ADVERTISEMENT
home / एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 28 Highlights: सलमान ने दिवाली के बाद घरवालों का निकाला दिवाला और जानिए बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ

Bigg Boss 16 Day 28 Highlights: सलमान ने दिवाली के बाद घरवालों का निकाला दिवाला और जानिए बिग बॉस 16 में कल क्या हुआ

टीवी का सबसे पॉपुलर रियालिटी शो बिग बॉस सीजन 16 फैंस अपने होस्ट सलमान खान को बेहद मिस कर रहे थे। क्योंकि डेंगू होने की वजह से सलमान खान पिछले हफ्ते वीकएंड के वार में नजर नहीं आये। लेकिन अब वो पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं और बिग बॉस शुक्रवार के वार में पूरे स्वैग के साथ एंट्री करते नजर आये। यही उन्होंने घरवालों से ये भी कहा कि अच्छा हुआ वो दिवाली के दिन शो होस्ट नहीं कर पाये नहीं तो वो उनका दिवाला निकाल देते। तो चलिए बिना कोई देरी किए आपको बिग बॉस 16 डे 28 एपिसोड के हाईलाइट्स बताते हैं।

टीना ने खोली पोल

टीना और शालीन भनोट चर्चा करते हैं कि गिफ्ट हैम्पर टास्क में क्या हुआ। टीना ने अर्चना को “बेवकूफ” कहा। वह कहती हैं कि कैसे उन्होंने अपने लिए एक ब्रांड नेम बनाया है। वह टिप्पणी करती है कि कैसे सौंदर्या शर्मा ने नकली फॉलोवर्स को खरीदा है, ये सब जानती है। वो कहती हैं कि वो इस घर में आने से पहले सभी के काले-चिट्ठे निकाल आई हैं और पेड फॉलोवर्स के बारे में भी जानती हैं।

अंकित को है गार्डियन की है जरूरत

सलमान ने घरवालों से पूछा कि घर में किस कंटेस्टेंट को गार्डियन की सबसे ज्यादा जरूरत है। घरवालों ने सबसे ज्यादा सुंबुल और अंकित का नाम लिया और बताया कि उन्हें बिग बॉस के घर में हमेशा सपोर्ट की जरूरत होती है। वहीं कुछ घरवालों ने अब्दू का नाम भी लिया, क्योंकि उनको लैंग्वेज समझ नहीं आती है और इस वजह से उन्हें किसी न किसी जरूरत पड़ती है। लेकिन घरवालों के आधार पर अंकित और सुंबुल का नाम सबसे ज्यादा लोग लेते हैं।

सलमान ने की अब्दू की तारीफ

सलमान अब्दु रोज़िक की उनके सच्चे और अच्छी पर्सनैलिटी के लिए प्रशंसा करते हैं। वह बताता है कि दूसरों को अब्दू से कैसे सीखना चाहिए। सलमान कहते हैं कि उन्हें अब्दू पर गर्व है। घर में कम उम्र का  होने के बाद उन्होंने अब तक सभी चीजों पर समझारी दिखाई है। सलमान ने बताया कि अर्चना ने अब्दू को अपना गुस्सा दिखाने के लिए कहने के लिए कहा। सलमान बताते हैं कि भारत कैसे अब्दु से प्यार करता है। सलमान ने सराहना की कि कैसे उन्होंने किसी की सलाह न सुनकर सही काम किया।

ADVERTISEMENT

सुंबुल की लगाई सलमान ने क्लास

सलमान बताते हैं कि कैसे सुंबुल ने अपने पिता की सलाह पर भी ध्यान नहीं दिया। वह टॉन्ट करते हुए कहते हैं कि कैसे वह अब मजबूत सुंबुल को नहीं देख सकते हैं। वह उससे बिग बॉस 16 के घर में उसकी अहमियत और मौजूदगी के बारे में पूछते है। सलमान सुंबुल से कहते हैं वह सोफे के पीछे खड़ी हो जाएं। फिर उन्हें बेडरूम एरिया में जाने के लिए कहते हैं और गेट के पीछे खड़ी रहती है। सलमान ये कहते नजर आते हैं कि ‘सुंबुल, आज की तारीख में आप मिसाल बनी हो।’ इसके बाद सलमान, सुम्बुल को लिविंग एरिया से लेकर बेडरूम के पैसेज तक चलवाते हैं। फिर उनसे कहते हैं, ‘ऐसे ही हर एपिसोड में सुंबुल पीछे नजर घूमते हुए नजर आती हैं।’ फिर वो कहते हैं कि ये सारी चीजें वो सुंबुल को नीचा दिखाने के लिए नहीं बल्कि जगाने के लिए करें, ताकि वो बिग बॉस शो में क्यों गई है ये जान पाये।

अंकित और प्रियंका पर भड़के सलमान

सुंबुल के बाद सलमान, अंकित पर आते हैं। सलमान, प्रियंका से कहते हैं, ‘पिछले हफ्ते आपने बिग बॉस से कहा था अंकित अंदर से स्ट्रॉन्ग है। हमें कैसे पता चलेगा। एक्सरे निकाले जिससे पता चले कि इनके अंदर क्या है? कम्फर्ट जोन में चल रहे हो अंकित। हमको ऐसा क्यों महसूस हो रहा है कि आपको यहां नहीं रहना है।’ अंकित गुप्ता के बारे में प्रियंका चौधरी को सवालों के घेरे में रखा गया। जहां वह सभी से सहमत हैं कि उन्हें अपना स्टैंड लेने की जरूरत है, वहीं सलमान खान के साथ सभी इस बात से सहमत हैं कि अंकित को वोकल होना चाहिए। भाई उसे स्पष्ट रूप से समझाते हैं कि वह नहीं चाहते कि वह लड़े लेकिन घर में हो रही गलत चीजों के लिए स्टैंड लें। 

कप्तानी में राशन का मुद्दा

सलमान खान सोचते हैं कि निमृत कौर अहलूवालिया सिर्फ एक ‘वोट’ हैं, गौतम विग की दोस्त नहीं। चूंकि उन्होंने पहले भी राशन को लेकर शिव ठाकरे की कप्तानी की सीट चुनी थी, वहीं गौतम और अन्य घरवालों का भी निमृत से विवाद होता है।

गौतम और सौंदर्या को सिखाया प्यार का पाठ

सलमान कहते हैं कि कैसे घर में सच्चा प्यार नहीं होता। वह गौतम और सौंदर्या पर कटाक्ष करता है। वह उसे गरिमा बनाए रखने के लिए कहता है। निमृत, टीना और शालिन को हमेशा अंग्रेजी में बातचीत करने के लिये टोकते हैं।

ADVERTISEMENT

‘थप्पड़ गेम’ से घरवालों का सामना

इस थप्पड़ गेम में अर्चना, साजिद खान और शालीन को चुना जाता है। नियम ये होता है कि यदि प्रतियोगियों को सहमत होना है तो उन्हें ग्रीन कार्ड और सवालों से असहमत होने के लिए लाल कार्ड के साथ मतदान करना होगा। अगर ग्रीन कार्ड की संख्या ज्यादा है तो एक मशीन कंटेस्टेंट को थप्पड़ मार देती है।

कप्तानी में राशन का मुद्दा

सलमान खान सोचते हैं कि निमृत कौर अहलूवालिया सिर्फ एक ‘वोट’ हैं, गौतम विग की दोस्त नहीं। चूंकि उन्होंने पहले भी राशन को लेकर शिव ठाकरे की कप्तानी की सीट चुनी थी, वहीं गौतम और अन्य घरवालों का भी निमृत से विवाद होता है।

गौतम और सौंदर्या को सिखाया प्यार का पाठ

सलमान कहते हैं कि कैसे घर में सच्चा प्यार नहीं होता। वह गौतम और सौंदर्या पर कटाक्ष करता है। वह उसे गरिमा बनाए रखने के लिए कहता है। निमृत, टीना और शालिन को हमेशा अंग्रेजी में बातचीत करने के लिये टोकते हैं।

वीकेंड आ आफ्टर इफेक्ट

वीकेंड वार के बाद, साजिद खान अब और अधिक शामिल होना चाहते हैं लेकिन कॉफी के मुद्दों पर नहीं। वह अब्दु रोजिक के साथ चीजों को स्पष्ट करने के लिए भी बैठता है। शालिन भनोट और गौतम के बीच गंदी बातचीत हो जाती है, शालिन गौतम को चुनौती देते है।

ADVERTISEMENT

वैसे आपको बता दें बिग बॉस के 29वें दिन सलमान खान का वीकेंड वार जारी रहेगा और साथ किसी एक कंटेस्टेट का सफर शो से खत्म हो जायेगा।

Bigg Boss 16 Day 27 Highlights: अर्चना बनी वार्डन, तो साजिद को बनाया गया सिक्योरिटी गार्ड, जानिए बिग बॉस में कल क्या हुआ

अपने पसंदीदा कंटेस्टेट को सपोर्ट करने के लिए बिग बॉस 16 के प्रतियोगियों को वोट दें (Vote for Bigg Boss 16)। याद रखें, हर वोट मायने रखता है!
Featured Image: Colors TV

28 Oct 2022

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT