एंटरटेनमेंट

बर्फीले मौसम में शिफॉन साड़ी पहनने पर आलिया भट्ट ने कहा, “मेरा फोकस काम पूरा करने पर होता है”

Garima Anurag  |  Jul 25, 2023
alia bhatt in saree

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह इन दिनों अपनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को प्रमोट करने में लगे हुए हैं। इसी सिलसिले में दोनों साथ में देशभर में घूम रहे हैं और जगह-जगह अपनी फिल्म के बारे में मीडिया से बात भी कर रहे हैं। 

हाल ही में आलिया ने इसी तरह के एक मीडिया इंटरेक्शन में फ्रीज करने वाले तापमान में शिफॉन साड़ी पहनकर अपने शूटिंग के अनुभव के बारे में बात की है। फिल्म के सॉन्ग तुम क्या मिले में आलिया ने बर्फ से ढके पहाड़ों और फ्रीज करने वाले मौसम में शिफॉन की साड़ियां पहनी हैं। इस बारे में बात करते हुए आलिया ने कहा, उस तरह के कंडीशन में मुझे शिफॉन साड़ी पहननी थी, लेकिन जो बात लोगों को पता नहीं है वो ये है कि टीम एक्टर्स का सेट पर बहुत ख्याल रखती है। आपको आसपास लगे हीटर, मेरे पहने हुए लेग वॉर्मर्स या कैसे रणवीर जो खुद जैकेट पहने हुए थे, मुझे बार-बार टेक्स के बीच में अपना जैकेट दे रहे थे, ये पता नहीं चलता है। लेकिन मैं अपनी भी थोड़ी तारीफ करूंगी, मैं इस मामले में किसी ट्रूपर (घुड़सवार सिपाही) की तरह हूं। मैं फ्लो के साथ चलती हू्ं और मेरा फोकस काम को खत्म करने पर होता है। शिफॉन साड़ी के ऊपर से पफर जैकेट पहनना पूरी खूबसूरती को ले जाता, इसलिए मैंने इसे बहुत खुशी से किया क्योंकि मैं अपने सपने को जी रही थी। 

साड़ी खरीदने का मूड है तो पहले रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के ट्रेलर में देख ले आलिया भट्ट की ये 7 साड़ियां

वैसे पहले करण जौहर ने आलिया से उन्हें ऐसे सर्द मौसम में शिफॉन साड़ी पहनवाने के लिए माफी भी मांगी थी। उन्होंने लिखा था, आलिया ने इस गाने की शूटिंग बेटी के जन्म के कुछ ही दिनों बाद किया था और मैं बहुत माफी चाहता हूं कि उसे इस गाने के लिए मैंने मनीष मल्होत्रा की शिफॉन साड़ियां में फ्रीज कर दिया था। RARKPK में आलिया भट्ट की साड़ी ही नहीं, ब्लाउज डिजाइन भी हैं मेजर फैशन इंस्पिरेशन

बता दें आलिया ने इस गाने की शूटिंग राहा के जन्म के सिर्फ चार महीने बाद ही की थी।

Read More From एंटरटेनमेंट