Destination Weddings
ड्रीम डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए परफेक्ट हैं भारत की ये 40 जगहें – Wedding Destinations In India
शादी दो दिलों का ही नहीं, बल्कि दो परिवारों का मेल होती है। आजकल शादियों को सिर्फ रस्मोरिवाज के तौर पर न मनाकर एक इवेंट के तौर पर मनाया जाने लगा है। जहां पहले लोग अपनी सुविधा व बजट के हिसाब से घरों या गेस्ट हाउस में ही शादी की सभी रस्में निभाते थे, वहीं अब भारत में भी डेस्टिनेशन वेडिंग (destination wedding) का चलन काफी बढ़ गया है। शादी के 4-5 दिनों को एक इवेंट के तौर पर अपने शहर से बाहर प्लान करने को ही डेस्टिनेशन वेडिंग कहते हैं। इस मौके पर मेहमानों की भीड़ न इकट्ठी कर कुछ खास परिजनों, रिश्तेदारों व दोस्तों को ही वेडिंग डेस्टिनेशन पर ले जाते हैं। आमतौर पर डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए लोग गोवा, उदयपुर या नैनीताल का रुख करते हैं पर हम आपको भारत की ही 40 ऐसी जगहों के बारे में बता रहे हैं, जहां शादी प्लान करना किसी सुनहरे सपने को पूरा करने जैसा है। शादी का कार्ड डिजाइन
Table of Contents
आनंदा स्पा रिजॉर्ट, ऋषिकेश – Ananda Spa Resort, Rishikesh
बीच वेडिंग की बात है निराली – Destinations Wedding On Beach
अलीला दीवा रिजॉर्ट, गोवा – Alila Diwa Resort, Goa
जब प्लानिंग हो रॉयल वेडिंग की – Luxury Wedding Destinations in India
ट्राईडेंट, उदयपुर – Trident, Udaipur
जैसलमेर मैरियट रिजॉर्ट – Jaisalmer Marriott Resort
ताज पैलेस होटल, मुंबई – Taj Palace Hotel, Mumbai
वादियों में अलग है समां – Wedding Location on Hills
द खाइबर हिमालयन रिजॉर्ट, कश्मीर – The Khyber Himalayan Resort, Kashmir
धरती पर स्वर्ग’ की बात करते ही सबसे पहले दिमाग में कश्मीर की छवि आ जाती है। पीर पंजाल रेंज में स्थित खाइबर एक लग्ज़री स्काई (ski) रिजॉर्ट है। इस रिजॉर्ट में एक बड़ा बॉलरूम (ballroom), एम्फीथिएटर सेट अप (amphitheatre set- up) और लैंडस्केप गार्डन्स (landscape gardens) हैं। अगर पहाड़ों पर ग्रैंड वेडिंग (grand wedding) प्लान कर रहे हैं तो द खाइबर हिमालयन रिजॉर्ट को अपनी ऑप्शन लिस्ट में ज़रूर रखिएगा।
आनंदा स्पा रिजॉर्ट, ऋषिकेश – Ananda Spa Resort, Rishikesh
अगर आप अपनी शादी में गिने- चुने खास लोगों को इनवाइट करना चाहते हैं तो आनंदा स्पा रिजॉर्ट एक बेहतरीन ऑप्शन हो सकता है। हिल्स में स्थित यह रिजॉर्ट काफी लग्जूरियस (luxurious) है और इंटीमेट वेडिंग पार्टीज़ (intimate wedding parties) के लिए काफी फेमस भी। दूल्हा- दुल्हन और बाकी गेस्ट्स शादी की थकान उतारने के लिए रिजॉर्ट (resort) में ही रिलैक्सिंग स्पा (relaxing spa) भी ले सकते हैं।
द ओबेरॉय सेसिल, शिमला – The Oberoi Cecil, Shimla
खूबसूरत सेडार गार्डन (cedar garden) और हिमालय (Himalaya) से घिरी हुई यह खास प्रॉपर्टी किसी का भी दिल जीत सकती है। हालांकि, शिमला के द ओबेरॉय सेसिल में आप बहुत बड़ी शादी प्लान नहीं कर सकते हैं। अगर आपकी गेस्ट लिस्ट छोटी है और आप किसी सीनिक लोकेशन (scenic location) पर अपनी शादी के खास पल को अधिक खूबसूरत और यादगार बनाना चाहते हैं तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।
द ललित ग्रैंड पैलेस, कश्मीर – The Lalit Grand Palace, Kashmir
अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग (destination wedding) में अगर आप दोस्त- रिश्तेदार, सबको इनवाइट करना चाहते हैं तो कश्मीर के द ललित ग्रैंड पैलेस में आपकी यह ख्वाहिश पूरी हो सकती है। डल झील (Dal lake) के पास स्थित इस जगह से आप डल झील का पूरा व्यू भी देख सकते हैं। ग्रैंड (grand) और लग्ज़ूरियस (luxurious) शादी का आपका सपना यहां ज़रूर पूरा हो जाएगा।
लेबुआ रिजॉर्ट, कॉर्बेट – Lebua Resort, Corbett
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क (Jim Corbett National Park) के पास स्थित लेबुआ रिजॉर्ट 9 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ है। काफी शानोशौकत से शादी करने के शौकीन लोगों के लिए जंगल रिजॉर्ट (jungle resort) बेस्ट डेस्टिनेशन है। यहां की सर्विस (service) काफी अच्छी है और आपके खास दिन की यादें कैद करने के लिए यहां का बैकड्रॉप (backdrop) भी बेहतरीन है।
पिकैडल रिजॉर्ट बाई मेरिटास, लोनावला – Picaddle Resort by Meritas, Lonavala
अगर आप मुंबई में रहते हैं और शादी के लिए आसपास ही किसी बेहतरीन लोकेशन (location) की तलाश में हैं तो आप लोनावला स्थित पिकैडल रिजॉर्ट बाई मेरिटास को फाइनल कर सकते हैं। इस बुटीक रिजॉर्ट (boutique resort) की हॉस्पिटैलिटी (hospitality) आपका दिल जीत लेगी और आप अपने गेस्ट्स (guests) के साथ यहां खूबसूरत टाइम बिता सकते हैं।
डेला रिजॉर्ट, लोनावला – Della Resort, Lonavala
शहर की भागमभाग से दूर हट कर, अगर शान से अपनी शादी प्लान करना चाहते हैं तो लोनावला के डेला रिजॉर्ट को अपनी ऑप्शन लिस्ट मे शामिल ज़रूर करें। इस रिजॉर्ट में पिक्चर परफेक्ट सेटिंग (picture perfect setting) के साथ ही स्टेट- ऑफ- द – आर्ट (state- of- the- art) सुविधाएं भी मिलती हैं, जिससे आपका खास दिन यादगार बन जाएगा।
कॉर्बेट लीला विलास, कॉर्बेट – Corbett Leela Vilas, Corbett
अगर आप बजट डेस्टिनेशन वेडिंग करना चाहते हैं और आपके वेडिंग प्लानर्स (wedding planners) आपके लिए बजट फ्रेंड्ली वेडिंग डेस्टिनेशन (budget friendly wedding destination) ढूंढ पाने में फेल हो रहे हैं तो अब टेंशन लेने की कोई ज़रूरत नहीं है। कॉर्बेट लीला विलास में शादी करने के लिए आपको अपना बजट बढ़ाने की कोई ज़रूरत नहीं है। यह लोकेशन अच्छी होने के साथ ही यहां की सर्विस भी बहुत अच्छी है।
द सोलुना रिजॉर्ट, कॉर्बेट – The Solluna Resort, Corbett
अगर आपकी नज़र में डेस्टिनेशन वेडिंग का मतलब ही रॉयल वेडिंग (royal wedding) है तो इस फाइव स्टार लग्ज़री रिजॉर्ट (five star luxury resort) से बेहतर ऑप्शन क्या होगा! रामगंगा (Ramganga) नदी के तट पर बना यह रिजॉर्ट प्रकृति के बेहद करीब है और आपकी ड्रीमी (dreamy) और फन- फिल्ड वेडिंग (fun- filled wedding) के लिए परफेक्ट भी।
समसारा रिजॉर्ट, कॉर्बेट – Samsara Resort, Corbett
इस रिजॉर्ट को कॉर्बेट की बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशंस में से एक माना जाता है और ऐसा मानना बिलकुल सही भी है। इस रिजॉर्ट के खूबसूरत फूल तो आपका ध्यान खींचेंगे ही, यहां एक मैन मेड वॉटरफॉल (man made waterfall) भी है। अगर आप प्री वेडिंग फंक्शन (pre wedding function) के तौर पर एक पूल पार्टी (pool party) भी करना चाहते हैं तो खुश हो जाइए क्योंकि यहां तीन स्विमिंग पूल्स (swimming pools) भी हैं।
कंट्री इन, कॉर्बेट – Country Inn, Corbett
अपनी ज़िंदगी के नए पड़ाव की शुरुआत प्रकृति के आशीर्वाद और गोद में करना काफी अच्छा आइडिया साबित हो सकता है। अगर आप शादी के साथ ही अपने फ्रेंड्स (friends) और रिलेटिव्स (relatives) के साथ एक वेकेशन (vacation) भी एंजॉय करना चाहते हैं तो कंट्री इन (Country Inn) से बेहतर कुछ नहीं मिलेगा।
वुडविल पैलेस, शिमला – Woodville Palace, Shimla
कुछ जगहें खूबसूरत होने के साथ ही नामी भी होती हैं। इंडिया में अगर बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में किसी जगह का नाम मात्र भी आ जाए तो लोगों के लिए वह जगह मस्ट विज़िट प्लेस (must visit place) बन जाती है। अगर आपने बॉलीवुड की सुपर- डुपर हिट फिल्म थ्री इडियट्स (3 Idiots) देखी होगी तो आपको वह जगह ज़रूर याद होगी, जहां करीना कपूर खान की शादी हो रही होती है। दरअसल, वह जगह वुडविल पैलेस ही है।
इवोक शिमला हैवेन्स रिजॉर्ट, शिमला – Evoke Shimla Havens Resort, Shimla
पहाड़ों में शादी करने का सबसे बड़ा फायदा है कि प्रकृति के करीब रहने के साथ ही वहां शांति भी होती है। अगर आप शिमला (Shimla) या उसके आसपास अपनी डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान कर रहे हैं तो शिमला के इवोक शिमला हैवेन्स रिजॉर्ट में आप मस्ती करने के साथ ही शांति व सुकून के पल भी बिता सकेंगे।
ईस्ट बर्न रिजॉर्ट, शिमला – East Bourne Resort, Shimla
अगर आप प्राइवेट और खूबसूरत शादी का सपना देख रहे हैं तो शिमला स्थित ईस्ट बर्न रिजॉर्ट में आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। यहां पूल और स्पा (spa) की सुविधा भी मौजूद है, जिससे आप और आपके गेस्ट्स शादी की सारी थकान को आसानी से मिटा भी सकें।
ट्रीहाउस चैल विलास, चैल – Treehouse Chail Villas, Chail
शिवालिक (Shivalik) की पहाड़ियों के बीच ऊंचाई पर स्थित ट्रीहाउस चैल विलास से नज़र आने वाले खूबसूरत दृश्य आपका दिल जीत लेने के लिए काफी हैं। चैल को एक आइसोलेटेड हिल स्टेशन (isolated hill station) माना जाता है इसलिए इतना तो तय है कि शादी में आने वाले सभी मेहमान लंबे समय तक आपकी शादी को भुला नहीं पाएंगे।
रिवरव्यू रिट्रीट रिजॉर्ट, कॉर्बेट – Riverview Retreat Resort, Corbett
जैसा कि नाम से साफ पता चल रहा है, यह रिजॉर्ट (resort) एक नदी के पास स्थित है और आप अपने रिजॉर्ट से उस नदी को आसानी से देख सकते हैं। प्रकृति और नदी का यह संगम आपके खास दिन को और खास बनाने में कोई कमी नहीं रखेगा।
ग्लेनव्यू रिजॉर्ट, कसौली – Glenview Resort, Kasauli
कसौली (Kasauli) एक ऐसा खूबसूरत हिल स्टेशन (hill station) है, जहां गर्मियों में ठंडक होती है तो वहीं सर्दियों में धूप के साथ ही हलकी स्नोफॉल (snowfall) भी होती है। मॉनसून (monsoon) में भी यहां का सीन (scene) देखने लायक होता है।
मोक्ष हिमालय रिजॉर्ट, सोलन – Moksha Himalaya Resort, Solan
कुछ जगहों का अंदाज़ा उनके नाम से ही लगाया जा सकता है। हिमाचल के शांत और खूबसूरत हिल स्टेशंस में से एक सोलन में स्थित मोक्ष हिमालय रिजॉर्ट अपने नाम के अनुरूप ही बेहद शांत और खास है। अगर आप एक प्राइवेट वेडिंग (private wedding) चाहते हैं तो यहां जा सकते हैं।
जेडब्ल्यू मैरियट वॉलनट ग्रोव रिजॉर्ट, मसूरी – JW Marriott Walnut Grove Resort, Mussoorie
हिमालय के बैकड्रॉप (backdrop) के साथ ही अगर कोई ऐसी डेस्टिनेशन मिल जाए, जहां आपके और आपके मेहमानों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा जाए और आप सभी को मॉडर्न (modern) सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएं तो आपको कैसा लगेगा? अगर आप ऐसी ही वेडिंग चाहते हैं तो इस रिजॉर्ट का रुख कर सकते हैं।
बलरामपुर हाउस, नैनीताल – Balrampur House, Nainital
वैसे तो शादी वाले दिन दूल्हा और दुल्हन किसी शाही जोड़े से कम नहीं होते हैं पर अगर आप सच में रॉयल वेडिंग (royal wedding) प्लान कर रहे हैं तो नैनीताल स्थित बलरामपुर हाउस भी जा सकते हैं। 1890 में बलरामपुर के महाराजाओं के लिए इस समर पैलेस का निर्माण करवाया गया था और आज यह पैलेस नैनीताल के बेस्ट हेरिटेज होटल्स (heritage hotels) में से एक है।
शेरवानी हिलटॉप, नैनीताल – Shervani Hilltop, Nainital
मस्ती भरी देसी वेडिंग (desi wedding) के लिए नैनीताल के शेरवानी हिलटॉप से बेहतर वेन्यू (venue) मिलना थोड़ा मुश्किल है। हिमालय के खूबसूरत व्यू (view) के साथ ही यहां के लॉन (lawn) और गार्डन (garden) भी आपका दिल जीत लेंगे।
द मनु महारानी, नैनीताल – The Manu Maharani, Nainital
शहर के बीचोंबीच स्थित होने के बावजूद यह होटल और स्पा शहर के शोरशराबे से दूर लगता है। द मनु महारानी होटल एंड स्पा (The Manu Maharani Hotel & Spa) को नैनीताल के बेस्ट रिजॉर्ट्स (resorts0 में से एक माना जाता है। यहां की सर्विसेज़ (services) तो अच्छी हैं ही, इंटीरियर्स (interiors) भी दिल जीतने लायक हैं।
सिनक्लेयर्स रिट्रीट, ऊटी – Sinclairs Retreat, Ooty
ऊटी स्थित सिनक्लेयर्स रिट्रीट को साउथ इंडिया (South India) का सबसे ऊंचाई पर स्थित रिजॉर्ट माना जाता है। भीड़ से दूर इस रिजॉर्ट से आप ऊटी वैली (Ooty Valley) और ब्लू माउंटेंस (Blue Mountains) के मनमोहक दृश्य देख सकते हैं।
ग्लेनबर्न टी एस्टेट, दार्जीलिंग – Glenburn Tea Estate, Darjeeling
यह एक टी प्लांटर (tea planter) का बंगला है, जहां से आप कंचनजंगा रेंज (Kanchenjunga range) देख सकते हैं। इसके आसपास चाय के बागान हैं, जो कि इस जगह को बेहद खूबसूरत बनाते हैं। इस बंगले में सिर्फ 20 मेहमानों के रहने की जगह है। अगर आप अपने खास लोगों के साथ अपनी शादी के खास दिन को सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो दार्जीलिंग का रुख कर सकते हैं।
बीच वेडिंग की बात है निराली – Destinations Wedding on Beach
द ओबेरॉय मोटर वेसेल वृंदा, केरल – The Oberoi Motor Vessel Vrinda, Kerala
अगर आपने बॉलीवुड फिल्म ‘दिल धड़कने दो’ देखी है तो क्रूज़ की ग्रैंड एनिवर्सरी पार्टी (anniversary party) ज़रूर याद होगी। यह वही जगह है।
अलीला दीवा रिजॉर्ट, गोवा – Alila Diwa Resort, Goa
बीच वेडिंग (beach wedding) और हल्दी- मेहंदी- संगीत- कॉकटेल जैसे प्री वेडिंग सेलिब्रेशंस (celebrations) के लिए गोवा का अलीला दीवा रिजॉर्ट बेस्ट है।
मार्बेला बीच रिजॉर्ट, गोवा – Marbela Beach Resort, Goa
इसे परफेक्ट बैकड्रॉप (backdrop), लग्ज़री (luxury) और खूबसूरत बीच (beach) का कॉम्बिनेशन (combination) माना जाता है।
द लीला कोवालम, केरल – The Leela Kovalam, Kerala
वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर मशहूर इस जगह की खासियत है कि यह इंडिया का एकमात्र क्लिफ टॉप बीच रिजॉर्ट (cliff top beach resort) है।
मुन्जोह ओशियन रिजॉर्ट, अंडमान – Munjoh Ocean Resort, Andaman
अगर आप अपनी शादी पर अच्छा- खासा पैसा खर्च करने को तैयार हैं तो अंडमान एंड निकोबार आइलैंड (Andaman & Nicobar island) स्थित मुन्जोह से बेहतर कुछ नहीं है।
द ज़ूरी व्हाइट सैंड्स रिजॉर्ट, गोवा – The Zuri White Sands Resort, Goa
अगर आपको गोवा के टर्किस बीच (turquoise weach) के आसपास शादी करने का मौका मिले तो आपको कैसा लगेगा? यह जगह कुछ वैसी ही है।
एलपीके वॉटरफ्रंट – LPK Waterfront
इस क्लब का इंटीरियर और साजोसज्जा देखकर लगेगा कि यहां शिफ्ट ही हो जाएं। इसके आसपास लगी टेराकोटा की मूर्तियां (terracotta statues) भी काफी सम्मोहित करती हैं।
ग्रैंड हयात रिजॉर्ट, गोवा – Grand Hyatt Resort, Goa
28 एकड़ के क्षेत्र में फैला हुआ यह रिजॉर्ट काफी लग्जूरियस (luxurious) माना जाता है। यहां के ट्रॉपिकल गार्डन (tropical garden) और लश लॉन (lush lawn) बैंबोलिम बे (Bambolim Bay) के तट तक फैले हुए हैं।
कुमारकोम लेक रिजॉर्ट, केरल – Kumarakom Lake Resort, Kerala
केरल के बैकवॉटर्स के पास स्थित यह लग्ज़री रिजॉर्ट आपके लिए किसी रिट्रीट से कम नहीं साबित होगा। शादी की थकान उतारने के लिए आप यहां रिलैक्स भी कर सकते हैं।
जब प्लानिंग हो रॉयल वेडिंग की – Luxury Wedding Destinations in India
ग्रैंड हयात कोची बोलगट्टी – Grand Hyatt Kochi Bolgatty
बोलगट्टी आईलैंड (Bolgatty island) के लश ग्रीन लैंड (lush green land) पर स्थित यह लग्ज़री होटल कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से 45 मिनट की दूरी पर है। यहां 1000 कार को पार्क करने की व्यवस्था है और 3 हेलीपैड (helipad) भी हैं।
इंटरकॉन्टिनेंटल चेन्नई महाबलीपुरम – InterContinental Chennai Mahabalipuram
स्टाइलिश हॉस्पिटैलिटी (stylish hospitality) और कंफर्ट (comfort) के लिए जाना जाने वाला यह बीच रिजॉर्ट (beach resort) आपकी रॉयल वेडिंग (royal wedding) के लिए परफेक्ट है। यहां 105 कमरे और 2 अवॉर्ड विनिंग फाइन डाइन रेस्टोरेंट (award winning fine dine restaurant) भी हैं।
ट्राईडेंट, उदयपुर – Trident, Udaipur
इस जगह में कुछ तो खास बात होगी कि देश के कई सेलिब्रिटीज़ (celebrities) ने अपनी शादी के लिए इस लोकेशन को चुना है। यह रोमांस और रॉयल का अद्भुत कॉम्बिनेशन है।
ताज एग्ज़ॉटिका, गोवा – Taj Exotice, Goa
गॉर्जियस सी व्यू (gorgeous sea view) और लश गार्डन (lush garden) जैसी लोकेशन पर स्थित ताज़ एग्ज़ॉटिका जैसे वेन्यू (venue) में शादी करना एक कभी न भूलने वाला अनुभव साबित हो सकता है।
जैसलमेर मैरियट रिजॉर्ट – Jaisalmer Marriott Resort
गोल्डन सिटी (golden city) के दिल में स्थित इस लग्ज़री होटल में रिलैक्सिंग स्पा (relaxing spa) की व्यवस्था भी है। सेलिब्रेशंस (celebrations) के बाद फिर से एनर्जी हासिल करने के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता है।
वेस्टिन सोहना, गुड़गांव – Westin Sohna, Gurgaon
दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा और गाजियाबाद, यानि कि एनसीआर के पास लग्ज़री वेडिंग करने का मूड है तो इससे बेहतर जगह मिलना मुश्किल है।
ताज पैलेस होटल, मुंबई – Taj Palace Hotel, Mumbai
मुंबई के गेटवे ऑफ इंडिया (Gateway of India) के पास स्थित ताज पैलेस होटल को सालों से लग्ज़री का एपिटोम (epitome) माना जा रहा है।
शादी दो दिलों का ही नहीं, बल्कि दो परिवारों का मिलन होती है। डेस्टिनेशन वेडिंग की प्लानिंग करना आसान बात नहीं है। अगर आप दोनों भी अपने शहर से कहीं दूर शादी करने की योजना बना रहे हैं तो इसकी प्लानिंग बहुत ध्यान से करें।
हैप्पी प्लानिंग एंड वेडिंग!
ये भी पढ़ें :
शादी के हर मौके पर पहन सकती हैं ये ड्रेसेज़
प्री वेडिंग फोटोशूट से बनाएं अपना कोर्टशिप पीरियड खास
हनीमून पर जानने से पहले ज़रूर खरीदें ये ड्रेसेज़
Read More From Destination Weddings
परिणीति-राघव से पहले प्रियंका-निक, विक्की-कैट समेत ये सेलेब्स कर चुके हैं राजस्थान में शादी
Megha Sharma
10 Photos में देखें, क्या खास है उदयपुर के लीला पैलेस में जहां होगी परिणीति और राघव की शादी
Garima Anurag