एंटरटेनमेंट

Bigg Boss में समर्थ जुरेल से पहले इन 8 वाइल्ड कार्ड एंट्री से भी घर में मचा था तगड़ा कोहराम

Garima Anurag  |  Oct 30, 2023
Bigg Boss 17

बिग बॉस 17 में समर्थ जुरेल का घर में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री बनकर आना ईशा मालविया के लिए तो शॉक था ही, ये उनके दोस्त अभिषेक के लिए दिल तोड़ने वाला भी रहा। इन तीनों के साथ घर के दूसरे कंटेस्टेंट भी पूरी तरह से झटके में दिखे और समझने मे ंलग गए कि कौन सच्चा है और कौन झूठा। वैसे वैसे इसके पहले भी बिग बॉस में कुछ ऐसे वाइल्ड कंटेस्टेंट्स आ चुके हैं जिनके घर में आने के बाद घर में कई तरह से उथल-पुथल होने लगी थी। जैसे अभी समर्थ के आने से भावनाओं का तूफान उठा है, वैसे ही पहले किसी ने घर में आकर लंबे समय से रह रहे लोगों से ट्रॉफी छीन ली है. तो किसी ने अपने अंदाज से होस्ट सलमान खान का भी खून जला दिया था। आइए देखते हैं-

1. समर्थ जुरेल की तूफानी एंट्री

बिग बॉस सीजन 17 में कंटेस्टेंट ईशा मालविया के करेंट बॉयफ्रेंड समर्थ जुरेल का आना अपने आप में तूफानी है। जैसे ही समर्थ में घर में प्रवेश किया तो ईशा ने उनके रिश्ते को स्वीकार करने से साफ इनकार कर दिया। उन्हें देखकर अभिषेक कुमार का भी बड़ा ब्रेकडाउन हो गया था। 

2. बिग बॉस ओटीटी 2 में एल्विस यादव

बिग बॉस ओटीटी 2 में जैसे ही घर में यूट्यूबर एल्विस यादव ने एंट्री की तो घर का पूरा सीन ही बदल गया। उनका प्रभाव इतना था कि वो पहले ऐसे वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बने जिन्होंने शो को जीता और उनकी ये जीत ऐतिहासिक बन गई।

6. बिग बॉस 13 में खुली थी अरहान खान की पोल

बिग बॉस 13 शो के सबसे पसंदीदा सीजन में से एक है। उस वक्त घर में रह रही रश्मि देसाई के बॉयफ्रेंड अरहान खान ने जब वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में प्रवेश किया तो पहले तो रश्मि बहुत खुश हुई। लेकिन धीरे-धीरे शो पर ही उन्हें पता चला कि अरहान की शादी हो चुकी है और उनका एक बच्चा भी है।

4. बिग बॉस 14 में अली गोनी का आना

Image Source- DNA

हालांकि अली गोनी ने बिग बॉस 14 में केवल अपने दोस्त जैस्मिन भसीन की मदद करने के लिए एंट्री किया था जो शो का हिस्सा थीं। हालांकि शो में उनकी पर्सनैलिटी ऐसी रही कि वह सीजन के सबसे प्रभावशाली कंटेस्टेंट में से एक बन गए। 

5. बिग बॉस 14 में कविता कौशिक का आना

Image Source- TOI

कविता कौशिक ने जब घर में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी तो उनके सामने घर के लोगों में काफी अनुशासन आ गया था। लेकिन जब उनकी शो में रुबीना दिलैक से जमकर बहस हुई तो इसके बाद उन्होंने खुद ही शो से वॉक आउट कर दिया था।

6. बिग बॉस 15 में घर में अभिजीत बिचकुले ने मचाया था कोहराम 

Image Source- HT

शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री करने वाले अभिजीत बिचकुले ने अपनी भाषा से खूब कोहराम मचाया था। उनकी घरवालों से अकसर लड़ाइयां होती थी और गालियां तो वो ऐसे बरसाते थे कि सलमान खान को खुद उन्हें वॉर्निंग देनी पड़ी थी।

7. बिग बॉस 14 में राखी सावंत का एंटरटेनमेंट डोज था सुपर हाई

Image Source- Indian Express

यूं तो राखी सावंत बिग बॉस में कई बार आ चुकी हैं, लेकिन जब वो शो के 14वें सीजन में एक वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप में घर में आई तो उन्होंने शो में इतना कंटेन्ट दिया कि वो टॉप कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गई। 

8. बिग बॉस 6 में इमाम सिद्दिकी के अजीब तेवर

Image Source- ScoopWhoop

बिग बॉस के सीजन 6 में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट इमाम सिद्दिकी का नाम शो के सबसे अजीब घर वालों में लिया जाता है। उन्होंने उस वक्त तहलका मचा दिया था जब सलमान के बार बार समझाने पर भी वो मानने को तैयार नहीं थे कि वो कैप्टन को नॉमिनेट नहीं कर सकते हैं। हद तो तब हुई थी जब उन्होंने सलमान को कहा था, टाइम आउट जिसके बाद होस्ट ने भी अपना टेम्पर खो दिया था।

9. बिग बॉस 4 में डॉली बिंद्रा की लड़ाइयां

Image Source- India Forum

शो में कई साल पहले आई डॉली बिंद्रा की लड़ाइयां आज भी शो के लॉयल फैन्स के दिमाग में ताजा हैं। वो शो में आई अपने जैसी पहली और आखिरी कंटेस्टेंट रही हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट