तुनिषा शर्मा के अचानक दुनिया छोड़ के जाने से बहुत सी चीजें उलट पुलट हुई हैं। उनसे जुड़े लोगों के पर्सनल लाइफ में तो अंधेरा छाया ही है, उनके शो अली बाबा दास्तान ए काबुल के भविष्य पर भी काले बादल मंडराने लगे थे। एक्ट्रेस की सुसाइड और शीजान के कोर्ट के चक्कर की वजह से शो की शूटिंग को ठप थी। हालांकि अब चर्चाएं हो रही हैं कि शो के निर्माताओं ने शो के दोनों लीड को बदलने का मन बना लिया है और दो नए एक्टर्स के साथ शो की शूटिंग नए स्टूडियो में शुरू कर सकते हैं।
टेली चक्कर के रिपोर्ट के अनुसार तुनिषा की जगह शो में राजकुमारी मरियम के किरदार के लिए एक्ट्रेस की दोस्त और मशहूर एक्ट्रेस और इंफ्लुएंसर अवनीत कौर को लिया गया है। साथ ही ये चर्चाएं भी हैं कि शो के लीड एक्टर शीजान खान की जगह लेने के लिए एक्टर अभिषेक निगम को अप्रोच किया गया है।
काम की बात करें तो अभिषेक को लोग टीवी शो ‘अकबर- रक्त से तख्त का सफर’ और ‘हीरो गयाब मोड ऑन’ में लीड एक्टर के तौर पर देख चुके हैं। एक्टर को लोगों ने पानीपत के तीसरे युद्ध पर आधारित आशुतोष गोवारिकर निर्देशित फिल्म ‘पानीपत’ में ‘विशवास राव’ की भूमिका में भी देखा है। दूसरी तरफ अवनीत कौर बचपन से ही टीवी से जुड़ी हैं और कई टीवी शो और विज्ञापन का हिस्सा रह चुकी हैं। मिलिए टीवी की फेमस चाइल्ड एक्ट्रेसेज़ से जो अब हो चुकी हैं बेहद हॉट एंड ग्लैमरस
Read More From एंटरटेनमेंट
कैटरीना के लिए विक्की कौशल ने चेंज किया था ये Red Flag बिहेवियर, गर्ल्स नोट करें ये 2 बातें
Garima Anurag
ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार हर रोज साथ में करते हैं ये काम, एक्ट्रेस ने कहा इसे फैमिली ट्रेडिशन
Garima Anurag
Bigg Boss से तंग आकर बाबू भैया ने लिया शो से वॉलेंट्री एग्जिट का फैसला ! 2 करोड़ रुपये देंगे जुर्माना
Archana Chaturvedi
आलिया भट्ट से मलाइका अरोड़ा तक, इन सेलेब्स के बेड सीक्रेट्स जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
Megha Sharma