सौंदर्या और श्रीजिता को बजर से खेलने के लिए बिग बॉस ने दंड देते हुए कहा है कि इन दोनों को बजर से खेलने की वजह से जो विशेषाधिकार मिलना था वो अब सीधे एम सी स्टैन को मिलता है। दोनों कप्तानों ने सॉरी भी कहा।
नॉमिनेशन में प्रियंका और अंकित बने टारगेट
बिग बॉस ने अर्चना को बताया कि इसी सेटअप के लिए सुबह से काम हो रहा था और याद रखिए कोई सुबह 4 बजे से काम कर रहा था, सो नहीं रहा था।
एम सी स्टैन नॉमिनेशन से सेफ रहते हैं। नॉमिनेशन में जैसे ही प्रियंका बोलना शुरू करती हैं शिव और सुंबुल उनकी बातों को काटना शुरू करते हैं। मंडली से सुंबुल, निमृत ने जहां प्रियंका और अंकित को नॉमिनेट किया, वहीं अर्चना ने अंकित और विकास को नॉमिनेट किया है। इस दौरान प्रियंका ने अर्चना को कटाक्ष मारते हुए कहा कि तुम मंडली में कब से घुस गई, कल से ना।
घर से बेघर होने के लिए अंकित, श्रीजिता, विकास और टीना। स्टैन ने अपने विशेषाधिकार को यूज करते हुए टीना दत्ता को नॉमिनेट किया है।
स्टैन से टीना और शालीन की बहस
स्टैन के नॉमिनेट करते ही टीना नाराज हो गई। इसपर स्टैन और शालीन के बीच लड़ाई होती है। स्टैन शालीन को कई तरह की धमकी देते हैं और शालीन आश्चर्यजनक तरीके से शांत रहते हैं। स्टैन अड़े रहते हैं कि उन्हें लाफा मारेंगे। शालीन बात करने के लिए भी कमरे में आते हैं तो उस वक्त भी स्टैन उनके प्रति अक्रामक रवैया ही रखते हैं।
अपने पसंदीदा कंटेस्टेट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों को वोट दें (Vote for Bigg Boss 16)। याद रखें, हर वोट मायने रखता है!
Featured Image: Colors TV
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma