Make Up Products

टीनएजर्स के होंठों को नर्म व हाइड्रेट रखने के लिए बेस्ट है ये लिपबाम, यहां से खरीदें

Supriya Srivastava  |  Jan 13, 2021
Lip Balm, Teenagers, My Glamm LIT- PH LIP BALM
टीनएज यानी वो उम्र जब मेकअप प्रोडक्ट्स ने नया-नया इंट्रोडक्शन होता है। इस उम्र में त्वचा बेहद नाज़ुक होती है। ज्यादा मेकअप का इस्तेमाल चेहरे पर मुंहासों और डलनेस का कारण भी बनता है। टीनएज में बड़ों को देखकर मेकअप लगाने का बहुत मन करता है मगर अपने लिए सही और गलत मेकअप की पहचान करना मुश्किल होता है। इस उम्र में शरीर के साथ त्वचा भी कई बदलावों से होकर गुजरती है। इनमें होंठ सबसे नाज़ुक होते हैं। लिप बाम होंठों को नर्म और मुलायम बनाए रखने में काफी मददगार होता है। शायद ही कोई ऐसी लड़की होगी जिसके बैग में लिप बाम न हो। मगर कौन सा लिप बाम टीएजर्स के लिए बेस्ट होता है, जानिए यहां। 

टीनएजर्स के लिए बेस्ट लिप बाम

लिप बाम होंठों को फटने से बचाता है, खासतौर पर सर्दियों में। इसे लगाने से होंठ खूबसूरत और मुलायम बने रहते है। वैसे तो बाजार में कई तरह के लिप बाम आते हैं। इनमें लिपस्टिक की तरह कई शेड्स भी मिल जाते हैं। मार टीनएज में पिंक, ऑरेंज, पीच व न्यूड शेड ज्यादा पॉपुलर होते हैं। अपने लिए ऐसा लिप बाम चुनें, जो लाइट शेड देने के साथ होंठों की सुरक्षा भी करे। My Glamm का LIT- PH LIP BALM आपके लिए परफेक्ट लिप बाम है। यह न सिर्फ होंठों को हाइड्रेट रखता है बल्कि उन्हें माॅइश्चराइज़ भी करता है। साथ ही चेहरे पर फ्रेशनेस भी बनाये रखता है।

इसमें PH का क्या मतलब है

हर किसी के होंठों का PH लेवल अलग होता है। My Glamm का LIT- PH LIP BALM स्किन के PH लेवल पर रिएक्ट करता है और उसे स्मूथ बनाता है। साथ ही एक यूनीक लुक भी देता है। इस लिप बाम की खासियत यही है।

My Glamm LIT- PH LIP BALM के फायदे

– क्रीमी व शाइनी इफेक्ट 
– अप्लाई करने में बेहतर 
– इंडियन स्किन टोन के मुताबिक 6 शेड्स में उपलब्ध 
– कैरी करने में आसान 
– होंठों को हाइड्रेट रखे 
– PH बैलेंस बनाए रखे
– होंठों की नमी बरकरार रखे

POPxo की सलाह- My Glamm का LIT- PH LIP BALM हर तरह की क्रूरता से मुक्त है व PETA से सर्टिफाइड है। इसमें मौजूद PH बैलेंस होंठों को हाइड्रेट कर उनकी नमी बरकरार रखता है। अगर आप भी टीनएज हैं और अपने लिए बेस्ट लिप बाम तलाश रही हैं तो My Glamm का LIT- PH LIP BALM आपके लिए परफेक्ट रहेगा। ये आपके बजट में भी है और होंठों के लिए सुरक्षित भी।
https://hindi.popxo.com/article/best-classic-lipstick-shades-for-indian-skin-tone-girl-in-hindi

Read More From Make Up Products