एंटरटेनमेंट

अनन्या पांडे ने शेयर की स्पेन वेकेशन की Pics, लोग पूछने लगे हैं कहां हैं नाइट मैनेजर?

Garima Anurag  |  Jul 23, 2023
ananya panday in spain

अनन्या पांडे जब से अपने लेटेस्ट वेकेशन पर रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर के साथ स्पॉट हुई हैं तभी से सुर्खियों में है। पहले दोनों की इंस्टास्टोरी से ये खुलासा हुआ कि दोनों साथ में स्पेन में हैं और फिर दोनों की पुर्तगाल से लव वाइब्स से भरपूर तस्वीरों ने ये प्रूव कर दिया कि दोनों रिलेशनशिप में हैं। दोनों सेलेब्स वापस भी साथ ही आए, लेकिन क्योंकि वो खुद से शायद अभी अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं करना चाहते हैं इसलिए दोनों एयरपोर्ट से बाहर अलग-अलग निकले।

अब जब अनन्या ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने इस रोमांटिक वेकेशन की तस्वीरें शेयर की हैं, तो लोगों को इन तस्वीरों में एक्ट्रेस को अकेले देखना कुछ रास नहीं आ रहा है। एक्ट्रेस ने समुद्र तट से ब्लू बिकिनी में अपनी तस्वीरें पोस्ट की है। तस्वीरें शेयर करते हुए अनन्या ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “ब्लू बेबी।” पहली तस्वीर में अनन्या स्विमिंग पूल के किनारे बैठी हैं और नारियल पानी का आनंद ले रही हैं। अगली तस्वीर में वह अपनी एक फोटो क्लिक कर रही हैं। एक तस्वार में उन्होंने गहरे रंग का धूप का चश्मा पहन रखा है और वह रेत पर बैठकर कैमरे की ओर देख रही है। गेहराइयां अभिनेता ने अपने कैमरे के लेंस से स्पेन के खूबसूरत परिदृश्य को भी कैद किया है।

साभार- इंस्टाग्राम

जैसे ही अनन्या ने अपनी तस्वीरें शेयर की वैसे ही लोग उनकी तस्वीरों में आदित्य की कमी को नोटिस करने लगे। किसी ने आदित्य के रिसेन्ट वेब सीरीज द नाइट मैनेजर को याद करते हुए लिखा है, नाइट मैनेजर कहां है? तो किसी ने गेस किया कि तस्वीर खींचने वाले आदित्य ही होंगे। एक यूजर ने लिखा कि अब आदित्य की फोटो भी क्लेक करिए।

काम की बात करें तो आदित्य रॉय कपूर के पास अनुराग बसु की मल्टी-स्टारर फिल्म है, जिसका शीर्षक मेट्रो… इन दिनों है। अनन्या अगली बार ड्रीम गर्ल 2, खो गए हम कहां, कंट्रोल और एक वेब शो, कॉल मी बा में भी दिखाई देंगी।

Read More From एंटरटेनमेंट