एंटरटेनमेंट

आलिया भट्ट का ये हम्बल जेस्चर लोगों का दिल जीत रहा है, देखें Video

Garima Anurag  |  Jul 14, 2023
Alia Bhatt

आलिया भट्ट ने साबित कर दिया कि उनके बॉलीवुड के टॉप एक्टर, सफल एक्टर जैसे टैग उन्हें एक अच्छा इंसान होने से नहीं रोक सकता है और इससे उनके अंदर के दयालु इंसान को कोई असर नहीं पड़ा है। हाल ही में एक्ट्रेस ने कुछ ऐसा किया जिससे हमारी ये बात प्रूव होती है।

आलिया हाल ही में अपनी मां सोनी राजदान और बहन शाहीन भट्ट के साथ कैजुअल आउटिंग के लिए निकली थी। मुंबई की बारिश के बीच तीनों ने मौसम का खूब लुत्फ हुआ और एक दूसरे के साथ खूब मस्ती की। उन्होंने ख़ुशी से पैपराजी के लिए पोज़ भी दिया और तस्वीरों में सभी खुश-खुश दिख रहे थे। हालांकि, जब वे घर जा रहे थे, हाईवे एक्ट्रेस को सड़क पर फंसा हुए खोया स्लीपर दिखा। बाहर निकलने के बजाय, आलिया ने पैपराजी से पूछा, “ये चप्पल किसका है?” पैप्स ने उसे बताया कि यह फोटो पत्रकारों में से एक का था। आलिया ने तुरंत इसे उठाया और उस व्यक्ति को सौंप दिया। आलिया का ये  क्लिप इंटरनेट पर वायरल हो रहा है और इसे देखने वाले लोग एक्ट्रेस के सादगी और दयालु स्वभाव से बहुत इम्प्रेस हो रहे हैं। कुछ लोगों ने तो ये भी बताया कि कैसे वह हमेशा इंडस्ट्री की सबसे जमीन से जुड़ी अभिनेत्री रही हैं।

आलिया का ये बिहेवियर सोशल मीडिया पर लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और उन्होंने एक्ट्रेस की इसके लिए तारीफ भी की है।

साभार-इंस्टाग्राम
साभार- इंस्टाग्राम

वैसे ये पहली बार नहीं है जब आलिया ने पैप्स के सामने अपना ह्यूमन साइड खुलकर दिखाया हो। कुछ महीने पहले, आलिया एक कार्यक्रम में शामिल हुई थीं, जहां एक पैपराज़ी अपनी मां को भी साथ लेकर आई थी। राज़ी एक्ट्रेस खुद से ही उनकी ओर बढ़ी और हाथ जोड़कर उनका अभिवादन किया। उन्होंने कहा, “बड़ा अच्छा लगा आपसे मिलके” फोटोग्राफर की ओर इशारा करते हुए उन्होंने मजाक में कहा, “आपका बेटा बहुत परेशान करता है मुझे। नहीं, बहुत अच्छा काम करता है!” उनके साथ तस्वीर खिंचवाने के बाद आलिया ने अपने बेटे से कहा, “आराम से ले कर जाओ”।

काम की बात करें तो आलिया की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जल्दी ही रिलीज होने वाली है। 

Read More From एंटरटेनमेंट