एंटरटेनमेंट

OMG 2 का Trailer हुआ रिलीज, जानिए आखिर किस वजह से फिल्म को मिला A सर्टिफिकेट

Archana Chaturvedi  |  Aug 3, 2023
OMG 2 Trailer

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ओह माय गॉड 2 फिल्म को लेकर हर कोई उत्सुक था। अब इस फिल्म का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को लेकर पिछले कई दिनों से लोगों में उत्सुकता थी। क्योंकि फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है, आख़िरकार ये ट्रेलर भी रिलीज़ हो गया है। फिल्म का टीजर जबसे रिलीज हुआ है तब से ये सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म की रिलीज को लेकर कई अटकले आ रही थीं लेकिन फिल्म को A सर्टिफिकेट मिल गया है और ये 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म में इसके कुछ बदलाव किए गये हैं, जिसकी वजह से फिल्म का ट्रेलर लेट रिलीज हुआ है। हालांकि ट्रेलर बेहद धमाकेदार है। फिल्म के इस ट्रेलर को देखने के बाद आपको कई बार ‘ओएमजी’ की याद आने वाली हैं।

OMG 2 के ट्रेलर में क्या है?

ओएमजी 2 के ट्रेलर में जो कहानी है वो एक आम आदमी कांति शरण मुदगल यानी पंकज त्रिपाठी की जिंदगी के इर्द गिर्द घूमती है। कांति भगवान शिव में पूरा विश्वास रखता है। उसके बेटे के साथ एक हादसा होता है जिसकी वजह से कांति देश की शिक्षा प्रणाली को कोर्ट तक लेकर जाता है। अपने बेटे के लिए कांति देश की शिक्षा प्रणाली से भिड़ जाता है। इस लड़ाई में अक्षय कुमार शिव दूत के रूप में उसका साथ देते हैं। हालांकि फिल्म को A सार्टिफिकेट मिलने से पहले अक्षय कुमार को भगवान शिव शंकर का अवतार दिखाया गया था, लेकिन फिल्म में सेक्स एजुकेशन और भगवान शिव दोनों को साथ में देखकर लोगों की भावनाएं आहत न हो इसीलिए अक्षय कुमार को शिव का दूत बनाकर दिखाया गया है।

देखिए OMG 2 Trailer

OMG 2 मूवी को मिला A (Adult) सर्टिफिकेट

दरअसल, ओएमजी 2 पिछले कुछ हफ्तों से सीबीएफसी (सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन) के साथ मुद्दों के कारण चर्चा में थी। आखिरकार अधिकारियों से चर्चा के बाद फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल गया है। अमित राय द्वारा निर्देशित, अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अभिनीत इस फिल्म को 2 घंटे और 36 मिनट के रनटाइम के साथ ‘ए – केवल वयस्क’ प्रमाणपत्र दिया गया है।

क्यों मिला OMG 2 को A सर्टिफिकेट?

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म को रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया गया थाय़ ये फैसला इसलिए लिया गया था ताकि जिस तरह से आदिपुरुष को लेकर आलोचना का सामना करना पड़ा था ठीक वैसा ही इस बार ना हो। दरअसल इस फिल्म का विषय सेक्स एजुकेशन है और इसमें अक्षय कुमार भगवान शिव बने नजर आते इससे लोगों को आपत्ति होती। इसलिए उन्हें अब फिल्म में शिव के दूत या शिवभक्त के रुप में दिखाया जाएगा।

फिल्म में नहीं काटा गया कोई सीन

पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा चल रही है कि सेंसरशिप के मुद्दे के कारण फिल्म में कई कट लगाए जाएंगे। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म में कोई कट नहीं किया जाएगा। ओएमजी 2 बिना किसी कट के पास हो गई है। फिल्म में कुछ दृश्य, संवाद और किरदार हैं, जिन्हें निर्माताओं ने सेंसर बोर्ड के सदस्यों से चर्चा के बाद बदल दिया है। बता दें,ओएमजी 2 फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है। इसमें अक्षय के साथ पंकज त्रिपाठी अहम किरदार निभाते नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का पहला पार्ट सुपरहिट हुआ था। पहले पार्ट में अक्षय भगवान कृष्ण के किरदार में नजर आए थे।

Read More From एंटरटेनमेंट