ADVERTISEMENT
home / फैशन
कियारा आडवाणी पर्पल टी-स्काफ पैंटसूट में स्टेटमेंट लुक देते हुए आईं नजर, देखें Pics

कियारा आडवाणी पर्पल टी-स्काफ पैंटसूट में स्टेटमेंट लुक देते हुए आईं नजर, देखें Pics

इसमें कोई संदेह नहीं है कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी आज की बेस्ट ड्रेस सेलेब में से एक हैं। कियारा ने फिल्म इंडस्ट्री में लंबा सफर तय किया है। उन्होंने एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था और इस फिल्म में उनके किरदार के लिए उन्हें काफी सराहना मिली थी। यहां तक कि उन्होंने समय के साथ अपना फैशन गेम भी अपडेट किया है।

हाल ही में कियारा आडवाणी के लुक को मोहित राय ने स्टाइल किया था। इस दौरान कियारा आडवाणी पर्पल कलर के पैंटसूट में नजर आईं। कियारा, डीप पर्पल सिंगल-ब्रेस्टेड ब्लेजर, जिसके एग्जैजरेटेड स्लीव और डीप नेकलाइन में दिखाई दीं और बोल्ड स्टेटमेंट देते हुए नजर आईं। उन्होंने इसे मैचिंग पर्पल फॉर्मल स्ट्रेट कट पैंट के साथ पेयर किया और लुक को ब्लैक और शिमरी पॉइंटिड टो क्रिस्टियन लॉउबोटिन पंप्स के साथ कंप्लीट किया।

उन्होंने अपने ग्लॉसी बालों को पोकर-स्ट्रेट और सेंटर पार्किंग के साथ स्टाइल किया है। उन्होंने फिल्ड-इन ब्रो, डिफाइन आई, काफी सारे मस्कारे, फ्लश्ड गालों और ग्लॉसी लिप्स के साथ ग्लैम लुक को कंप्लीट किया।

इसमें कोई शक नहीं है कि एक्ट्रेस बहुत ही बोल्ड और खूबसूरत लग रही हैं और साल के अंत में उन्होंने हमें एक बोल्ड लुक दिया है। तो कियारा के इस लुक के बारे में आपका क्या ख्याल है?

ADVERTISEMENT

यह भी पढ़ें:
आलिया भट्ट स्पार्कली बॉम्बर जैकेट और लेदर स्कर्ट में आईं नजर, विंटर डेट के लिए आप ले सकती हैं टिप्स
Pic: मीरा राजपूत ने अपने अंदर के मॉडल को निकाला बाहर, हेवी नथ और लहंगे में आईं नज़र
#WinterFashion: सर्दियों में स्टाइलिश दिखने के लिए अपनी वॉडरोब में शामिल करें ये ट्रेंडी एक्सेसरीज़

21 Dec 2021

Read More

read more articles like this
good points

Read More

read more articles like this
ADVERTISEMENT