एंटरटेनमेंट

नेशनल अवॉर्ड जीतने के बाद आलिया भट्ट ने कृति सेनन और संजय लीला भंसाली के लिए लिखा इमोशनल नोट

Garima Anurag  |  Aug 25, 2023
alia bhatt

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा होते ही एक बार फिर आलिया भट्ट का नाम सुर्खियों में है। आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी के लिए और कृति सेनन को फिल्म मिमी के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के लिए चुना गया है। जाहिर है इतनी बड़ी उपलब्धि दोनों ही एक्ट्रेस के लिए खास और यादगार है। 

इस मौके पर बिना समय गवाए आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जो उनके इमोशन्स को साफ बयां करता है। एक्ट्रेस ने जहां अपने निर्देशक संजय लीला भंसाली समेत अपने और पूरी फिल्म के हर व्यक्ति के प्रति आभार व्यक्त किया है, वहीं उन्होंने इस खूबसूरत पल पर कृति के पावर पैक्ड परफॉरमेंस की तारीफ भी की है।

साभार- इंस्टाग्राम

एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है, संजय सर को..पूरी टीम को..मेरे परिवार के लिए..मेरी टीम को और अंतिम लेकिन निश्चित रूप से सबसे कम नहीं मेरे दर्शकों के लिए.. यह राष्ट्रीय पुरस्कार आपका है.. क्योंकि आपके बिना यह कुछ भी संभव नहीं होता.. सचमुच!!! मैं बहुत आभारी हूं.. मैं ऐसे क्षणों को हल्के में नहीं लेती.. मुझे आशा है कि मैं जब तक संभव हो मनोरंजन करती रहूंगी..प्यार और रोशनी.. गंगू (जिसे आलिया के नाम से भी जाना जाता है)          

आगे आलिया ने इसी पोस्ट में कृति सेनन के लिए नोट लिखा है। उन्होंने लिखा है, कृति .. मुझे याद है कि जिस दिन मैंने मिमी देखी थी उस दिन मैंने आपको मैसेज किया था .. यह इतना ईमानदार और शक्तिशाली प्रदर्शन था .. मैं रोई और बहुत रोई थी ..ये वेल डिजर्व्ड .. हमेशा चमकते रहो … दुनिया तुम्हारी सीप है। 

आलिया भट्ट द्वारा पोस्ट साझा करने के तुरंत बाद, कृति सनोन ने एक कमेंट में लिखा, “आइए जल्द ही सेलिब्रेट करते हैं।” आलिया के इस पोस्ट पर अनुष्का शर्मा, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करण जौहर, अनिल कपूर समेत सेलेब्स ने बधाई दी है। 

69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार 2023 की बात करें तो इस साल फिल्म आरआरआर और पुष्पा द राइज को कई पुरस्कार मिले हैं। पुष्पा: द राइज’ के लिए अल्लू अर्जुन को बेस्ट एक्टर के लिए चुना गया है। आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी ने भी जीते कई पुरस्कार। इनमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के लिए आलिया भट्ट के अलावा सर्वश्रेष्ठ मेकअप आर्टिस्ट, सर्वश्रेष्ठ एडिटिंग और सर्वश्रेष्ठ पटकथा का सम्मान शामिल है। आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नंबी इफेक्ट’ को बेस्ट फीचर फिल्म चुना गया है।

Read More From एंटरटेनमेंट