एंटरटेनमेंट

इस एक्ट्रेस की पहली फिल्म हुई 100 करोड़ क्लब में शामिल, एक्टिंग को लेकर हमेशा हुई हैं ट्रोल

Garima Anurag  |  Sep 13, 2023
Ananya Panday

अनन्या पांडे उन सेलेब्रिटी किड्स में से एक हैं जिन्हें सोशल मीडिया पर कई बार ये बताया गया है कि वो एक डिज़र्विंग एक्टर नहीं है। कह सकते हैं जितना लोगों को करण जौहर नेपोटिज्म के फ्लैग बियरर लगते हैं, उतना ही उन्हें अनन्या पांडे सिर्फ नोपो किड लगती रही हैं। सोशल मीडिया पर कई बार अनन्या को अपनी एक्टिंग और टैलेंट के लिए मीन कमेंट्स सुनने पड़े हैं। लेकिन, लगता है कि अब आखिरकार एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से लोगों को ये प्रूव करने के लिए तैयार हैं कि एक्टिंग दूसरों की तरह उनके लिए भी सीरियस बिजनेस हैं और वो भी इसमें अपना 100 परसेन्ट देना पसंद करती हैं।

साभार- इंस्टाग्राम

अनन्या पांडे ने ‘लाइगर’, ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’, ‘पति पत्नी और वो’ आदि सहित कई फिल्मों में काम किया है। हालांकि, यह पहली बार है कि उन्होंने हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ड्रीम गर्ल 2′ से बॉक्स ऑफिस पर शतक बनाया है। इस सफलता से अनन्या सातवें आसमान पर हैं। उन्होंने अपने प्रशंसकों और फ़ॉलोअर्स को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देते हुए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है और बताया है कि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। अनन्या ने अपने पोस्ट में लिखा है, मेरा पहला शतक!!  यह केवल संख्या के बारे में नहीं है (जिसे मैं स्वीकार करती हूं कि यह बहुत अच्छा लगता है ) बल्कि यह #DreamGirl2 को दर्शकों से मिले प्यार का भी प्रमाण है, जिसके लिए मैं हमेशा आभारी हूं।  उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने इसे संभव बनाया है।

इस फिल्म के पहले अनन्या की फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी। फिल्म के रिलीज के हाद लोगों ने अनन्या को उनकी एक्टिंग स्किल्स के लिए बहुत ट्रोल किया था। हालांकि इस फिल्म  के लिए जब एक इंटरव्यू में अनन्या से पूछा गया कि क्या उन्हें अपने किरदार को लेकर प्रेशर महसूस हुआ था क्योंकि सबके दिमाग में था क्या अनन्या सही फिट होंगी, तो एक्ट्रेस ने कहा, बिलकुल। मैं ये जिम्मेदारी हर फिल्म के साथ लेती हूं। मुझे कुछ भी आधे दिल से करना पसंद नहीं है। आपको अपना 100 पर्सेंट देना चाहिए, मैंने कोशिश की है। और इस फिल्म में बहुत सारे ऐसे लोग थे जो मुझे हेल्प कर रहे थे।

Read More From एंटरटेनमेंट