एंटरटेनमेंट
BB15: राखी सावंत और राजीव अदातिया के बीच जमकर हुआ झगड़ा, एक्ट्रेस ने किया उनपर होमोफोबिक कमेंट
मॉडल से उद्यमी बने राजीव अदातिया ने वीकेंड का वार एपिसोड के दौरान बताया था कि वह इस सीजन में राखी सावंत से एंटरटेनमेंट का टैग छीन लेंगे और अब लग रहा है कि उन्होंने अपने प्लान पर काम करना शुरू कर दिया है। घर में अपनी एंट्री के बाद राखी ने राजीव अदातिया पर होमोफोबिक कमेंट किया। उन्होंने ऐसा कमेंट, राजीव द्वारा चाय में अधिक मीठा डाले जाने पर किया।
शो के लेटेस्ट एपिसोड में राजीव इसी बारे में रशमी और उमर से शिकायत करते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि राखी ने उन्हें मीठा कहा था और उन्होंने इस पर इस वजह से रिएक्ट नहीं किया क्योंकि उस समय उन्हें इस शब्द का सही मतलब नहीं पता था। हालांकि, इसका मतलब जानने के बाद उन्हें बहुत ही बुरा लगा। इस पर उमर ने भी राजीव का समर्थन किया। वहीं रशमी ने राजीव को सलाह दी कि वह अपनी फीलिंग्स के बारे में राखी को बताए और बोले की वह अपसेट हैं क्योंकि उन्हें केवल फन के लिए चीजें बोलने की आदत है।
यहां आपको बता दें कि राखी ने कमेंट करते हुए निशांत को बोला था कि ये राजीव खुद भी मीठा है और चाय भी मीठी बनाई है। लगता है कि इन शब्दों को चैनेल ने म्यूट कर दिया था लेकिन राखी के हाव-भाव से लगता है कि उन्होंने ऐसा ही कहा है। इसके बाद दोनों के बीच ड्यूटी को लेकर काफी झगड़ा हुआ।
दरअसल, राजीव और प्रतीक के बीच खाना बनाने को लेकर लड़ाई हो रही थी और इस वजह से राखी ने उनकी ड्यूटी बदल कर उन्हें बाथरूम की ड्यूटी दे दी। उन्होंने कहा कि उन्हें खाना खाने का मन नही है क्योंकि लड़ाई करते समय उन्होंने खाने में थूका होगा। हालांकि, राखी द्वारा राजीव की ड्यूटी बदले जाने का मुख्य कारण यह है कि उन्होंने वीआईपी की एग्जिस्टेंस को चुनौती दी थी। इसके बाद दोनों के बीच काफी झगड़ा हुआ और पूरा घर झगडे़ का हिस्सा बन गया।
इसके बाद राजीव, करण और उमर को यह कहते हुए दिखाई दिए कि वह उनके बहुत बड़े फैन थे लेकिन अब उन्होंने अपनी इज्जत खो दी है।
यह भी पढ़ें:
बिग बॉस 15 : ड्रामा क्वीन राखी सावंत ने अपने पति रितेश के साथ की घर में एंट्री, वायरल हुआ Video
‘अंतिम’ की स्क्रीनिंग में पहुंचीं दिशा पाटनी के लुक के हो रहे हैं चर्चे, लोग बोलने लगे – सर्जरी करवाई है
तलाक और प्रेगनेंसी की अफवाहों के बीच प्रियंका चोपड़ा ने निक के साथ शेयर की खूबसूरत Pic, देखें
POPxo की सलाह: MyGlamm की ग्लो स्किनकेयर रेंज के साथ रखें अपनी त्वचा का ख्याल।
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma