एंटरटेनमेंट
पवित्र रिश्ता की अर्चना बाॅयफ्रेंड संग लेने जा रही हैं सात फेरे, शादी से पहले खरीदा 8 बीएचके का घर
ज़ी टीवी पर लगभग 5 साल पहले आने वाले सीरियल “पवित्र रिश्ता” में अर्चना का किरदार निभाकर घर- घर में फेमस हुईं अंकिता लोखंडे टीवी इंडस्ट्री का एक जाना- माना नाम हैं। सीरियल में उनके अपोज़िट थे एक्टर सुशांत सिंह राजपूत, जो आज बॉलीवुड का एक बड़ा नाम बन चुके हैं। साल की शुरुआत में एक्ट्रेस कंगना रनौत के साथ अपनी डेब्यू फिल्म “मणिकर्णिका- द क्वीन ऑफ झांसी” में झलकारी बाई का सशक्त किरदार निभाकर अंकिता लोखंडे ने यह साबित कर दिया कि किसी भी मामले में वो अपने एक्स बॉयफ्रेंड से पीछे नही हैं। साथ ही वे सुशांत सिंह राजपूत की यादों से बाहर निकलकर अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ ज़िंदगी में काफी आगे बढ़ चुकी हैं।
बॉयफ्रेंड संग खरीदा 8 बीएचके घर
अंकिता लोखंडे काफी समय से अपने कथित बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में छाई हुई हैं। कुछ दिनों पहले दोनों को एक दोस्त की शादी में साथ मस्ती करते हुए स्पाॅट किया गया था। इतना ही नहीं, इस दौरान उनके लिप- लाॅक का वीडियो भी काफी वायरल हुआ था और इसी के साथ इनकी शादी की खबरें तेज़ हो गई थीं।
मगर अब सुनने में आ रहा है कि इस कपल ने अपने लिए शहर में 8 बीएचके का घर खरीद लिया है, जहां वे शादी के बाद शिफ्ट होने वाले हैं।
दिसंबर में होगी शादी
गाॅसिप गलियारों में यह खबर आग की तरह फैल रही है कि इसी साल दिसंबर में या फिर अगले साल जनवरी में अंकिता लोखंडे अपने बाॅयफ्रेंड विक्की जैन के साथ शादी के बंधन में बंध सकती हैं। सूत्रों के मुताबिक, “दोनों शादी के बाद अपने नए घर में शिफ्ट हो जाएंगे। अंकिता और विक्की के परिवार वाले इन दोनों के इस रिश्ते से काफी खुश हैं।”
3 साल पुराना है रिश्ता
बता दें कि अंकिता और विक्की तब से साथ में हैं, जब 3 साल पहले अंकिता और सुशांत सिंह राजपूत का ब्रेकअप हुआ था। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान अंकिता लोखंडे ने कहा था, “रिश्ते बहुत ज़रूरी होते हैं, खासतौर पर शादी का रिश्ता। शादी हमेशा से मेरा सपना रही है। मगर समय के साथ हमारी प्राथमिकताएं बदल जाती हैं। अब मैं अपने फिल्मी करियर पर ध्यान दे रही हूं।”
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान बातों ही बातों में अंकिता लोखंडे ने बताया था कि इस समय वे विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में हैं। विक्की जैन बिलासपुर के बिजनेसमैन हैं और काफी अच्छे लड़के हैं। अंकिता ने आगे बताया था कि शादी को लेकर फिलहाल उनका कोई प्लान नहीं है और वे इस समय सिर्फ अपने करियर पर फोकस करना चाहती हैं और जब भी सही समय आएगा, वे सबको बतायेंगी और शादी का निमंत्रण भी देंगी। अंकिता ने कहा था कि प्यार उनके लिए बहुत मायने रखता है क्योंकि वे इसमें विश्वास करती हैं।
बहरहाल जो भी हो, हमें तो बस जल्द इनकी शादी की शहनाई बजने का इंतज़ार है।
इमेज सोर्सः Instagram
(आपके लिए खुशखबरी! POPxo शॉप आपके लिए लेकर आए हैं आकर्षक लैपटॉप कवर, कॉफी मग, बैग्स और होम डेकोर प्रोडक्ट्स और वो भी आपके बजट में! तो फिर देर किस बात की, शुरू कीजिए शॉपिंग हमारे साथ।)
… अब आयेगा अपना वाला खास फील क्योंकि Popxo आ गया है 6 भाषाओं में … तो फिर देर किस बात की! चुनें अपनी भाषा – अंग्रेजी, हिन्दी, तमिल, तेलुगू, बांग्ला और मराठी.. क्योंकि अपनी भाषा की बात अलग ही होती है।
ये भी पढ़ें-
सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद अंकिता लोखंडे को फिर हुआ प्यार, कन्फर्म किया रिश्ता
अंकिता लोखंडे ने सबके सामने बाॅयफ्रेंड संग किया लिप- लाॅक, वायरल हो रहा वीडियो
तस्वीरेंः सुशांत सिंह राजपूत से ब्रेकअप के बाद ज़िन्दगी के जमकर मज़े ले रही हैं अंकिता लोखंडे
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma