Celebrity Make Up

मृणाल ठाकुर के इंस्टाग्राम से सीख सकते हैं ये 5 ब्यूटी लेसन

Garima Anurag  |  Jul 11, 2022
mrunal thakur

जर्सी फेम मृणाल ठाकुर का इंस्टाग्राम स्क्रॉल करते ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि इस एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम में अगर सिंपल, नो मेकअप लुक की अधिकता है, तो ऐसे ब्यूटी मोमेंट्स भी हैं जब एक्ट्रेस ने अपने मेकअप में बोल्ड एलीमेंट्स डाले हों। मृणाल के लुक्स और ब्यूटी मोमेंट्स यंग, न्यू एज गर्ल्स कहीं भी आसानी से रॉक कर सकती हैं। 

एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम से सीखें ये ब्यूटी लेसन- 

रेड हमेशा करता है रॉक

साभार- इंस्टाग्राम

व्हाइट प्रिंटेड साड़ी के साथ मृणाल ने रेड लिप्स और बालों में रेड रोज से अपने लुक्स को गॉर्जियस टच दिया है। 

‘नो मेकअप’ मेकअप लुक

साभार- इंस्टाग्राम

मृणाल ने व्हाइट और ब्लू साड़ी के साथ अपने मेकअप को नो मेकअप लुक से सटल और सिंपल रखा है, लेकिन एक्ट्रेस का ये लुक स्टनिंग दिख रहा है।  

बोल़्ड विंग्ड लाइनर

साभार- इंस्टाग्राम

मृणाल की तरह पार्टी लुक को बेल्ड एंड ब्यूटीफुल बनाने के लिए एक्ट्रेस की तरह बोल्ड विंग्ड लाइनर से अपनी आंखों को ड्रमैटिक लुक दें। एक्ट्रेस ने ब्लैक ड्रेस के साथ ब्रिक रेड का मैट शेड लिप्स के लिए यूज किया है।

ग्लॉसी लिप्स, हाइड्रेटेड स्किन

मृणाल की तरह स्किन और लिप्स को हाइड्रेटेड रखें। मृणाल की तरह वेल मॉइश्चराइज किया हुआ स्किन और टिटेंड लिप ग्लॉस से अपने लुक को चार्मिंग टच दिया जा सकता है।

स्पार्कली आईशैडो, ब्लश्ड चीक्स

मृणाल ने अपने एथनिक लुक को आंखों पर स्पार्कल लुक वाला मेटैलिक आईशैडो और गालों पर ब्लश यूज किया है। ब्लश और आईशैडो प्लेन से प्लेन आउटफिट में पूरे लुक को इन्हांस कर देते हैं।

Read More From Celebrity Make Up