फैशन
टाइगर मिस्ट हाल्टर नेक टॉप और लेदर पैंट्स में स्टाइल गोल्स देते हुए दिखाई दीं अनन्या पांडे, देखें Pics
![ananya gehraiyan टाइगर मिस्ट हाल्टर नेक टॉप और लेदर पैंट्स में स्टाइल गोल्स देते हुए दिखाई दीं अनन्या पांडे, देखें Pics](https://wp.popxo.com/hindi/wp-content/uploads/sites/2/2022/01/ananaya.jpg)
पार्टी सीजन बेस्ट होता है और इसका बेस्ट पार्ट स्टाइलिश आउटफिट्स होते हैं क्योंकि इन्हें पहनने के बाद हमें सही में बहुत ही अच्छा महसूस होता है और ये आउटफिट्स हमें कूल लुक भी देते हैं। साथ ही किसे अटेंशन ग्रैब करना अच्छा नहीं लगता है, हमें तो अटेंशन बहुत ही अच्छी लगती है। साथ ही अगर आप रिस्क लेने को तैयार हैं तो ध्यान रखें कि इससे आपका लुक अल्ट्रा स्टाइलिश भी लगता है। तो अगर आपको भी ड्रेस पहनना पसंद है तो हमें यकीन है कि आपको अनन्या पांडे का ये लुक बहुत ही पसंद आएगा।
दरअसल, गहराइयां के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अनन्या पांडे शानदार टाइगर मिस्ट हाल्टर नेक टॉप और लेदर पैंट्स में दिखाई दीं और इन तस्वीरों को उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया है। साथ ही उनके इस टॉप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये बहुत ही इंप्रेसिव कट-आउट दे रहा है।
23 वर्षीय एक्ट्रेस क्रॉप टॉप में दिखाई दीं और उन्हें सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लेहर ने तैयार किया था और अपने इस टॉप को उन्होंने फॉक्स लेदर ब्राउन पैंट्स के साथ स्टाइल किया था। अनन्या का ये ऊबर चिक लुक को उन्होंने स्नेकस्किन पॉइंटेड हील्ड बूट्स और सर्कुलर इयररिंग्स के साथ पेयर किया है। एक्ट्रेस के डाइड और पोकर स्ट्रेट बाल को उन्होंने साइड पार्टेड किया हुआ था और उन्होंने बालों को खुला छोड़ा हुआ था। डीवा ने अपनी आइलिड्स पर ग्लिटरी गोल्ड आइशैडो लगाई लगा रखी थी।
यह भी पढ़ें:
कैटरीना कैफ से लेकर अनुष्का शर्मा तक, देखें 6 बॉलीवुड एक्ट्रेस के स्टाइलिश मंगलसूत्र
गोल्डन लहंगे में श्वेता तिवारी ने फ्लॉन्ट की अपनी पतली कमर, देखिए उनका ये किलर Look
दिखना है स्टाइलिश तो आपने वॉर्डरोब में जरूर से रखें ये 5 ट्रेंडी फैशन आइटम्स
Read More From फैशन
Wedding Fashion: शादी सीजन में दुल्हन की बहनें ट्राई कर सकती हैं सेलेब्स के ये फ्यूजन आउटफिट्स
Garima Anurag
PICS: प्रियंका चोपड़ा से लेकर दीपिका पादुकोण तक, इन 9 एक्ट्रेसेस से लें विंटर जैकेट इंस्पीरेशन
Megha Sharma
आलिया भट्ट के जंपसूट लुक्स हमेशा होते हैं Stylish और Sassy, देखें एक्ट्रेस के 7 Pics
Garima Anurag