एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 29 Highlights: गौतम के खिलाफ हुए घरवाले क्योंकि खाने के पड़ गये लाले और जानिए बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ
बीती रात के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान पिछले हफ्ते के गैप के बाद अपने असली रूप में नजर आए। बिग बॉस16 के घर में जैसे-जैसे रिश्ते बदल रहे हैं, टूट रहे हैं उसके मद्देनजर रखते यह ‘शनिवार का वार’ धमाकेदार होने वाला है। मनोरंजन का भारी डोज देने के लिए बॉलीवुड ब्यूटी कैटरीना कैफ भी शामिल हो रही हैं। लेकिन, आज सभी मज़ेदार हिस्सों के अलावा, मोस्ट अवेटेड इविक्शन का भी समय है।
आज के एपिसोड में अब्दु रोज़िक बिग बॉस 16 में हमेशा खुशियों में इजाफा कर रहे हैं, लेकिन जैसे ही असली खेल शुरू होता है, वह एक टास्क पर अपनी ईमानदार राय देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जबकि शालिन भनोट कुछ ऐसे बयान देते हैं जो सलमान खान को नाराज करते हैं। तो चलिए बिना देरी किये इस नॉट-टू-मिस्ड एपिसोड से लाइव अपडेट के लिए पढ़ें बिग बॉस 16 डे 28 एपिसोड के हाईलाइट्स –
फोन भूत से हुई शो की शुरुवात
कैटरीना ने हैलोवीन स्पेशल एपिसोड की शुरुआत अपने फोन भूत के को-स्टार ईशान और सिद्धांत को बिग बॉस के सेट पर ले जाकर की।
सलमान ने अब्दू को दिया एक दिलचस्प टास्क
सलमान ने अब्दू के लिए एक दिलचस्प टास्क के साथ शो की शुरुआत की। उनसे कहा जाता है कि वे उन गुणों के आधार पर घरवालों को हॉरर का हार यानि नेकलेस दें, जिनमें वे गायब हैं। अब्दु “दिमाग” हार से शुरू करता है और अंकित को देता है। वह सुंबुल को “तमीज़” हार देता है। वह शालिन को “दिल” हार देता है और उसे नकली कहता है। वह टीना को “मस्ती” हार देता है और उसे घर का सबसे उबाऊ व्यक्ति कहता है। अब्दु प्रियंका को “सच्चाई” हार देता है।
निमृत को मिली स्पेशल पावर
निमृत को सलमान एक खास अधिकार देते हैं। वह शिव के कमरे में शिफ्ट हो सकती है लेकिन उन्हें इसके बदले एक कीमत चुकानी पड़ती है जो आधे से ज्यादा राशन को उसके मौजूदा कमरे से नए कमरे में ले जाना है। लेकिन वह मना करती है।
गौतम को कप्तानी का ऑफर पड़ा महंगा
सलमान ने पूरे घर के राशन के बदले गौतम को कप्तानी ऑफर की। वह पहले तो मना करता है लेकिन थोड़ा सोचने के बाद स्वीकार कर लेते हैं। लेकिन उनके इस फैसले से घरवाले बहुत गुस्सा हो जाते हैं उन सब के बीच एक गरमागरम बहस शुरू हो जाती है।
गौतम पर फूटा घरवालों का गुस्सा
गौतम की बात सुनकर अर्चना चिल्लाते हुए कहती हैं, ‘यह होता कौन है हमारा राशन दांव पर लगाने वाला।’ वहीं, साजिद खान गुस्से में कहते हैं, ‘कैप्टन बनने के लिए राशन दे दिया सारा। इसे सिर्फ नॉमिनेशन से बचना है। अब तू मेरा क्रोध देखेगा।’
गौतम अपना फैसला बदलने की करते हैं कोशिश
घरवालों की नाराजगी देखकर गौतम अपने फैसले को बदलना चाहते हैं। सौंदर्या शर्मा, गौतम का बचाव करती है और घर के बाकी सदस्यों को शांत होने के लिए कहती है। गौतम अपने फैसले को बदलने का अनुरोध करते हैं लेकिन बिग बॉस ने घोषणा की कि निर्णय अंतिम है और उसे स्टोर रूम में सभी राशन रखने के लिए कहते हैं। इसके तुरंत बाद ही बिग बॉस टीम के कुछ लोग घर में घुसकर सारा राशन अपने साथ ले जाते हैं। नके इस एक फैसले की वजह से गौतम सभी घरवालों के निशाने पर आ जाते हैं।
सौंदर्या करती हैं वादा
अब्दु गौतम पर चिल्लाता है और उसे “बेवकूफ” कहता है। निमृत साजिद से कहता है कि उसने सुबह से कुछ भी खाया है। इस बीच सौंदर्या ने गौतम से वादा किया कि वह घर के सारे काम संभाल लेगी। गौतम से बात करते हुए सौंदर्या इमोशनल हो जाती हैं।
सलमान खान गौतम से पूछते हैं कि उन्हें परवाह क्यों है?
सलमान कहते हैं अगर गौतम आज रात चले जाते हैं तो भी प्रतियोगियों को पूरे एक हफ्ते तक खाना नहीं मिलेगा। वो गौतम से कहते हैं कि उन्हें किस बात की परवाह है, जब कोई इस बात से घर में खुश ही नहीं है कि आप कैप्टन बन गये हैं। सबको अपने खाने की पड़ी है पूरे घरवालों की नहीं तो आप क्यो सबके बारे में सोच रहे हैं। सौंदर्या शर्मा कहती हैं कि वह गौतम के लिए अपने एक सप्ताह के भोजन का त्याग नहीं करेंगी। इस पर भी सलमान तंज कसते हुए कहते है कि गौतम अपने फैसले पर अडिग रहें। सलमान, गौतम को सपोर्ट करते हैं कि उन्होंने सही फैसला लिया। वह कहते हैं कि सही गेम खेला आपने। उनका प्वाइंट ऑफ व्यू सही है उनके लिए। आप लोग अपने-अपने डिसीजन लें।
शालीन भनोट की क्लास का समय
शालीन भनोट, सलमान से कहते हैं कि अगर अब ये कैप्टेंसी छोड़ भी दे देता है तो भी मैं उस खाने को मैं नहीं खाऊंगा। फिर सलमान कहते हैं कि ये सब बोलने की बात है। शालीन कहते हैं कि नहीं सर मेरे मेडिकल रीजन हैं। सलमान फिर भड़क जाते हैं और कहते हैं कि मेडकिल-मेडिकल मत करो यार, मुझे तुम्हारे सब मेडिकल रीजन पता है और मेंटल रीजन भी। ये जो खेल रहे हो न तुम अगर थोड़ी सी इंसानियत भी होती है तो बहुत कुछ कर लेते तुम और तुम्हें पता है मैं किस बारे में बात कर रहा हूं।
कोई नहीं हुआ घर से बेघर
सलमान खान बताते हैं कि बिग बॉस चाहते हैं कि गौतम घर में रहें और कप्तान के रूप में खेल खेलें। इसके बाद वो सबसे एक मजाक करते हुए कहते हैं कि आप सब लोग अब्दू को स्ट्रॉन्ग कहकर नॉमिनेट कर देते हैं इसी वजह से वो नॉमिनेट हो रहे है। इसके बाद सभी घरवाले इमोशनल हो जाते हैं। तभी सलमान खान घरवालों को बता देते हैं कि अब्दू क्या, इस हफ्ते के कोई भी सदस्य घर से बेघर नहीं हो रहा है।
सलमान और कैटरीना और फोन भूत कास्ट
कैटरीना कैफ अपनी अपकमिग फिल्म फोन भूत को प्रमोट करने के लिए स्टेज पर पहुंची। इस दौरान सलमान और कैटरीना के बीच जमकर मस्ती देखने को मिली। इतना ही नहीं सलमान, कैटरीना को विक्की का नाम लेकर चिढ़ाते हुए भी नजर आए। कैटरीना, सलमान से पूछती हैं, ‘अगर आपको मौका मिले भूत बनने का तो आप किस पर भूत बनकर स्पाई करते?’। जिस पर सलमान कहते हैं, ‘एक बंदा है, जिसका नाम विक्की कौशल है, उसपे’। फिर कैटरीना पूछती हैं क्यों तो सलमान कहते हैं, ‘वो लविंग है, केयरिंग है, डेयरिंग है, उसके बारे में बात करता हूं आप ब्लशिंग हैं’। सलमान की ये बात सुनकर कैटरीना कैफ मुस्कुराते हुए बस उन्हें देखती रह जाती हैं।
घरवालों के साथ भी की खूब मस्ती
यही नहीं कैटरीना के साथ उनके कोस्टार ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी भी पहुंचे और खूब मस्ती की। सलमान खान के साथ स्टेज पर मस्ती करने के बाद सभी घर के अंदर भी गये और घरवालों के साथ खूब एंजॉय किया।
बिग बॉस ने दिया घरवालों को खाना
बिग बॉस घरवालों को बताते हैं कि भले गौतम की कैप्टंसी शर्त की वजह से सारा राशन छिन गया है, लेकिन आज की रात वो सबको भूखा नहीं सोने देंगे और सिर्फ आज की रात का खाना वो सबके लिए भिजवा रहे हैं। ये बात सुनकर सभी घरवालों खुश हो जाते हैं, लेकिन गौतम और सौंदर्या मायूस और इमोशनल नजर आते हैं।
अपने पसंदीदा कंटेस्टेट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों को वोट दें (Vote for Bigg Boss 16)। याद रखें, हर वोट मायने रखता है!
Featured Image: Colors TV
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma