Wedding Accessories

शादी के बाद कुछ ऐसे दिलकश अंदाज़ में नज़र आए आकाश अंबानी और श्लोका मेहता

Deepali PorwalDeepali Porwal  |  Mar 10, 2019
शादी के बाद कुछ ऐसे दिलकश अंदाज़ में नज़र आए आकाश अंबानी और श्लोका मेहता

बिज़नेस टाइकून मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Neeta Ambani) के बड़े बेटे आकाश अंबानी (Akash Ambani) का विवाह डायमंड व्यापारी रसेल मेहता की सबसे छोटी बेटी श्लोका मेहता (Shloka Mehta) के साथ 9 मार्च को मुंबई में संपन्न हो चुका है। इन दोनों की शादी में बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ समेत देश- विदेश के कई जाने- माने राजनेता और व्यापारी भी पहुंचे थे। इन दोनों की शादी के बाद अंबानी परिवार में मंगल पर्व का आयोजन किया गया था।

इवेंट में छा गए आकाश और श्लोका

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की प्री इंगेजमेंट पार्टी से ही दोनों की लव स्टोरी चर्चा में है। अंबानी परिवार के हर फंक्शन में इन दोनों के लुक्स और केमिस्ट्री की काफी तारीफ की गई थी। शादी के बाद नई बहू के स्वागत के लिए अंबानी हाउस में मंगल पर्व का आयोजन किया गया था, जिसके बाद एक ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी (reception party) भी आयोजित की गई। इस खास मौके पर आकाश अंबानी ब्लू कुर्ते और व्हाइट पायजामे में नज़र आए। इसके साथ ही उन्होंने एम्ब्रॉयडरी वर्क वाली ब्लू जैकेट भी कैरी की थी। वहीं, उनकी पत्नी श्लोका मेहता सिल्वर एंड गोल्डन लहंगे में नज़र आईं।

akash-ambani-shloka-mehta-first-reception

नई बहू का गजब अंदाज़

श्लोका मेहता अपनी शादी के हर फंक्शन में बहुत तड़क- भड़क लुक न अपनाकर शालीन अंदाज़ में ही नज़र आईं। जहां अपनी शादी के मौके पर उन्होंने रेड और गोल्डन जोड़ा पहना था, वहीं पोस्ट वेडिंग पार्टी में भी वे सिंपल और एलीगेंट लुक में ही नज़र आईं। उन्होंने गोल्डन एंड सिल्वर लहंगे के साथ गले में मंगलसूत्र, हीरे का हार, झुमके और कड़े पहने हुए थे। हेयरस्टाइल के नाम पर भी उन्होंने बालों के साथ कोई एक्सपेरिमेंट करने के बजाय उन्हें खुला ही छोड़ दिया। अपने इस लुक में वे काफी सिंपल और सोबर लग रही थीं।

कैमरा के लिए पोज़ देते नज़र आए नवविवाहिता श्लोका और आकाश अंबानी

ये भी पढ़ें :

आकाश अंबानी की शादी में पहुंचे बॉलीवुड और क्रिकेट जगत के नामी- गिरामी लोग

आकाश अंबानी की शादी में बाराती बनकर मस्त हो खूब नाचे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़

श्लोका मेहता बनीं अंबानी परिवार की बड़ी बहू, लाल जोड़े में खूब भाया उनका अंदाज़

आकाश अंबानी की सगाई के लिए ज़मीं पर उतरे बॉलीवुड के ये सितारे

जब अंबानी फैमिली के फंक्शन में बियॉन्से के संगीत से मचा था धमाल

Read More From Wedding Accessories