हर जगह के लिए अलग आउटफिट्स का चुनाव भी अलग होता है। जिस तरह ट्रेडिशनल फंक्शन में शॉर्ट ड्रेस नहीं अच्छी लगती और पूल पार्टी में साड़ी पहन कर नहीं जाया जा सकता। उसी तरह वर्कप्लेस यानि ऑफिस के लिए कैजुअल आउटफिट्स नहीं चल सकते। ऑफिस में हमेशा आपका आउटफिट फॉर्मल होना चाहिए। फॉर्मल आउटफिट न सिर्फ आपको प्रोफेशनल दिखाते हैं बल्कि ऑफिस में आपकी पर्सनैलिटी को भी निखारते हैं। यही वजह है कि आजकल के कॉरपोरेट कल्चर में ऑफिस जाने से पहले अपने आउटफिट्स पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो जाता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में जिन्हें अगर आप ऑफिस पहन कर जाएंगी तो देखने वाले आपकी पर्सनैलिटी को बस देखते ही रह जाएंगे।
सूट- बूट है बेस्ट
ऑफिस में मीटिंग हो या फिर कोई प्रेजेंटेशन देनी हो, तो सूट से अच्छा ऑप्शन कुछ नहीं है। सूट में आपकी पर्सनैलिटी न सिर्फ काम के प्रति गंभीर नजर आती है बल्कि ये आपके ऑफिस लुक को भी कम्पलीट करता है। प्लेन सूट से अगर बोर हो गई हैं तो स्ट्राइप्स सूट भी पहन सकती हैं।
फ्लोरल प्रिंटेड ड्रेस
जी हां, फ्लोरल प्रिंट। ये सिर्फ कैजुअल वियरिंग में ही नहीं आते बल्कि ऑफिस आउटफिट के लिए भी एकदम फिट है। बस ये ज्यादा भड़कीले रंग की नहीं होनी चाहिए। हल्के रंग की एक सिंपल सी फ्लोरल ड्रेस आपको ऑफिस में काफी स्टाइलिश दिखा सकती है। इसके साथ ब्लैक सैंडल्स ही अच्छे लगेंगे। तो बस देर किस बात की, आज ही अपने लिए एक फ्लोरल ड्रेस खरीद लीजिये।
टॉप एंड बॉटम
हम यहां टॉप टू बॉटम की नहीं बल्कि टॉप एंड बॉटम की बात कर रहे हैं। ऑफिस में कभी कैजुअल लुक लेने का मन करे तो इस तरह का लीफ प्रिंटेड टॉप और उससे मैच करता हुआ ग्रीन बॉटम ट्राई कर सकती हैं।
स्कर्ट टॉप
लड़कियों के लिए कॉरपोरेट ऑफिस में स्कर्ट का फैशन सबसे पुराना है। बस इसे कैरी करने के अंदाज में बदलाव आते रहते हैं। अगर आपके पास भी एक ब्लैक पेंसिल स्कर्ट है तो उसे किसी भी रंग के प्लेन टॉप के साथ मैच करके पहन सकती हैं। बेहतर होगा कि मीटिंग वाले दिन ब्लैक स्कर्ट के साथ व्हाइट टॉप ही पहनें। ये आपको ज्यादा प्रोफेशनल लुक देगा।
स्ट्राइप्स ड्रेस
आज कल स्ट्राइप्स काफी ट्रेंड में हैं। आप भी ऑफिस पहन जाने के लिए एक स्ट्राइप्स ड्रेस ले सकती हैं। कोशिश करें कि आपकी ड्रेस ज्यादा कलरफुल न हो। हो सके तो इसके लिए सोबर रंगों का ही चयन करें।
इमेज सोर्स: AND
इन्हें भी देखें
मां बनने के बाद और भी ज्यादा सेक्सी हो गई हैं करीना कपूर, देखें तस्वीरें
जानें आउटफिट के अनुसार कैसा होना चाहिए आपका बैग
आउटफिट्स में एक्सपेरिमेंट करना तो कोई शिल्पा शेट्टी से सीखे
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag