Make Up Products
लिपस्टिक से हाइलाइटर तक, मेकअप प्रोडक्ट्स से जुड़े ये हैक्स हर लड़की को पता होने चाहिए
मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Products) हर लड़की की ज़िंदगी का एक बेहद अहम हिस्सा होते हैं। फिर चाहे वो एक लिपस्टिक ही क्यों न हो। मेकअप के मामले में हर लड़की की अपनी पसंद होती है। कोई लड़की फुल मेकअप करना पसंद करती है तो कोई सिर्फ काजल और लिपस्टिक लगाकर ही खुश हो जाती है। मगर इसे मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Products) के मायने कम नहीं हो जाते हैं। ऐसे कई मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup products) हैं, जो मल्टीपर्पज होते हैं, यानी एक मेकअप प्रोडक्ट से आप कई काम ले सकते हैं। मेकअप इंडस्ट्री में आजकल मल्टीपर्पज मेकअप प्रोडक्ट (Makeup Products) की ही मांग ज्यादा है। क्योंकि ये कई तरह से इस्तेमाल किये जा सकते हैं इसलिए आपको इनके वेस्ट या ख़राब होने की चिंता भी नहीं रहती। हम आपके लिए लेकर आये हैं, मेकअप प्रोडक्ट्स (Makeup Products) से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स, जो आम ज़िंदगी में आपके काफी काम आएंगे।
होंठों को उभारने के लिए हाइलाइटर हैक
हम सभी जानते हैं कि हाइलाइटर का इस्तेमाल मेकअप के बाद चेहरे के फीचर्स को उभारने के लिए किया जाता है। अभी तक इसे चीक बोन या फिर ब्रो बोन उभारने के ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। मगर क्या आप जानते हैं, हाइलाइटर की मदद से आप अपने होंठों को भी उभार सकती हैं। फुलर लिप्स आजकल काफी फैशन में हैं। सेलिब्रिटीज तो इनके लिए सर्जरी तक करा लेती हैं। मगर ये प्रोसेस हमारे और आपके लिए काफी महंगा हो जायेगा। कम कीमत पर फुलर लिप्स पाने के लिए आप हाइलाइटर का इस्तेमाल कर सकती हैं। आपको बस होंठों पर लिपस्टिक लगाने के बाद होंठों के बीच में हाइलाइटर लगाना है। इस मेकअप प्रोडक्ट हैक (Makeup Product Hacks) से आपको मिलेगा एक परफेक्ट पाउट।
उड़े-उड़े बालों पर लिप बाम हैक
कहीं बाहर जाने के लिए जब अच्छी सी हेयर स्टाइल बनाते हैं तो उस बीच नज़र आने वाले उड़े-उड़े बाल काफी परेशान करते हैं। है न! अब आप अपनी मेकअप किट में रखे सिर्फ एक प्रोडक्ट से इन उड़े-उड़े बालों को फिक्स कर सकती हैं। यह प्रोडक्ट कुछ और नहीं बल्कि सिर्फ एक लिप बाम है। जी हां, लिप बाम की मदद से आप अपने उड़े-उड़े बालों को फिक्स कर सकती हैं। इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बस एक टूथब्रश में लिप बाम लेकर अपने उड़े-उड़े बालों पर लगाएं। फिर देखिये इस मेकअप प्रोडक्ट हैक (Makeup Product Hacks) से कैसे आपके बाल फिक्स होते हैं।
लिपस्टिक के एक नहीं तीन हैक्स
लिपस्टिक ज्यादातर लड़कियों का फेवरेट मेकअप प्रोडक्ट होती है। उनकी मेकअप किट में कुछ हो न हो लिपस्टिक का कलेक्शन जरूर होता है। मगर क्या आप जानती हैं, होंठों को खूबसूरत बनाने वाली एक लिपस्टिक के तीन हैक्स हो सकते हैं। जी हां, अगर अपने साथ ब्लश और आई शैडो कैरी नहीं किया है और आपको अचानक किसी पार्टी या फंक्शन में जाना हो तो आप लिपस्टिक को ब्लश और आई शैडो की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं। इतना ही नहीं लिपस्टिक को आप कलर करेक्टर की तरह ही इस्तेमाल कर सकती हैं। तो हैं न इस मेकअप प्रोडक्ट हैक (Makeup Product Hacks) के कई फायदे।
POPxo की सलाह: MYGLAMM के ये शनदार बेस्ट नैचुरल सैनिटाइजिंग प्रोडक्ट की मदद से घर के बाहर और अंदर दोनों ही जगह को रखें साफ और संक्रमण से सुरक्षित!
Read More From Make Up Products
मेकअप
Must Have: 40+ हो गई हैं तो इन लिपस्टिक शेड्स को अपनी मेकअप किट में जरूर से कर लें शामिल
Archana Chaturvedi
Eye Make Up
Eyeliner Lagane ka Tarika | जानिए आईलाइनर लगाने का तरीका और सबसे अच्छा आईलाइनर कौन सा है
Supriya Srivastava