एंटरटेनमेंट

OMG 2 के लिए अक्षय कुमार ने नहीं ली कोई फीस, फिल्म को लेकर हुए ऐसे ही कई खुलासे

Archana Chaturvedi  |  Aug 21, 2023
OMG 2 के लिए अक्षय कुमार ने नहीं ली कोई फीस, फिल्म को लेकर हुए ऐसे ही कई खुलासे

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों फिल्म ‘OMG 2’ को लेकर चर्चा में हैं। एक तरफ जहां सनी देओल की ‘गदर 2’ और रजनीकांत की ‘जेलर’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं। वहीं फैंस के बीच अभी भी अक्षय कुमार की फिल्म ‘OMG 2’ का क्रेज बरकरार है। इस फिल्म को लेकर अफवाहों का बाजार इन दिनों काफी गर्म चल रहा है। अक्षय की फीस और फिल्म के बजट को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही है। लेकिन सच्चाई जो सामने आई है वो वाकई चौंका देने वाली है। 

दरअसल, ‘OMG 2’ को लेकर ऐसी खबरें फैल रही थी कि इस फिल्म के लिए अक्षय ने 50 करोड़ चार्ज किए थे। वहीं फिल्म का कुल बजट 150 करोड़ रुपए बताया जा रहा था। लेकिन अब ऐसी अटकलों पर फुलस्टॉप लग गया है। क्योंकि खुद इंटरव्यू में इस फिल्म के बजट पर प्रोड्यूसर अजीत अंधारे ने मीडिया इंटरव्यू में ‘OMG 2’ को लेकर कई खुलासे किये हैं। 

फिल्म के लिए अक्षय ने किया खुद को समर्पित

फिल्म ‘ओएमजी 2’ के निर्माता अजीत अंधारे ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि अक्षय कुमार ने फिल्म ‘OMG 2’ के लिए फीस में एक भी रुपया नहीं लिया है। उन्होंने कहा – ”ओएमजी 2 के बजट की रिपोर्ट्स बहुत ही बढ़ा-चढ़ाकर दिखाई जा रही है। लेकिन, ऐसा नहीं है। इस फिल्म के लिए तो अक्षय कुमार ने एक रुपया भी फीस चार्ज नहीं की है। उल्टा उन्होंने पूरी फिल्म के दौरान फाइनेंशियल और क्रिएटिव रिस्क्स दोनों में हमारे साथ चले। हमारा साथ काफी लंबा रहा है। OMG, स्पेशल 26 और टॉयलेट: एक प्रेम कथा जैसी फिल्मों में हम पहले ही साथ काम कर चुके हैं। हम एक अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते है। मैं ऐसी स्क्रिप्ट लेने में पूरी तरह से उनके साथ रहा हूं जो अपरंपरागत हैं, लेकिन कुछ बड़े और सार्थक मैसेज देती हैं। उनके बिना ये रिस्क ले पाना बेहद कठिन था। उन्होंने क्रिएटिव और फाइनेंशियल दोनों मामलों में फिल्म को खुद को समर्पित कर दिया था।”

फिल्म तो हिट है नहीं हुआ है कोई नुकसान

फिल्म को वर्ड ऑफ माउथ का फायदा मिल रहा है। फिल्म में सेक्स एजुकेशन जैसे सेंसेटिव मुद्दों को टच किया गया, इसीलिए ए सर्टिफिकेट होने के बाद भी लोग इसे देखने जा रहे हैं। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म 10वें दिन 13 करोड़ की कमाई कर सकती है. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 114.61 करोड़ हो जाएगा. दसवें दिन रविवार का है और छुट्टी के दिन का फायदा फिल्म को हो सकती है. फिल्म ने पहले ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक OMG-2 की मेकिंग में 50 से 60 करोड़ रुपए तक का खर्चा आया है। फिल्म ने अभी तक 85 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। इस हिसाब से फिल्म को हिट माना जा सकता है।

ऐसे मिला पंकज त्रिपाठी को फिल्म में ये रोल

फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ पंकज त्रिपाठी की एक्टिंग को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। हाल में फिल्म प्रमोशन के दौरान एक मीडिया इंटरव्यू में पंकज त्रिपाठी ने कहा था कि इस फिल्म में उन्हें रोल अक्षय के कहने पर मिला था। उन्होंने कहा कि वो अक्षय कुमार की बहुत इज्जत करते हैं।

Read More From एंटरटेनमेंट