एंटरटेनमेंट

BB 15: तेजस्वी प्रकाश का इमोशनल ब्रेकडाउन, करण से लड़ाई के बाद एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

Archana Chaturvedi  |  Jan 5, 2022
BB 15: तेजस्वी प्रकाश का इमोशनल ब्रेकडाउन, करण से लड़ाई के बाद एक्ट्रेस का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

बिग बॉस 15 के लव बर्ड्स करण कुंद्रा (Karan Kundrra) और तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बीच इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रहा है। दोनों के रिलेशनशिप में दरार पड़ती नजर आ रही है। तेजस्वी और करण का लव-हेट रिलेशनशिप अब फैंस को भी बोरिंग लगने लगा है। दोनों लगभग हर रोज, हर टास्क में पहले एक दूसरे से लड़ते हैं और फिर एक-दूसरे से माफी मांग कर पैचअप कर लेते हैं। लेकिन इस बार तो शो में तेजस्वी और करण की हाईवोल्टेज लड़ाई देखने को मिलेगी। इसके चलते लोगों को तेजस्वी प्रकाश का इमोशनल ब्रेकडाउन भी देखने को मिला।

दरअसल, बीते दिन के एपिसोड में जब शमिता और प्रतीक के बीच टिकट-टू-फिनाले टास्क हुआ तो तेजस्वी करण से कहती नजर आई थीं कि वो जानकर शमिता को जीताना चाहते हैं। करण कुंद्रा को तेजस्वी का आरोप बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और हाल ही में शो के प्रोमो वीडियो में दोनों के बीच इसी बात को लेकर भयंकर लड़ाई देखने को मिली।  इतना ही नहीं तेजस्वी बेडरूम एरिया में तो फफक-फफक कर रोती हुई भी नजर आईं।

करण से लड़ाई के बाद तेजस्वी, निशांत और प्रतीक के साथ बेडरूम एरिया में रोती हुई कहती हैं, ”अपनी गर्लफ्रेंड से ऐसे कौन बात करता है?” इस दौरान वो बहुत रोती हैं और घरवाले उन्हें संभालते नजर आते हैं।

वहीं, तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 के घर में अपनी निजी जिंदगी के बारे में भी खुलासे करती रहती हैं। अब एक बार फिर से वह अपने बारे में खास खुलासे करने की वजह से चर्चा में हैं। इस बार तेजस्वी प्रकाश ने अपने माता-पिता के बारे में खास खुलासा किया है। उन्होंने खुलासा किया है कि कैसे उनके माता-पिता शादी के बाद लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज को चलाते थे। उस समय बहुत से लोग उनकी मां को यह ताने देते थे कि उनकी मां को पिता छोड़कर चले गए हैं। 

इससे पहले देवोलीना भट्टाचार्जी ने तेजस्वी प्रकाश के बारे में हैरान कर देने वाला खुलासा किया था। जिसको जानने के बाद राखी सावंत ने करण कुंद्रा को बताया और वह भी हैरान हो गए। देवोलीना ने खुलासा करते हुए बताया था तेजस्वी का बाहर ब्वॉयफ्रेंड हैं। यह बात राखी सावंत करण कुंद्रा से जाकर बोल देती हैं। करण यह बात सुनकर हैरान हो जाते हैं। इसके बाद करण कुंद्रा तेजस्वी प्रकाश के पास जाते हैं और पूछते हैं कि क्या यह वही इंसान है जिसके बारे में हम पहले भी बात कर चुके हैं। तेजस्वी प्रकाश कहती है कि यह वही भयानक रिश्ता है जिसमें वह थी और उन्हें यह पता नहीं चल रहा है कि वह किसके बारे में बात कर रही हैं।

हालांकि तेजस्वी और करण कुंद्रा की क्यूट लव स्टोरी आये दिन झगड़ों और लड़ाईयों की वजह से हेट लव स्टोरी बनती जा रही है। अब ऐसे में ये देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि तेजस्वी और करण के बीच इस मनमुटाव की वजह से शो में क्या नया ट्विस्ट आता है, खैर ये तो आने वाला वक्त ही बतायेगा। तब तक के लिए बिग बॉस की चटपटी खबरें जानने के लिए बने रहें हमारे साथ, क्योंकि हम घरवालों की घर के अंदर और बाहर, दोनों से जुड़ी ख़बरें पहुंचायेंगे आप तक ….।

Read More From एंटरटेनमेंट