एंटरटेनमेंट

फिर कैमरे में कैद हुए आदित्य और अनन्या, एक दूसरे की बातों में खोया दिखा ये गॉर्जियस कपल

Garima Anurag  |  Jul 18, 2023
फिर कैमरे में कैद हुए आदित्य और अनन्या, एक दूसरे की बातों में खोया दिखा ये गॉर्जियस कपल

अनन्या पांडे ने कॉफी विद करण में जबसे कहा है कि उन्हें आदित्य हॉट और हैंडसम दिखते हैं, तभी से एक्टर के प्रति उनकी पसंद जगजाहिर हो गई थी। इसके बाद से अबतक जब भी आदित्य और अनन्या साथ में दिखते हैं तो इनके साथ होने की कयासें पहले से और स्ट्रॉन्ग हो जाती है। वैस पिछले कुछ दिनों में साथ में पुर्तगाल की राजधानी लिसबन में घूम रहे इस कपल की जो भी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं, वो सभी इनके न सिर्फ साथ होने, बल्कि प्यार में होने की पुष्टि करने वाले हैं।

कपल की लेटेस्ट तस्वीर भी कुछ ऐसी ही है जिसमें अनन्या की स्माइल और आदित्य का उन्हें देखना ये प्रूव करने के लिए काफी है कि दोनों साथ हैं और एक दूसरे की कंपनी को पूरी तरह से एंजॉय करते हैं।

आदित्य और अनन्या की इस वायरल तस्वीर में कपल किसी बार में साथ में ड्रिंक पीते और गपशप करते दिख रहा है। एक्ट्रेस ने इस मौके के लिए व्हाइट टॉप के साथ लिलैक स्वेटर पहना है। उन्होंने नो मेकअप लुक रखा है और अपने बालों को मेसी बन में बांध रखा है। दूसरी तरफ आदित्य बड़े ही कैजुअल अंदाज में ब्लू लिनेन शर्ट में नजर आ रहे हैं। अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर की पहली लवी डवी मूड वाली Pic आई सामने

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के साथ होने की बातें पहली बार तब शुरू हुई जब वे कृति सेनन की दिवाली पार्टी में एक साथ शामिल हुए। बाद में, इन दोनों को विभिन्न अवसरों पर एक साथ देखा गया, जिसमें हाल ही में करण जौहर द्वारा आयोजित डिनर भी शामिल था, जहां वे एक साथ पहुंचे थे। हालांकि जब से ये दोनों स्पेन में स्पॉट किए गए हैं तभी से ये तो तय है कि आदित्य और अनन्या रिलेशनशिप में हैं। दोनों के एज गैप को लेकर लोग रिएक्ट भी कर रहे हैं लेकिन ये तो सभी जानते हैं कि प्यार में ऐसी सीमाएं मायने नहीं रखती हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट