एंटरटेनमेंट
Bigg Boss 16 Day 132 February 10 Highlights: अर्चना, शिव और स्टेन बिग बॉस में अबतक का अपना सफर देख हुए भावुक
बिग बॉस 16 के फिनाले के दो दिन पहले कंटेस्टेंट्स की शो में अब तक की जर्नी दिखाई गई। बीते एपिसोड में शालीन भनोट और प्रियंका चाहर चौधरी का उनका सफर दिखाया गया जो वाकई शानदार भी रहा। बाकि बचे तीनों कंटेस्टेंट्स को मंच पर बुला कर उन्हें और दर्शकों को बिग बॉस के घर की यादों में उनके योगदान को दिखाया गया। यही नहीं जबरदस्त बहसबाजी, लड़ाइयों से लेकर खुद की पहचान करने, हंसी और आंसुओं तक, अर्चना गौतम, शिव ठाकरे औस एमसी स्टेन की जर्नी उनके और दर्शकों दोनों के लिए एक इमोशनल रोलर कोस्टर रही। बिग बॉस द्वारा उनमें से हर एक को मंच पर लाने करने के साथ, दर्शकों को सीजन की यादों और हाइलाइट्स की जर्नी पर भी ले जाया जाता है। वैसे अगर आप आज रात का एपिसोड देखने से चूक गए हैं, तो हमारे पास आपके बिग बॉस 16 के 132वें दिन के हाईलाइट्स हैं।
शिव ठाकरे की बिग बॉस जर्नी
शिव की जर्नी दिखाते हुए बिग बॉस कहते हैं कि शिव ने पूरे सम्मान और बिना किसी के डर के गेम खेला है। इसपर शिव बिग बॉस को गॉड फादर कहते हैं और अपनी यात्रा देख भावुक हो जाते हैं। शिव की इस जर्नी को देखकर लोग शिव-शिव कहकर चीख पड़ते हैं और गणपति बप्पा कहते हुए उनका स्वागत करते हैं। शिव कहते हैं- बिग बॉस ने तो फिल्म बना दिया, हीरो बना दिया मुझे। बिग बॉस ने कहा- शिव, आपने हर रोज बिग ब़ॉस के सामने सिर झुकाकर ये साबित किया है कि आपने कितनी शिद्दत से इसे चाहा, खूब छान शिव आपको सलाम।
एमसी स्टेन की बिग बॉस जर्नी
बिग बॉस स्टैन से पूछते हैं कि क्या उन्हें सीजन आगे बढ़ाना चाहिए। इसपर स्टैन कहते हैं नहीं। अपने सफर का वीडियो देखकर स्टेन इमोशनल हो जाते हैं। बिग बॉस ने कहा- अल्ताफ गड़वी उर्फ एमसी स्टैन, आज मैं पूरे हिंदुस्तान के साथ मिलकर ये कहना चाहूंगा वी फील यू ब्रो। आज पूरा हिन्दुस्तान आपकी तरह रैप कर रहा। उन्होंने कहा- ऐसे ही नहीं पूरे हिंदुस्तान को एमसी स्टैन से प्यार हो गया ‘शेमड़ी’। स्टैन कहते हैं- बाहर लोग कहते हैं ये बास्केटबॉल है अंदर आकर मालूम पड़ा कि ये फुटबॉल है। मुझे यहां रावस एक्सपीरियंस मिला है। बिग बॉस ने बताया कि पूरे हिन्दुस्तान को आपकी सच्चाई से प्यार होता गया। बिग बॉस ने कहा- आज जब पूरे हिन्दुस्तान को गुस्सा आता तो लोग प्यार से कहते हैं- शेमड़ी। बिग ब़ॉस ने कहा- हमेशा ऐसे ही रहिएगा एकदम रावस, ये इज्जत मिली नहीं है, कमाई हुई है हक से।
अर्चना गौतम की बिग बॉस जर्नी
इसके बाद अर्चना फैंस से मिलती हैं और प्यार करने के लिए अपने प्रशंसकों का शुक्रिया अदा करती हैं। बिग बॉस कहते हैं कि पूरे सीजन में अर्चना ने अंग्रेजी में बात करने की कोशिश की, इसलिए आज वह अपनी यात्रा का परिचय अंग्रेजी में देंगी। अर्चना कहती हैं 1-2-3 लाइन तो समझ आई लेकिन आखिरी लाइन समझ नहीं आई। अर्चना ये सुनकर खुशी से झूम उठती हैं बोलती हैं- बिग बॉस इसी दिन का तो इंतजार था।’ इसी के साथ चारों ओर से हंसी की गूंज सुनाई पड़ने लगती है। इसके बाद अर्चना के हंसी, मजाक, शायरी, लड़ाई, गॉसिप, गाली-गलौच और सभी नोंक-झोंक की झलक बिग बॉस उनकी जर्नी में दिखाते हैं। बिग बॉस ने कहा- आप अगर खुद को शेरनी कहती हैं तो किसी मामले में गलत नहीं हैं। वह खुद को मेरठ की शेरनी बताती हैं।
जैसे-जैसे यह एपिसोड रोहित शेट्टी की एंट्री के साथ एक रोमांचक सरप्राइज के साथ खत्म होता है, वैसे-वैसे फिनाले की उम्मीद बढ़ती जा रही है। टॉप 5 फाइनलिस्ट सीजन के फाइनल तक पहुंच चुके हैं, अब बस फिनाले तक के लिए 1 ही दिन बचा है, हर किसी के मन में यह सवाल है कि बिग बॉस 16 की ट्रॉफी घर कौन-सा सदस्य लेकर जाएगा। खैर बिग बॉस 16 के विनर का नाम जानने के लिए जितना आप एक्साइटेड हैं उतना हम भी। बिग बॉस 16 के फिनाले से जुड़ी हर अपडेट जानने के लिए हमारे साथ बने रहें।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma