एंटरटेनमेंट

अनिल कपूर ने बेटी सोनम और रिया के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, कहा…

Megha Sharma  |  Dec 22, 2021
अनिल कपूर ने बेटी सोनम और रिया के लिए लिखा इमोशनल मैसेज, कहा…

अपने पार्टनर के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करना आसान नहीं होता है खासकर से लड़कियों के लिए क्योंकि उन्हें हमेशा के लिए अपने माता-पिता का छोड़ना पड़ता है। हालांकि, हम सोचते हैं कि ये पुराना ट्रेडिशन आजतक क्यों फॉलो किया जाता है। वैसे तो बॉलीवुड हमेशा ही आगे चलता रहा है लेकिन फिर भी ये पुराने रिती-रिवाजों को ही फॉलो करता है और एक बार शादी हो जाए तो लड़की अपने माता-पिता का घर छोड़ देती है।

अनिल कपूर की बेटियां सोनम कपूर और रिया कपूर दोनों की ही शादी हो गई है और इस वजह से अब दोनों ही अपने परिवारों से दूर रह रही हैं। दोनों अक्सर ही परिवार के साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं और दोनों अपने परिवार को कितना मिस करती हैं, इस बारे में बताती रहती हैं।

हाल ही में रिया कपूर ने सोनम के साथ अपनी बचपन की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा, The OGS Forever। सोनम अपनी शादी के बाद से ही लंदन में रह रही हैं और उन्होंने इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, मिस यू सो मच। हालांकि, दोनों के पिता अनिल कपूर के कमेंट ने फैंस का दिल जीत लिया। दोनों के पिता ने रिया की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, बेस्टेस्ट गर्ल्स, बेटियां और मेरी सबसे अच्छी दोस्त।

गौरतलब है कि सोनम कपूर ने आनंद आहुजा से 2018 में शादी की थी और हाल ही में एक इंटरव्यू में सोनम ने लंदन में अपनी जिंदगी के बारे में बताया था। उन्होंने कहा, मुझे यहां पर मिलने वाली आजादी पसंद है। मैं अपना खाना खुद बनाती हूं, जगह खुद साफ करती हूं, खुद राशन खरीदती हूं। इस पर सोनम को काफी ट्रोल भी किया गया था लेकिन उन्होंने अपने आसपास नकारात्मकता को भटकने नहीं दिया और वह अपनी जिंदगी खुशी से जी रही हैं।

सोनम और आनंद ने शादी से पहले एक दूसरे को काफी लंबे समय तक डेट किया है। इसपर एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, शादी के बाद हमारे बीच कुछ नहीं बतला है। आनंद और मैंने शादी से एक साल पहले एंगेजमेंट की थी और उससे पहले हमने कुछ समय तक एक दूसरे को डेट किया है। मैं हमेशा से जानती थी कि वह मेरे लिए परफेक्ट हैं और शादी केवल एक फॉरमेलिटी है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैंने अपने बेस्ट फ्रेंड से शादी की।

यह भी पढ़ें:
कियारा आडवाणी पर्पल टी-स्काफ पैंटसूट में स्टेटमेंट लुक देते हुए आईं नजर, देखें Pics
अथिया शेट्टी हो चुकीं हैं बॉडी शेमिंग का शिकार, शेयर किया अनुभव और कही ये दिल जीत लेने वाली बात

Read More From एंटरटेनमेंट