एंटरटेनमेंट

अमिताभ बच्चन ने जया जी के साथ शेयर किया क्यूट वीडियो, नेटीजन ने कहा, सिर्फ अमित जी को गट्स है…”

Garima Anurag  |  Sep 7, 2023
amit ji and jaya ji

अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर लंबे समय से सबसे एक्टिव एक्टर्स में से एक हैं। चाहे ट्विटर हो या फिर इंस्टाग्राम, एक्टर हर जगह कभी कोट्स, कभी जोक्स और कभी अपनी किसी तस्वीर से लोगों को अपडेट करते रहते हैं। हाल ही में एक्टर ने  अपनी धर्मपत्नी, अनुभवी एक्ट्रेस और राजनेता जया बच्चन के साथ अपनी एक क्यूट वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में दोनों ट्विन करते हुए नज़र आ रहे हैं और साथ में किसी सेट पर बैठे हैं।

इस वीडियो को केबीसी होस्ट ने स्लो मो में बनाया है और पहले कैमरा अपनी तरफ और फिर बगल में गंभीरता से बैठी हुई जया जी की तरफ कैमरा घुमाया है। पहले जया कैमरे में गंभीरता से देखती हैं और फिर मुस्कुराती हैं। दोनों ने व्हाइट कलर के एथनिक आउटफिट पहने हैं और साथ में स्टेटमेंट ज्वेलरी भी पहना है। 

नेटीजन का रिएक्शन है मजेदार

क्योंकि जया बच्चन पैपराजी कल्चर के विरोध में हमेशा मुखर रही हैं और कई बार पैप्स को डांटते हुए दिखी हैं तो लोगों ने इस वीडियो में उन्हें मुस्कुराता हुआ देखकर इसी बात को याद किया है। किसी ने कमेंट में जया जी के अंदाज में पूछा है, ये कोई जगह है वीडियो बनाने की अमित जी, तो किसी ने लिखा है, ये कोई जगह है स्लो मो बनाने की अमित जी।

साभार- इंस्टाग्राम

एक यूजर ने ये भी लिखा है कि सिर्फ अमित जी ही हैं जिन्हें गट्स है जया जी को क्लिक करने का। एक यूजर ने लिखा है कि आपने बिना पूछे जया जी का वीडियो बनाया है, अब घर पर आपकी खैर नहीं। इतना ही नहीं बहुत लोगों ने ये भी लिखा है कि जया जी को कैमरे की तरफ देखकर स्माइल करके देखकर वो शॉक हैं क्योंकि उन्होंने पहले ऐसा नहीं देखा है। 

बिग बी-जया बच्चन के साथ 3 जून, 1973 को एक-दूसरे के हो गए थे. इस पावर कपल ने अपनी शादीशुदा लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन एक-दूसरे का साथ कभी नहीं छोड़ा है।

Read More From एंटरटेनमेंट