Make Up Products

ये है फुल पैसा वसूल Daily Wear लिपस्टिक कलर, 500 रूपये से भी कम में यहां से खरीदें

Archana Chaturvedi  |  Dec 23, 2020
LIT Satin Matte Lipstick - The Good Wife, LIT Satin Matte Lipstick , myglamm Lipstick, Best Daily WearLipstick Color

लिपस्टिक के ज्यादातर डार्क शेड्स हम पार्टी-फंक्शन या फिर किसी खास मौकों पर भी लगाते है। यही वजह है कि ऐसे लिपस्टिक शेड्स बहुत कम इस्तेमाल होते हैं। लेकिन वहीं आपके पास एक लिपस्टिक ऐसी भी होती है जिसका कलर रोजाना लगाने के लिए एकदम सही होता है, न ही ज्यादा भड़कीला और न ही बिल्कुल न्यूड। मगर साथ ही आपको ये चिंता भी रहती होगी कि आप जिस लिपस्टिक का रोजाना इस्तेमाल (Best Daily WearLipstick Color) कर रही हैं वो आपके होंठों के लिए सुरक्षित है भी या नहीं ?

बेस्ट डेली वियर लिपस्टिक कलर Best Lipstick Color for Daily Use in Hindi

अगर आप किसी ऐसी लिपस्टिक कलर की तलाश में हैं जो रोजाना लगाने के लिए एकदम सेफ और साथ ही बेस्ट भी है तो समझ लीजिए कि आपकी तलाश पूरी हो चुकी है। जी हां, MyGlamm लेकर आये हैं आपकी पसंद के अनुसार ही बेस्ट डेली वियर लिपस्टिक कलर LIT Satin Matte Lipstick – The Good Wife, जो हर आउटफिट और मेकअप लुक के साथ मैच करेगी और साथ ही रोजाना (Best Lipstick Color for Daily Use) लगाने के लिए बिल्कुल सुरक्षित है।

LIT Satin Matte Lipstick – The Good Wife की खासियत

https://hindi.popxo.com/article/five-types-of-lipstick-every-woman-should-have-in-hindi

क्यों खरीदें ?

जब भी बात न्यूड लिपस्टिक लगाने की आती है तो, यह ज़रूरी है कि आप सही कलर का चुनाव करें, जो आपकी स्किन टोन को मैचे करे। लेकिन माईग्लैम कि लिट स्टेन मैट लिपस्टिक का ‘द गुड वाइफ’ शेड इंडियन स्किन टोन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। ये एक ऐसा पिकिंश और बेज शेड का कॉम्बिनेशन है जो लगभग हर तरह की स्किन टोन पर भी सूट करता है। वहीं गर्मियों के साथ-साथ सर्दियों के लिए ये लिपस्टिक बेस्ट ऑप्शन है। ये आपके होंठों को हाईड्रेट रखती है और उन्हें ड्राई होने से बचाती है। इसका ‘The Good Wife’ शेड डेली वियर के लिए एकदम सही है। आप इस लिपस्टिक कलर के साथ न्यूड लिपस्टिक लुक अचीव कर सकती है। वैसे भी आजकल बोल्ड से ज्यादा लाइट और न्यूड लिप्स का ट्रेंड है। ये लिपस्टिक आपके लगभग हर आउटफिट और मेकअप लुक पर सूट करेगा। 
यहां से खरीदें –

आपको बता दें कि MyGlamm के ये सभी लिपस्टिक शेड्स को  PETA ने  क्रूरता मुक्त और वीगन यानि शाकाहारी का सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही ये प्राकृतिक तेलों से समृद्ध है, जो आपके होठों को नरिश और कंडिशन करती है और आपको पाउट वाले लिप्स देती है।

https://hindi.popxo.com/article/myglamm-skin-care-foundation-range-in-hindi

Read More From Make Up Products