बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा अपने तरह-तरह के बयानों और बेबाक रिएक्शन को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग और हॉट अंदाज से दर्शकों का ध्यान खींचने वाली अनुष्का के जन्मदिन के मौके पर हम आपको उनकी करियर से जुड़ी ऐसे कुछ राज बताने जा रहे हैं, जिसे सुनकर आप बेहद हैरनी होगी।
अनुष्का ने कई बड़े बजट की फिल्मों के साथ, उन्होंने बहुत कम समय में फिल्म इंडस्ट्री में अच्छा नाम कमाया है। इस एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी। भले ही वह आज सफलता के शिखर पर हैं, लेकिन एक समय था जब अनुष्का को करण जौहर ने रिजेक्ट कर दिया था। लेकिन बाद में उन्होंने इसके लिए माफी मांग ली थी। आज हम वही कहानी जानने वाले हैं..
अनुष्का को पसंद नहीं करते थे करण
बॉलीवुड प्रोड्यूसर पर एक बार नहीं बल्कि कई बार ये आरोप लग चुका है कि उन्होंने कई एक्ट्रेस का करियर बर्बाद करने की कोशिश की है और उनमें से एक अनुष्का शर्मा भी हैं। ‘रब ने बना दी जोड़ी’ अनुष्का शर्मा की पहली फिल्म है। जब आदित्य चोपड़ा ने उसी फिल्म के लिए अनुष्का को चुना, तो सबसे पहले जौहर ने इसमें हस्तक्षेप किया।
करण ने मांगी अनुष्का से माफी
उस वक्त करण ने आदित्य को सलाह दी थी वो अनुष्का को फिल्म से निकाल दें। लेकिन करण की सलाह के बाद भी आदित्य का अनुष्का को फिल्म में रखने का फैसला पक्का था। बाद में अनुष्का ने अपने काम से सबका दिल जीत लिया। यहां तक कि करण भी उनकी बेहतरीन एक्टिंग से अवाक रह गए थे और उन्होंने अपने बयान पर खेद जताया। उन्होंने इसके लिए माफी भी मांगी। ये किस्सा खुद करण जौहर ने एक इंटरव्यू में बताया था।
करण ने क्या कहा था
करण जौहर ने कहा था, ‘मैंने आदित्य को अनुष्का शर्मा को फिल्म में लेने से रोकने की बहुत कोशिश की। आदित्य ने मुझे अनुष्का की तस्वीरें दिखाईं, जिस पर मैंने उनसे कहा कि क्या तुम पागल हो? लेकिन बाद में उन्होंने सारे कयासों को झूठा साबित कर दिया।’
उन्होंने आगे कहा, ‘रब ने बना दी जोड़ी की शूटिंग के दौरान अनुष्का दुल्हन के गेटअप में बैठी थीं और ये उनका पहला शॉट था, जिसे देखने के बाद मेरी मां ने मुझसे कहा कि वो कहीं खोई हुई दिख रही हैं।’ लेकिन फिर उसने सचमुच फिल्म में धमाल मचा दिया।’
अनुष्का की यह फिल्म सफल रही लेकिन इसके बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस हिट के बाद अनुष्का की कई फिल्में आईं। आज वह बॉलीवुड की एक मशहूर एक्ट्रेस और निर्माता दोनों ही हैं।
- ‘इश्क में मरजावां’ फेम एक्टर विनीत रैना ने दूसरी बार की शादी, श्वेता तिवारी ने शेयर की वेडिंग PICS
- कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
- ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
- वास्तुशास्त्र में बताई गई इन 10 बातों को ध्यान रखेंगे तो आपकी लाइफ में होगा गुडलक ही गुडलक
- Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma