एंटरटेनमेंट

Bigg Boss 16 Day 70 Episode Highlights: साजिद पर फूटा सलमान का गुस्सा, एक और वाइल्ड कार्ड एंट्री और जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

Archana Chaturvedi  |  Dec 9, 2022
Bigg Boss 16 9th December Day 70 Live Written Updates

बिग बॉस 16 के कंटेस्टेंट हाल ही में घर में कुछ चौंकाने वाले सरप्राइज के लिए आए हैं। अब फिर से वो समय आ गया है जब सलमान खान कंटेस्टेंट्स से मिलेंगे। लेकिन वह न सिर्फ उनसे मिलेंगे बल्कि बीते हफ्ते उन्होंने शो में जो कुछ किया है उसकी क्लास भी लेंगे। सलमान खान ने इस वीकेंड के वार पर घरवालों को कई सरप्राइज दे रहे हैं। एक सरप्राइज है दूसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री। श्रीजिता डे के बाद विकास मनाकतला की एंट्री हो गई है। जिन्होंने अपने मुंहफट अंदाज से पहले ही दिन दर्शकों को हैरत में डाल दिया है। आज के एपिसोड में हमें ये पता चलेगा कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर हो जायेगा। अगर आप आज रात का एपिसोड देखने से चूक गए हैं, तो हमारे पास आपके बिग बॉस 16 के 70वें दिन के हाईलाइट्स हैं।

सलमान ने वाइल्डकार्ड के बारे में किया इशारा

जब सलमान शो शुरू करते हैं, तो वह शो में एक नए सदस्य के शामिल होने का संकेत देते हैं। बाद में, घर में शालिन, साजिद और शिव चर्चा करते हैं कि सौंदर्या को घर से कैसे निकाला जाए। प्रियंका अंकित को शिव द्वारा रची जा रही झूठी कहानी के बारे में बताती है। स्टेन टीना से बेदखल होने की अपनी इच्छा पर चर्चा करता है। प्रियंका, सौंदर्या और अर्चना शिव के बारे में बात करती हैं। शालिन टीना से कहता है कि वह उसे जाते हुए देखने के लिए तैयार नहीं है।

टीना की लगाई क्लास

सलमान खान कहते हैं कि इस शो में तीन कंटेस्टेंट ऐसे हैं जो दिखते नहीं है लेकिन है जरूर। ये कंटेस्टेंट है जुजू, डॉली और रानी। आपने ही बाहर के लोगों का नाम लिया। आप बार बार इनका नाम लेकर कह रही हैं कि शालीन का माइंड कंट्रोल कर रही हैं। उन्होंने जब टीना से सवाल किए तो उन्होंने कहा कि वह अकेले में बात करना चाहती हैं क्योंकि घरवालें बाद में उनकी बातों का मजाक बनाएंगे और फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। सलमान ने टीना की बात मानी और उन्हें कंफेशन रूम में बुलाया। यहां सलमान ने टीना को एक-एक बात समझाई। यहां टीना यही कहती दिखी कि वह अकेली हैं। उनके पास कोई नहीं हैं जिनसे वह बात करे। इस पर सलमान ने कहा कि बिग बॉस का इतिहास रहा है जो अकेला खेलता है वो कंटेस्टेंट ने ही शो जीतता है।

अब्दु निमृत से साजिद के बारे में बात करता है

अब्दु निमृत को बताता है कि कैसे साजिद हर समय दूसरों से बात करता है लेकिन जब वह उससे बात करता है तो उसे अपने साथ बैठने के लिए कहता है। निमरित ने उन्हें साजिद से बात करने की सलाह दी। सलमान घरवालों से मिलते हैं और शालिन का मजाक उड़ाते हैं। वह सबको सोफे के पीछे खड़े होने के लिए कहता है। वह टीना के दोस्तों ज़ुजू, डॉली और राम के बारे में बात करना शुरू कर देता है और बार-बार शो में उनका ज़िक्र करने के लिए उसकी खिंचाई करता है। सलमान उनके बारे में बात करते हुए टीना के कुछ वीडियो चलाते हैं।

साजिद पर सलमान का वार

सलमान खान फिर साजिद खान पर आए। इस बहाने उन्होंने उनकी पूरी मंडली पर सवाल जवाब किए। उन्होंने कहा कि साजिद आप क्यों गेम की बात नहीं करते हो। जबकि शिव और निमृत को इससे दिक्कत होती है। आपका अब झुकाव अंकित और सुम्बुल की ओर होने लगा है। सलमान साजिद को फटकार लगाते रहते हैं, वह निमृत से साजिद के साथ उनके मुद्दों के बारे में भी पूछते हैं। वह साजिद के खेल की तारीफ भी करते हैं और दूसरों को सतर्क रहने की चेतावनी भी देते हैं। सलमान बाद में बताते हैं कि अंकित और शालिन भी साजिद के खेल पैटर्न का पालन कर रहे हैं। वह उन्हें अपना खेल खुद खेलने की सलाह देते हैं। बाद में सलमान स्टेन के पास आते हैं और उन्हें बताते हैं कि बाहर उन्हें बहुत प्यार किया जाता है।

स्टेन के लिए खुला घर से बाहर जाने का दरवाजा

सलमान खान, एमसी स्टेन को लताड़ लगाते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल, कुछ दिनों पहले एमसी स्टेन ने कहा था कि वो अब इस घर में नहीं रहना चाहते हैं। उनका यहां मन नहीं लग रहा है। इसी विषय पर सलमान खान ने उनसे पूछा कि क्या वो सच में इस घर से बाहर जाना चाहते हैं तो एमसी स्टेन ने इसपर कहां कि हां उन्हें अब यहां नहीं रहना है। लेकिन सलमान उसे वापस रहने के लिए मनाने की कोशिश करता है। स्टेन वापस रहने का फैसला करता है। टीना अर्चना से माफी मांगती है, जबकि स्टेन को मिले तोहफे से खुशी होती है। निमृत, शिव और अन्य लोग सलमान द्वारा साजिद की आलोचना करने पर चर्चा करते हैं।

एक और वाइल्ड कार्ड की एंट्री

सलमान खास टीवी एक्टर विकास मनकताला का शो में स्वागत करते हैं और उनसे बात करते हैं। सलमान उसे कुछ सलाह देकर विकास को घर में भेजते हैं।

विकास ने घरवालों को दिखाया असली चेहरा

विकास ने जैसे ही घर में प्रवेश किया तो उन्हें सभी कंटेस्टेंट को एक-एक टैग दें जो कि उनके सामने एक बोर्ड पर लिखा हुआ है। विकास, टीना को फेक कहते हैं। उनका कहना होता है कि शालीन के साथ उनका जो रिश्ता दिखाया गया है वह नकली है। विकास यही नहीं रुकते वह शालीन को टीना का गुलाम कहते हैं। यह सुनकर शालीन हैरान रह जाते हैं। विकास ने धोखेबाज का टैग अर्चना गौतम को दिया। वह कहते हैं कि अर्चना कभी भी किसी को धोखा दे सकती हैं और वह भरोसे के लायक नहीं हैं। आगे वह साजिद को भी फेक बताते हैं।

Bigg Boss 16 Day 69 Episode Highlights: श्रीजीता डे के घर में आते ही बौखलाई टीना दत्ता रोते हुए आईं नजर और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

अपने पसंदीदा कंटेस्टेट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों को वोट दें (Vote for Bigg Boss 16)। याद रखें, हर वोट मायने रखता है!
Featured Image: Colors TV

Read More From एंटरटेनमेंट