एंटरटेनमेंट

अनुपम खेर की मां दुलारी ने किया पुष्पा के ‘श्रीवल्ली’ गाने पर डांस, तेजी से वायरल हो रहा है Video

Archana Chaturvedi  |  Feb 16, 2022
अनुपम खेर की मां दुलारी ने किया पुष्पा के ‘श्रीवल्ली’ गाने पर डांस, तेजी से वायरल हो रहा है Video

बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर (Anupam Kher) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह आए दिन अपने फैंस के लिए वीडियो शेयर करते रहते हैं और हर मुद्दे पर अपनी राय रखने से भी पीछे नहीं हटते हैं। वहीं अनुपम खेर की मां दुलारी (Dulari Kher) भी सोशल मीडिया पर स्टार हैं। उनकी भी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग हैं। क्योंकि अनुपम खेर अक्सर उनकी वीडियो पोस्ट करते रहते हैं, जिसपर फैंस भी उन्हें खूब प्यार देते हैं। हाल ही में दुलारी जी का एक और वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो पुष्पा फिल्म के ‘श्रीवल्ली’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।

दरअसल, कुछ समय पहले ही अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा रिलीज हुई थी और इस फिल्म के डायलॉग्स और गानों ने सचमुच सभी को दीवाना बना दिया था। फिल्म को रिलीज हुए दो महीने हो चुके हैं लेकिन इसके गानों जैसे कि ‘श्रीवल्ली’ का क्रेज अभी भी फैंस के बीच दिख रहा है। खास बात यह है कि हर कोई इस हुक स्टेप्स को कर इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहा है। इसी फेहरिस्त में अनुपम खेर की मां दुलारी का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने इस गाने पर डांस करके सबको चौंका दिया है। उनका ये डांस वीडियो बहुत ज़्यादा वायरल हो रहा है। आप भी देखिए ये वीडियो –

इस वीडियो को अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि, ये एपिक है। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद अनुपम खेर के फैंस ही नहीं बल्कि  बड़े-बड़े सेलेब्स भी उनके डांस की तारीफ कर रहे है और खूब कमेंट कर रहे है। 

कुछ दिन पहले अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्म पुष्पा की अनुपम खेर ने तारीफ की थी। इतना ही नहीं अब अनुपम खेर भी अल्लू अर्जुन के साथ काम करना चाहते हैं। इससे पहले आलिया भट्ट ने भी यही इच्छा जाहिर की थी। वैसे इसमें कोई शक नहीं है कि पुष्पा का किरदार निभाने के बाद अल्लू अर्जुन का पूरा बॉलीवुड दीवाना हो गया है।  वहीं पुष्पा के पहले पार्ट ने तो तहलका मचा दिया और अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Read More From एंटरटेनमेंट