एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 67 Episode Highlights: घर में हुआ एक अनोखा नॉमिनेशन टास्क, अब्दु हुए उदास और भी जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ
बिग बॉस के घर में पिछले कुछ हफ्तों में बहुत कुछ हुआ है। लोग बदलते हैं, दोस्ती बदलती है, रिश्ते बदलते हैं। हालांकि एक चीज बची है वह है रोमांचक ड्रामा। लेकिन अब घर का माहौल बदलने वाला है। नए हाउस कैप्टन के रूप में अंकित गुप्ता के साथ बहुत कुछ नया होने वाला है। साथ ही बिग बॉस 16 के घर में एक अनोखा नॉमिनेशन टास्क हो रहा है। आज बिग बॉस 16 में कुछ नए टास्क और नए नाटक, झगड़े और हंसी का समय है। हम जानते हैं कि साजिद खान और प्रियंका चौधरी एलिमिनेशन से सुरक्षित हैं, तो आज के एपिसोड में हमें ये पता चलेगा कि नॉमिनेशन टास्क के बाद इस हफ्ते बेघर होने के लिए किसके गले में तलवार लटकने वाली है। अगर आप आज रात का एपिसोड देखने से चूक गए हैं, तो हमारे पास आपके बिग बॉस 16 के 67वें दिन के हाईलाइट्स हैं।
अब्दु हुए उदास
अब्दु कुछ दिनों से खुद को अकेला महसूस कर रहे हैं और उदास नजर आते हैं। उनको लगता है कि निमृत सहित सभी बदल गए हैं। जबकि साजिद उसे दिलासा देने के लिए उससे बात करते हैं।
साजिद ने सुंबुल के साथ किया मजाक
सुंबुल जैसे ही अंदर आती है, सभी चुप हो जाते हैं और दावा करते हैं कि उसने कुछ गलत किया है। शिव उसे कुछ करने से पहले दो बार सोचने के लिए कहते हैं और किसी की पीठ में छुरा नहीं मारने के लिए कहते हैं। वह फिर रोने लगती है जिस पर बाकी लोग हंस पड़ते हैं और उसे दिलासा देते हैं। ये साजिद का प्लान होता है और बाद में उन्हें बताते हैं कि वो सब उनके साथ मजाक कर रहे थे।
नॉमिनेशन टास्क में मिली अंकित को पावर
बिग बॉस ने 2 अन्य लोगों को नॉमिनेट करने के लिए 6 कॉन्टेस्टेंट को चुनने के लिए अंकित को पावर दी। जिसके चलते वो अपनी फेवरिट प्रियंका को चुनते हैं। उसके बाद शिव, सौंदर्या, अर्चना, सुम्बुल और शालीन आते हैं।
ये सदस्य हुए नॉमिनेट
बिग बॉस घोषणा करते हैं कि निमृत, टीना, सुम्बुल और एमसी स्टेन इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट होते हैं। इसके बाद प्रतियोगियों ने बगीचे में इस बात पर चर्चा की कि उन्होंने दूसरे को नॉमिनेट क्यों किया।
अब्दु के इमोशंस आये बाहर
अब्दु, शिव के सामने कबूल करता है कि उसे अपने माता-पिता की याद आती है। वह यह भी कहता है कि जब लोग दुखी होते हैं तो वह हमेशा उनके लिए कैसे होता है, लेकिन जब वह दुखी होता है तो कोई भी उसके बारे में नहीं पूछता या उसे दिलासा नहीं देता। शिव उससे वादा करता है कि वह इस बारे में आगे से ज्यादा ध्यान रखेंगे और जब वो उदास होंगे तो वो उनके पास सबसे पहले आयेंगे।
शालिन ने किया टीना को निराश
टीना शालीन से पूछती हैं कि वह उसकी ताकत कैसे है, जिस पर शालिन दावा करता है कि वह घर में आसपास रहकर उसकी मदद करता है। टीना स्पष्ट करती है कि उसने कभी इसके लिए नहीं कहा, और इसीलिए उसे उस पर आश्रित के रूप में देखा जाता है और उसने वास्तव में उसे निराश किया है।
अपने पसंदीदा कंटेस्टेट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों को वोट दें (Vote for Bigg Boss 16)। याद रखें, हर वोट मायने रखता है!
Featured Image: Colors TV
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma