एंटरटेनमेंट

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की हो गई है शादी! खुद एक्ट्रेस ने किया इस बात का खुलासा

Archana Chaturvedi  |  Feb 12, 2022
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की हो गई है शादी! खुद एक्ट्रेस ने किया इस बात का खुलासा

बॉलीवुड का अमूमन हर कपल अब शादी के बंधन में बंध रहा है और इसी के साथ सभी को इंतजार है मोस्ट अवेटेड जोड़ी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) औऱ रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी का। बताया भी जा रहा है कि इस साल के अंत तक दोनों शादी के बंधन में बंध सकते हैं। लेकिन हाल में हमें पता चला है कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर पहले ही शादी कर चुके हैं। ऐसा हम नहीं कह रहे हैं बल्कि खुद आलिया ने इस राज का खुलासा किया है।

दरअसल, आलिया इन दिनों संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गंगूबाई काठियाड़ी’ में अपने अंदाज को लेकर चर्चा में हैं। इसी बीच उन्होंने अपनी शादी को लेकर भी मजेदार बात कही है।

हर तरफ से शादी की खबरें सुन-सुनकर आलिया परेशान हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शादी पर पूछे गये सवाल का जवाब देते हुए कहा, ”मैं अपने दिमाग में सालों पहले ही रणबीर से शादी कर चुकी हैं।”

यही नहीं आलिया ने इंटरव्यू में ये भी कहा कि उनकी शादी को लेकर जितनी अकटकले लगाई जा रही हैं, कि जब वह सच में शादी करेंगी तो लोग महज इसे अफवाह समझ कर खारिज कर देंगे और ये उनके लिए बड़ी बात होगी। साथ ही आलिया भट्ट ने अपनी शादी के अफवाह पर कहा, ”जो भी ये अफवाहें फैला रहा है, वह ठीक ‘भेड़िया आया, भेड़िया आया’ वाली कहानी की तरह हो गया है।”

वहीं इससे पहले साल 2020 में हुए एक इंटरव्यू के दौरान रणबीर कपूर ने कहा था कि आलिया और वो अभी तक शादी कर चुके होते अगर कोविड-19 महामारी नहीं आई होती। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के बीच का रिश्ता फैंस और बॉलीवुड फैंस के लिए एक जैसा विषय है। ये दोनों बॉलीवुड के एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखते हैं और अपने क्षेत्र में अपना नाम कमा चुके हैं। वो हमेशा एक-दूसरे को प्रोत्साहित कर रहे हैं। कहीं घूमने जाना हो या फैमिली गे टू गेदर हो, आलिया भट्ट कपूर परिवार के हर फंक्शन में शामिल होती हैं। 

वैसे अब फैंस भी आलिया-रणबीर की शादी देखने के लिए बेहद उत्सुक हैं और सच कहें तो हम से भी इंतजार नहीं हो रहा है दोनों को वेडिंग लुक में देखने का।

Read More From एंटरटेनमेंट