एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 50 Highlights: सलमान ने कहा सुंबुल शालिन को लेकर ऑब्सेस्ड, लगाई दोनों को फटकार और जानिए बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ
हर बीतते दिन के साथ बिग बॉस 16 का घर और दिलचस्प होता जा रहा है। वीकेंड के वार में सलमान खान एक फिर से घरवालों की क्लास लगाते नजर आयेंगे। यही नहीं इस बार ये देखना भी दिलचस्प होगा कि शालिन भनोट घर से वॉलंटरी एक्जिट ले पायेंगे या फिर गेम में और कोई नया ट्विस्ट आया है। इसके अलावा बिग बॉस में कल क्या-क्या हुआ, उसके बारे में हम आपको यहां बताने वाले हैं। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बिग बॉस 16 डे 49 एपिसोड के हाईलाइट्स बताते हैं।
अर्चना का साजिद पर वार
जैसा कि साजिद खान अर्चना गौतम को काम सौंपने की कोशिश करते है, वह वापस विद्रोह करती है और उनसे कहती हैं कि वो बड़े परिवार से है और इसलिए वह नहीं जानते कि कैसे काम करना है। इस बात पर साजिद फिर से अपना आपा खो देता है और उल्लेख करता है कि वह घर छोड़ना चाहत है।
गौतम हुए इमोशनल
सौंदर्या और शालिन के बीच नजदीकियां देखकर गौतम विज टूट जाते हैं और रोने लगते हैं। अब्दु फिर उसे सांत्वना देता है। वो अब्दू रोजिक से बात करते हुए कहते हैं कि आपकी जिंदगी अच्छी होती है, लेकिन लोग उसे खराब कर देते हैं।
टीना और शालिन की बहसबाजी
टीना दत्ता शालिन से कहती हैं कि वो पेनल्टी भरने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो शो से नहीं जाएंगे। लेकिन शालिन बिल्कुल भी बात नहीं सुनते हैं। वो टीना से बात भी नहीं करना चाहते हैं। वो टीना को लगातार ताना मारते हैं। वो टिशू उठाकर टीना से कहते हैं कि ‘तुमने इस टिशू की तरह मुझे यूज किया और फिर फेंक दिया।’
टीना और सुंबुल की हुई तकरार
टीना दत्ता की सुंबुल तौकीर से भी बहस होती है। वो कहती हैं कि ‘शालिन मुझसे प्यार करता है। हमारी लड़ाई में तुम हमेशा एडवांटेज उठाती हो। तुम उससे सेलोटेप की तरह चिपकी रहती हो। अगर तुम्हें शालिन से इतना ही प्यार है तो उसके साथ जाकर दिखाओ। उसको रोकने के लिए मैं जाने को तैयार हूं, चाहे कुछ भी भरना पड़े। तुम क्या करोगी।’
प्रिंयका और अंकित को सलमान ने दी एडवाइस
सलमान उन लोगों से पूछते हैं जो फाइट सीन में शामिल नहीं थे, लेकिन उन्होंने विषय को उनकी ओर मोड़ दिया। प्रियंका चाहर चौधरी बेकार के मुद्दों को बनाने के लिए डाइनिंग टेबल पर जाकर बैठ जाती हैं और यहां तक कि अंकित गुप्ता भी इसमें शामिल हो जाते हैं।
सुंबुल से हुई पूछताछ
सलमान, सुंबुल से सवाल करते हैं कि वह लड़ाई में कैसे शामिल हुई। जबकि वह बताती है कि वह डर गई थी, सलमान टीना और अन्य प्रतियोगियों से पूछते हैं कि क्या सुंबुल शालिन को लेकर ऑब्सेस्ड हैं। ज्यादातर कंटेस्टेंट सहमत हैं। सलमान, शालिन को इस बात के लिए डांटते हैं कि वह यह नहीं देख सकता कि वह सुंबुल का क्रश है। उसने उसे करीब होने की आजादी दी है लेकिन बहुत करीब नहीं होने की।
शालिन ने दी सफाई
शालिन भनोट ने कहा कि वो मुझसे 20 साल छोटी है। वो उनके लिए बच्ची जैसी है। वो उनकी तरफ बिल्कुल भी अट्रैक्ट नहीं है। वो कहते हैं, ‘अगर मुझे कोई भी ऐसी फीलिंग्स होती तो मैं उसे एक्सेप्ट करता।’
रो पड़ीं सुंबुल
सुंबुल कहती हैं कि उनके मन में ऐसा कुछ नहीं है। वो हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाती हैं कि उन्हें घर जाना है। इस पर सलमान कहते हैं कि जाओ, किसने रोका है। सुंबुल कहती हैं कि ‘मेरे एक्शन से लगा होगा, लेकिन मैं ऐसी ही हूं। मैं ख्याल रखती हूं।’ लेकिन इससे ज्यादा कुछ नहीं है।
स्टैन वाले मामले में भड़के सलमान
शालिन ने सलमान से एमसी स्टेन पर हाथ उठाने की इजाजत मांगी। लेकिन, तब सलमान ने शालिन पर यह कहते हुए अपना आपा खो दिया कि वह बिग बॉस के कॉन्ट्रेक्ट से बंधे हुए हैं, जिससे कोई हिंसा नहीं होगी। सलमान इस पूरी स्थिति में नहीं घसीटना चाहते। इसके बाद शालिन इमोशनल हो जाते हैं। वो कहते हैं कि ‘मुझे ही सुनाया जा रहा है। इसके बाद सलमान जमकर शालिन को उनकी खामियां गिनाते हैं और खूब सुनाते हैं।
दो करोड़ का जुर्माना
जैसा कि शालिन शो से बाहर निकलना चाहता है, तो उन्हें प्रोडक्शन को दो करोड़ रुपये का जुर्माना देना होगा। वह टीना पर दोष डालता है जबकि निमृत पुष्टि करती है कि उसने कहा कि उसे शो बीच में ही छोड़ना होगा और टीना के कारण जुर्माना भरना होगा। सलमान खान कहते हैं कि इनको चाहिए कि सब इन्हें रोके। वो कहते हैं, ‘यहां पर कोई रोक नहीं रहा है। जाओ। किसने रोका है। अब तो मजाक उड़ेगा। एक तो 2 करोड़ भरोगे। फिर लूजर के नाम से जाने जाओगे। अगर ये सब ठीक लगता है तो जाओ। लेकिन ब्लेम टीना पर नहीं जाएगा।
स्टैन को सबक सीखाया सलमान ने
सलमान खान ने एमसी स्टैन से कहा, ‘जब किसी को गाली बकता है ना तो सुनने की आदत भी डाल ले। अगर क्षमता नहीं है तो गाली मत बकना। अम्मी अम्मी करता रहता है, अम्मी को ये क्लिप भेजूं।’ एमसी स्टैन कहते हैं कि ‘मुझे गुस्सा तब आया, जब इसने अम्मी अब्बू को गाली दी’। सलमान ने खुलासा किया कि ‘एमसी स्टैन को सजा के तौर पर 4 हफ्ते के लिए नॉमिनेट किया है। अगर टीना चाहती तो तुम बेघर होते।’
टीना का नाम पर भड़के शालिन
टीना के नाम से शालिन भड़क जाते हैं। वो कहते हैं, ‘टीना कौन हैं, फैसला लेने वाली। इस केस में दो लड़के इन्वॉल्व हैं। गाली उसने दी। फिजिकल उसने किया। फिर टीना कौन है, ये फैसला लेने वाली। मैंने एमसी स्टैन को गालियों में जवाब दिया। टीना क्यों जज करेगी।’
टीना ने शालिन को गले लगाया
इतना सब कुछ हो जाने के बाद शालिन परेशान हो जाता है और टीना उसे गले लगा लेती है। सलमान जल्दी से घोषणा करते हैं कि अंकित को सभी प्रतियोगियों को वहां ले जाना चाहिए जहां शालिन और टीना एक-दूसरे को गले लगा रहे हैं।
एमसी स्टैन भी शालिन से माफी मांगते हैं
सलमान एमसी को शालिन से सॉरी बोलते हैं, और वे एक दूसरे को गले लगाते हैं और इसे सुलझाते हैं। शिव ठाकरे भी शालिन से सॉरी कहते हैं। अब, शालिन ने अपना फैसला बदल दिया कि वह अब घर नहीं छोड़ना चाहते हैं। इसके बाद सलमान उन्हें समझाते हैं कि आप सामने वाले की बात ही नहीं सुनते हैं। जब आप सुनेंगे, समझेंगे, तभी जवाब दे पाएंगे।
‘एक्शन हीरो’ की स्टार कास्ट की हुई एंट्री
बिग बॉस के मंच पर सलमान खान के साथ आयुष्मान खुराना और जयदीप अहलावत भी आये। घर के सदस्य और सितारे “बीबी के सितारे” नामक एक खेल में शामिल होते हैं। फिल्म की स्टार कास्ट उन्होंने पूछा कि कौन घर का स्टार है और कौन नहीं है? शिव और प्रियंका ने आपसी सहमति से निमृत को सितारा बताया और अर्चना को फोटो तोड़ दिया। साजिद खान और सुंबुल ने शिव को सितारा बताया और एमसी स्टैन का फोटो तोड़ दिया। टीना और निमृत ने साजिद खान को स्टार बताया और सुंबुल का फोटो तोड़ा। अर्चना और शालिन के बीच सहमति नहीं हुई तो अर्चना ने टीना का फोटो तोड़ दिया और शालिन ने प्रियंका का फोटो तोड़ दिया। गौतम और सौंदर्या ने अब्दू को स्टार बताया और अंकित का फोटो तोड़ दिया। एमसी स्टैन और अब्दू ने शालिन और गौतम का फोटो तोड़ा और सौंदर्या को सिलेक्ट किया।
अपने पसंदीदा कंटेस्टेट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों को वोट दें (Vote for Bigg Boss 16)। याद रखें, हर वोट मायने रखता है!
Featured Image: Colors TV
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma