Travel in India

मुंबई में इन 25 जगहों पर जाकर अपनी डेट को बनाएं यादगार – Romantic Places In Mumbai

Deepali Porwal  |  Nov 23, 2018
मुंबई में इन 25 जगहों पर जाकर अपनी डेट को बनाएं यादगार – Romantic Places In Mumbai

आजकल यंगस्टर्स में डेटिंग (dating) का कल्चर काफी बदल गया है। जहां पहले स्कूल- कॉलेज के स्टूडेंट्स व यंग प्रोफेशनल्स अपने शहरों में अच्छे डेटिंग स्पॉट्स (dating spots) न होने के कारण सिर्फ इंटरनेट कैफे, ज़ू या पार्क्स पर निर्भर रहते थे, वहीं अब ऐसी कोई समस्या नहीं है। मेट्रो सिटीज़ (metro cities) में खासतौर पर ऐसे कई स्पॉट्स बने होते हैं, जहां आप अपने पार्टनर (partner) के साथ डेट (date) पर जा सकते हैं। बात अगर मुंबई (Mumbai) की करें तो बॉलीवुड की तरह ही मुंबई का कल्चर भी बेहद फिल्मी है। वहां के पॉप कल्चर में बीचेस (beaches) हैं, रोमांस है और ज़िंदगी है। अगर आप मुंबई में रहते हैं या पार्टनर के साथ मुंबई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो अपनी ट्रिप को यादगार बनाने के लिए पार्टनर को इन 25 बजट डेट स्पॉट्स पर ज़रूर ले जाएं। कहावत है कि साथ में घूमने से प्यार बढ़ता है, फिर देर किस बात की! सपनों के इस शहर में लिख दें अपनी प्रेम कहानी।

लियोपोल्ड कैफे एंड बार – Leopold Cafe & Bar

फर्ज़ी कैफे – Farzi Cafe

सोडा बॉटल ओपनर वाला – Soda Bottle Opener Wala

द तंजौर टिफिन रूम – The Tanjore Tiffin Room

ब्लू टोकाई कॉफी रोस्टर्स – Blue Tokai Coffee Roasters

द रनवे प्रोजेक्ट बाई पिज्जा एक्सप्रेस – The Runway Project by Pizza Express

डेट के लिए परफेक्ट 25 जगहें – Perfect Place For Date

बार बैंक – Bar Bank

अगर आप अपने पार्टनर के साथ समुद्र के किनारे से आती ठंडी हवाओं का मज़ा लेना चाहते हैं तो बार बैंक की लोकेशन आपके लिए बेस्ट है। कैज़ुअल डेट के लिए परफेक्ट इस लोकेशन को शाम के समय लाइट्स से सजा दिया जाता है। इस बार का अंदाज़ बिलकुल देसी रखा गया है।

क्या खाएं – हॉट डॉग, बर्गर, छोले- कुलचे

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 800 रुपये

लोकेशन – रमाडा प्लाज़ा पाम ग्रोव, जुहू तारा रोड, जुहू (Juhu), मुंबई

बास्टिन – Bastian

अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो इस फिल्मी जगह पर एक बार ज़रूर जाएं। फैन्सी डिनर के लिए बांद्रा का सीफूड काफी हिट एंड हॉट है। बॉलीवुड स्टार्स की इस फेवरिट जगह पर आप आलिया भट्ट या वरुण धवन जैसे सितारों से भी टकरा सकते हैं।

क्या खाएं – सीफूड (प्रॉन्स) और कॉकटेल

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 2500 रुपये

लोकेशन – बी/ 1, न्यू कमल बिल्डिंग, नेशनल कॉलेज के सामने, लिंकिंग रोड, बांद्रा वेस्ट (Bandra West)

द बॉम्बे कैंटीन – The Bombay Canteen

अपने रेट्रो डेकोर और खास तरह की ड्रिंक्स के लिए प्रसिद्ध ‘द बॉम्बे कैंटीन’ डेटिंग के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप अपनी कपल फोटोज़ के लिए एक अच्छी लोकेशन ढूंढ रहे थे तो आपकी तलाश यहां का इंटीरियर देखकर खत्म हो सकती है।

क्या खाएं – प्रॉन करी और भेजा फ्राई

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 2000 रुपये

लोकेशन – ग्राउंड फ्लोर, प्रोसेस हाउस, कमला मिल्स कंपाउंड, रेडियो मिर्ची के ऑफिस के पास, एस. बी. मार्ग, लोअर परेल (Lower Parel), मुंबई

पिज्जा बाई द बे – Pizza By the Bay

हफ्ते भर की थकान के बाद अगर संडे को अपनी गर्लफ्रेंड/ बॉयफ्रेंड के साथ डेट पर जाने के लिए अच्छा ब्रंच ऑप्शन ढूंढ रहे हैं तो ‘पिज्जा बाई द वे’ जा सकते हैं। यहां के पिज्जा तो फेमस हैं ही, लोकेशन भी लाजवाब है। दरअसल, पिज्जा के साथ ही यहां का खूबसूरत सी व्यू(sea view) आपका दिल जीत लेगा।

क्या खाएं – पिज्जा की अलग- अलग वैरायटी

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 2000 रुपये

लोकेशन – 143, सूना महल, मरीन ड्राइव, चर्चगेट, मुंबई

हिचकी – Hitchki

कपड़ों और जूलरी में फ्यूजन के बाद अब फूड आइटम्स में भी फ्यूजन का चलन बढ़ रहा है। अगर आप एक्सपेरिमेंट करने से घबराते नहीं हैं तो यहां के विविध कॉम्बिनेशंस ट्राई कर सकते हैं। लंच/ डिनर के बाद डेज़र्ट में यहां की आइसक्रीम खाना न भूलें।

क्या खाएं – चिकेन करी, बटर चिकेन रिज़ोटो और कॉकटेल

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 1200 रुपये

लोकेशन –  002, फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर, जी ब्लॉक, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (Bandra Kurla Complex), मुंबई

महेश लंच होम – Mahesh Lunch Home

अगर अच्छी सर्विस या फैन्सी इंटीरियर्स के शौकीन न हों तो ‘महेश लंच होम’ आपको निराश नहीं करेगा। आप बियर के साथ यहां के मैंगलोरियन खाने का मज़ा ले सकते हैं। यह रेस्टोरेंट दिखने में सिंपल है पर यहां की स्पेशल डिशेज़ की तुलना कहीं और से नहीं कर सकते हैं।

क्या खाएं – नीर डोसा, क्रैब, उप्पम

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 1800 रुपये

लोकेशन –  जे डब्ल्यू मैरियट तारा रोड, जुहू के बगल में

इम्बिस – Imbiss

कभी- कभी अपने पार्टनर के साथ एक सुकून भरी जगह पर जाने का दिल करता है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ है और आप दौड़ती- भागती ज़िंदगी से थोड़ा बोर हो गए हैं तो इम्बिस ज़रूर जाएं। यहां का शांत माहौल आप दोनों को बहुत सुकून देगा।

क्या खाएं – चिकेन कॉर्डन ब्लू, बर्गर

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 1100 रुपये

लोकेशन –  शॉप 5, बेन ओ लिल हैवेन,14 , वरोडा रोड, बॉब टेलर के सामने, बांद्रा वेस्ट, मुंबई

सोडा बॉटल ओपनर वाला – Soda Bottle Opener Wala

नॉर्थ इंडियन, चाइनीज़, साउथ इंडियन, पिज्जा- बर्गर… उफ्फ! अब अगर इस मेन्यू से बोर हो चुके हैं तो इस डेट पर चलिए ‘सोडा बॉटल ओपनर वाला’ के पास। पारसी स्कूल की थीम पर बने इस रेस्टोरेंट में खाना टिफिन बॉक्स में सर्व किया जाता है।

क्या खाएं – चिली चीज़ पाव या कोई भी पारसी डिश

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 1300 रुपये

लोकेशन –  एफ & बी 4, सेकंड फ्लोर, नॉर्थ स्काईज़ोन, हाई स्ट्रीट फीनिक्स, सेनापति बापट मार्ग, लोअर पैरेल, मुंबई

मॉकिंगबर्ड कैफे – Mocking Bird Cafe

अगर आप और आपके पार्टनर पढ़ने- लिखने के शौकीन हैं तो क्यों न इस डेट को बुक रीडिंग सेशन में बदल दिया जाए!? दरअसल, यह कैफे बुक थीम पर बना है और यहां के कोज़ी रीडिंग कॉर्नर्स में किताबों और पार्टनर के साथ शाम गुज़ारी जा सकती है।

क्या खाएं – इटैलियन, फ्रेंच, कॉकटेल

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 1700 रुपये

लोकेशन –  80, वीर नरीमन रोड, चर्चगेट, मुंबई

यॉचा – Yauatcha

अगर आपको एशियन कुज़ीन पसंद है तो इस रेस्टोरेंट के नाम से ज्यादा यहां के मेन्यू पर फोकस करिए। दरअसल, इस रेस्टोरेंट का नाम जितना कठिन है, उससे कहीं ज्यादा यहां का खाना टेस्टी है। यह आपके बजट से थोड़ा ऊपर जा सकता है पर यहां का टेस्ट आप कभी भूल नहीं सकेंगे।

क्या खाएं – रेमेन नूडल्स, डिम सम, या चा

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 2800 रुपये

लोकेशन –  रहेजा टावर्स, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई

गद्दा डा विदा – नोवोटेल – Gadda Da Vida – Novotel

रोमांस को एक लेवल ऊपर ले जाने के लिए यह एक बहुत अच्छी लोकेशन हो सकती है। बीच के पास टेबल का सेट अप, साथ में पार्टनर और आपकी फेवरिट कॉकटेल…। यहां लंच/ ईवनिंग ब्रेक के लिए आपको बजट हाई रखना पड़ेगा।

क्या खाएं – सैलेड, इंडियन स्नैक्स

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 4500 रुपये

लोकेशन –  नोवोटेल, जुहू बीच, बलराज साहनी मार्ग, जुहू, मुंबई

द तंजौर टिफिन रूम – The Tanjore Tiffin Room

बात चाहे दिल्ली की हो मुंबई के, साउथ इंडियन कुज़ीन के दीवाने हर जगह मिल जाते हैं। मुंबई का यह रेस्टोरेंट आधी रात तक खुला रहता है और आप अपने बजट के अंदर बेस्ट साउथ इंडियन टेस्ट का मज़ा ले सकते हैं।

क्या खाएं – मटन घी रोस्ट, मालाबार परांठा

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 1200 रुपये

लोकेशन –  ज्वेल महल शॉपिंग सेंटर, 7 बंगला, वर्सोवा, अंधेरी वेस्ट, मुंबई

पा पा या – Pa Pa Ya

नाइटलाइफ के लिए फेमस सपनों के शहर मुंबई में पार्टनर के साथ ‘डेट नाइट’ पर जाने का प्लान हो तो इस एशियन रेस्टोरेंट में जा सकते हैं। इस फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट में एक यादगार डेट के लिए पहले से रिज़र्वेशन करवाना न भूलें।

क्या खाएं – सुशी, डिम सम व अन्य थाई/ जापानी डिशेज़

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 2000 रुपये

लोकेशन –  लेवेल 3, पैलेडियम मॉल, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई

कैफे मोंडेगर – Cafe Mondegar

दिन पर ऑफिस में वक्त बिताने के बाद शाम का समय अगर अच्छे म्यूज़िक और पार्टनर के साथ बिताना हो तो इस कैफे का रुख कर सकते हैं। इंडियन कुज़ीन के लिए लोकप्रिय इस कैफे में दिन के समय में भी काफी भीड़ रहती है।

क्या खाएं – स्पेशल चिली चीज़ टोस्ट व इंडियन फूड

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 1300 रुपये

लोकेशन –  5 ए, मेट्रो हाउस, शहीद भगत सिंह रोड, रीगल सिनेमा के पास, कोलाबा, मुंबई

ब्लू टोकाई कॉफी रोस्टर्स – Blue Tokai Coffee Roasters

ड्रिंक डेट से बोर हो चुके हों तो क्यों न इस वीकेंड कॉफी डेट का प्लान बनाया जाए?! इस कैफे में देश की बेस्ट कॉफी और ब्रंच सर्व किया जाता है। एक बार अगर ब्लू टोकाई की कॉफी ट्राई कर ली तो दोबारा खुद को वहां जाने से रोक नहीं पाएंगे।

क्या खाएं – चॉकलेट्स

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 350 रुपये

लोकेशन – ग्राउंड फ्लोर, ब्लॉक- जी, प्लॉट नं. 30, स्टैंडर्ड चार्टर्ड बिल्डिंग, पैरिनी क्रिसेंजो, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई

पृथ्वी कैफे – Prithvi Cafe

मशहूर पृथ्वी थिएटर में स्थित यह कैफे कला और सिनेमा प्रेमियों के लिए बेस्ट डेटिंग स्पॉट है। खुले में बने हुए इस कैफे में शाम के समय काफी भीड़ रहती है। नेचर लवर्स को पौधों और बैंबू के पेड़ों से घिरी यह जगह बेहद पसंद आ सकती है।

क्या खाएं – परांठा और चाय का कॉम्बो

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 700 रुपये

लोकेशन – पृथ्वी थिएटर, जानकी कुटीर, जुहू चर्च रोड, जुहू, मुंबई

बॉम्बे सलाद कंपनी – Bombay Salad Co.

पार्टनर डाइट पर हो तो डेट पर जाने में थोड़ी टेंशन हो जाती है। अपने पेट का ख्याल रखें कि उसकी सेहत का! हेल्दी फूड खाना चाहते हैं तो बॉम्बे सलाद कंपनी जाकर आपकी इस समस्या का हल ज़रूर निकल सकता है।

क्या खाएं – विभिन्न तरह के सलाद, जूस

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 900 रुपये

लोकेशन – शॉप 1, 16th रोड, लिंकिंग रोड, बांद्रा वेस्ट, मुंबई

फर्ज़ी कैफे – Farzi Cafe

कुछ जगहों का एम्बीयंस आपको खुद ब खुद अपनी ओर आकर्षित कर लेता है। कुछ ऐसा ही हाल है फर्ज़ी कैफे का भी। यहां इंडियन फूड को मॉडर्न टच देने के लिए थोड़ा ट्विस्ट करके सर्व किया जाता है पर खाने में वह बहुत यमी लगता है।

क्या खाएं – बटर चिकेन और रबड़ी

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 1500 रुपये

लोकेशन – यूनिट सी- 10 बी, ग्राउंड फ्लोर, कोर्टयार्ड, हाई स्ट्रीट फीनिक्स, 462, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई

द सैसी स्पून – The Sassy Spoon

रोमांटिक डेट के लिए ‘द सैसी स्पून’ से बेहतर जगह दूसरी नहीं हो सकती है। यहां का इंटीरियर आपको जेन ऑस्टेन के नॉवेल से प्रेरित लग सकता है। अपनी रोमांटिक डेट को रेस्टोरेंट की जैज़ नाइट के हिसाब से भी प्लान कर सकते हैं।

क्या खाएं – यूरोपियन, मेडिटेरेनियन, एशियन डिशेज़

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 1800 रुपये

लोकेशन – ग्राउंड फ्लोर, एक्सप्रेस टॉवर्स, रामनाथ गोयनका मार्ग, नरीमन पॉइंट, मुंबई

एलीमेंटेरिया बेकरी कैफे – Elementaria Bakery Cafe

यहां का इंटीरियर आपकी फोटोज़ के बैकग्राउंड के लिए परफेक्ट है। यहां आकर ऐसा लगेगा कि आप किसी शांत हिल स्टेशन की छोटी सी गली में आ गए हैं। यहां की कॉफी इतनी प्रसिद्ध है कि चाय पीने वाले लोग भी चाय छोड़कर कॉफी पसंद करने लग जाएं।

क्या खाएं – वॉफल्स

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 800 रुपये

लोकेशन – शॉप 1 ए, गोदरेज जेट एयरवेज़ बिल्डिंग, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई

हाउस ऑफ लॉयड – House of Lloyd

वैसे तो मुंबई वासियों के लिए गोवा बहुत दूर नहीं है पर फिर भी अगर आप गोवा के लोकप्रिय सीफूड का लुत्फ़ मुंबई में ही उठाना चाहते हैं तो यहां इस जगह को अपनी लिस्ट में ज़रूर रखें। यहां का इंटीरियर और स्पेशल कटलरी आपका ध्यान आकर्षित कर लेगी।

क्या खाएं – प्रॉन करी और मार्गरिटा

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 2200 रुपये

लोकेशन – फर्स्ट फ्लोर, होटल रॉयल गार्डन, जुहू तारा रोड, जुहू, मुंबई

266  द वाइन रूम एंड बार – 266 The Wine Room & Bar

अगर आप अपनी डेट को किसी क्लासी बट कैज़ुअल जगह लेकर जाना चाहते हैं तो 266 एक अच्छी चॉइस साबित हो सकता है। यहां की ड्रिंक्स काफी फेमस हैं और आप यहां के स्पेशल एक्सपीरियंस को कभी भूल नहीं सकेंगे।

क्या खाएं – चीज़ से बनी चीज़ें और साथ में वाइन

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 2200 रुपये

लोकेशन – 266, लिंकिंग रोड, बांद्रा वेस्ट, मुंबई

द रनवे प्रोजेक्ट बाई पिज्जा एक्सप्रेस – The Runway Project By Pizza Express

क्वॉन्टिटी के हिसाब से यह जगह थोड़ी महंगी लग सकती है पर यहां के फूड आइटम्स की क्वॉलिटी बेहतरीन है। अगर आप प्राइस से ज्यादा टेस्ट का ख्याल रखते हैं तो आप और आपके पार्टनर यहां ज़रूर एंजॉय कर सकते हैं।

क्या खाएं – सीफूड रिसोटो और मिमोसा

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 2000 रुपये

लोकेशन – एस- 1, सेकंड फ्लोर, स्काईज़ोन, फीनिक्स मिल कंपाउंड, सेनापति बापट मार्ग, लोअर परेल, मुंबई

लियोपोल्ड कैफे एंड बार – Leopold Cafe & Bar

इस कैफे & बार को टूरिस्ट्स के आकर्षण का विशेष केंद्र माना जाता है। अगर आप और आपके पार्टनर मुंबई में एक सुकून भरी जगह तलाश रहे हैं, जहां जाकर आपको खुशी मिले तो लियोपोल्ड ज़रूर जाएं। रेट्रो नर्ड्स के लिए यह परफेक्ट डेटिंग स्पॉट है।

क्या खाएं – कुंग पाव पनीर

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 1600 रुपये

लोकेशन – एस. बी. सिंह रोड, कोलाबा कॉज़वे, कोलाबा, मुंबई

मसाला लाइब्रेरी – Masala Library

‘मसाला लाइब्रेरी’ को देश के बेस्ट रेस्टोरेंट में से एक माना जाता है। अगर आप दोनों कुछ बहुत स्पेशल प्लान कर रहे हों, पार्टनर को इंप्रेस करना हो या एनिवर्सरी सेलिब्रेशन की बारी हो, तब यहां जा सकते हैं। यहां की प्लेटिंग स्टाइल और इंट्रेस्टिंग फूड कॉम्बिनेशंस आपका ध्यान ज़रूर आकर्षित करेंगे।

क्या खाएं – वेज/ नॉन वेज बिरयानी, 6 कोर्स मील

बजट – दो लोगों के लिए लगभग 5000 रुपये

लोकेशन – ग्राउंड फ्लोर, फर्स्ट इंटरनेशनल फाइनेंशियल सेंटर, बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स, मुंबई

कहावत है कि ज़िंदगी दो पल की है, यहां से हंस कर जाना है। अपनी यादों के एलबम में कड़वाहट भरने के बजाय मीठे पलों को जोड़ें, जिससे कि ज़िंदगी के किसी भी पड़ाव पर आप उन्हें याद कर मुस्कुरा सकें। ऐसे में घूमने से बेहतर आइडिया कोई हो ही नहीं सकता है। ‘अ कपल दैट ट्रैवल्स टुगेदर स्टेस टुगेदर’ (A couple that travels together stays together) के हिसाब से किसी भी रिश्ते में घूमने से बेहतर कोई थेरेपी नहीं होती है।

ये भी पढ़ें – 

प्यार भरी इन बातों के लिए पार्टनर को ज़रूर कहें थैंक्स

अपने पार्टनर से पूछें ये 15 डर्टी सवाल

लव रिडल – अपने पार्टनर से पूछें 15 खास प्रेम पहेलियां

इन 10 तरीकों से बनाएं बॉयफ्रेंड को अपना दीवाना

लखनऊ में घूमने की सबसे बेहतरीन जगहे

Read More From Travel in India